Doctor Verified

किडनी कैंसर का इलाज कैसे किया जाता है? डॉक्टर से जानें

किडनी कैंसर का इलाज कई तरह से किया जा सकता है। आगे डॉक्टर से जानते हैं इस बारे में विस्तार से  
  • SHARE
  • FOLLOW
किडनी कैंसर का इलाज कैसे किया जाता है? डॉक्टर से जानें


Treatment Of Kidney Cancer: शरीर के अन्य अंगों की तरह ही किडनी भी शरीर के लिए आवश्यक होती है। यह शरीर के अपशिष्ट पदार्थ को बाहर करने के साथ ही, खून को फिल्टर करने का कार्य करती है। कोशिकाओं में हुए बदलाव के कारण कई बार किडनी में समस्याएं उत्पन्न हो सकती है। अगर, किडनी के बदलावों को अनदेखा किया गया तो आगे चलकर यह गंभीर रोग का रूप ले सकते हैं। इसमें किडनी के कैंसर को भी शामिल किया जा सकता है। कैंसर एक खतरनाक स्थिति है, इसका समय पर इलाज करना बेहद आवश्यक होता है। किडनी के कैंसर से पहले शरीर में कई तरह के लक्षण दिखाई देते हैं, जैसे पेशाब में खून आना, पेशाब करते  समय दर्द होना, किडनी की जगह पर हल्का दर्द बने रहना व खाना खाने का मन न करना आदि। मोटापा, सिगरेट व अन्य कारणों के चलते किडनी से जुड़ी समस्याएं हो सकती हैं। आगे एडल्ट किडनी ट्रांसप्लांट, नेफ्रोलॉजिस्ट व सीनियर कंसलटेंट डॉक्टर पार्थ कर्मकार से जानते हैं कि किडनी कैंसर का इलाज कैसे किया जा सकता है। 

किडनी कैंसर का इलाज कैसे किया जाता है - Treatment Of Kidney Cancer in Hindi 

किडनी कैंसर का इलाज आमतौर पर सर्जरी से किया जाता है। अगर, कैंसर कोशिकाएं केवल किडनी तक ही सीमित हैं तो सर्जरी की जा सकती है। लेकिन, यदि कैंसर की कोशिकाएं किडनी से बाहर फैल चुकी हैं तो अन्य तरीके से इलाज किया जाता है। किडनी कैंसर के इलाज से पहले डॉक्टरों की टीम मरीज की स्वास्थ्य स्थिति, किडनी कैंसर के प्रकार व उसके फैलने की गति के आधार पर इलाज चुनती है। 

किडनी कैंसर की सर्जरी 

प्रभावित किडनी को निकालना (नेफरेक्टोमी) -  एक पूर्ण (रेडिकल) नेफरेक्टोमी में पूरी किडनी, उसके आसपास के स्वस्थ टिश्यू और कभी-कभी अतिरिक्त टिश्यू जैसे लिम्फ नोड्स, एड्रिनल ग्लैंड को बाहर निकाला जा सकता है। इस सर्जरी में पेट के निचले हिस्से में एक बड़ा कट लगाया जाता है। यह लैप्रोस्कोपिक में छोटे-छोटे चीरे लगाए जा सकता हैं।

गुर्दे से ट्यूमर को हटाना (आंशिक नेफरेक्टोमी) - इसे किडनी-स्पेयरिंग या नेफ्रॉन-स्पेयरिंग सर्जरी भी कहा जाता है, सर्जन पूरी किडनी के बजाय कैंसर और उसके आसपास मौजूद स्वस्थ टिश्यू के एक छोटे हिस्से को हटा देते हैं। इसे एक खुली प्रक्रिया के रूप में, या लेप्रोस्कोपिक रूप से या रोबोटिक सहायता से किया जाता है।

किडनी-स्पेयरिंग सर्जरी - किडनी कैंसर के लिए एक सामान्य उपचार है। जिन व्यक्तियों के पास केवल एक किडनी होती है, उनके लिए डॉक्टर यह विकल्प चुन सकते हैं। किडनी की कार्यक्षमता को बनाए रखने और अन्य जोखिम को कम करने के लिए इस तरीके को चुना जा सकता है। 

कैंसर का अन्य इलाज - Treatments for advanced and recurrent kidney cancer In Hindi 

कैंसर के कम गंभीर मामलों का इलाज थेरेपी के द्वारा किया जा सकता है। इसमें निम्न को शामिल किया जा सकता है। 

  • टारगेट थेरेपी - इस इलाज में डॉक्टर किडनी के कैंसर को कोशिकाओं को दवाओं के द्वारा कम करने का प्रयास करते हैं। 
  • इम्यूनोथेरेपी - इम्यूनोथेरेपी में व्यक्ति की प्रतिरक्षा प्रणाली को कैंसर की कोशिकाओं से लड़ने के लिए मजबूत बनाया जाता है। 
  • रेडिएशन थेरेपी - रेडिएशन थेरेपी में कैंसर कोशिकाओं को मारने के लिए एक्स-रे और प्रोटॉन जैसे स्रोतों से उच्च शक्ति वाली हाई एनर्जी बीम का उपयोग करते हैं। 

इसे भी पढ़ें : शरीर में किस तरह से होती है किडनी कैंसर की शुरुआत, डॉक्टर से जानें

किडनी कैंसर की पहचान सही समय पर करके आप कैंसर का इलाज करा सकते हैं। इससे कैंसर की कोशिकाओं को मारने में मदद मिलती है। साथ ही, डॉक्टर इलाज के आसान तरीकों से इलाज को कर पाते हैं। लेकिन, इसके लिए बेहद जरूरी है कि किडनी में होने वाली समस्याओं को नजरअंदाज न करें। 

 

Read Next

शरीर में ब्लैडर कैंसर की शुरुआत कैसे होती है? डॉक्टर से जानें इसके कारण और इलाज

Disclaimer