Doctor Verified

क्या किडनी की पथरी की वजह से कैंसर हो सकता है? जानें डॉक्टर से

Can Kidney Stone Cause Cancer : क्या किडनी की पथरी कैंसर का कारण बन सकती है? आइए इस बारे में डॉक्टर से विस्तार से जानते हैं।  
  • SHARE
  • FOLLOW
क्या किडनी की पथरी की वजह से कैंसर हो सकता है? जानें डॉक्टर से


Can Kidney Stone Cause Cancer : आजकल किडनी में पथरी की समस्या बहुत आम हो गई है। किडनी में पथरी जमने की स्थिति मुख्य रूप से पानी की कमी के कारण होती है। अगर आप पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं पीते हैं, तो किडनी में पथरी की समस्या हो सकती है। इसके अलावा, खानपान की गलत आदतें, मोटापा, चिंता, तनाव और फिजिकल एक्टिविटी की कमी के कारण भी किडनी में पथरी की समस्या हो सकती है। किडनी की समस्या बहुत आम होती है। यही वजह है कि कई लोगों के मन में यह सवाल उठता है कि किडनी की पथरी के कारण शरीर को किसी अन्य समस्या का सामना, तो नहीं करना पड़ता है। इन्हीं में से एक सवाल यह है कि क्या किडनी की पथरी कैंसर का कारण बन सकती हैं? इस सवाल का जवाब डॉ. अभिषेक शिरकंडे, सलाहकार नेफ्रोलॉजिस्ट और किडनी ट्रांसप्लांट फिजिशियन, एस. एल. रहेजा अस्पताल, माहिम - एक फोर्टिस एसोसिएट (Dr Abhishek Shirkande, Consultant Nephrologist & Kidney Transplant Physician, S. L. Raheja Hospital, Mahim - A Fortis Associate) ने दिया है। आइए इस बारे में विस्तार से जानते हैं।  

किडनी स्टोन के कारण हो सकता है कैंसर?- Can Kidney Stones Cause Cancer

kidney stones

डॉ. अभिषेक शिरकंडे ने 2018 के हुए एक अध्ययन के माध्यम से बताया कि 120,000 से अधिक लोगों के डेटा को इस्तेमाल करने के बाद यह निष्कर्ष निकला था कि किडनी स्टोन की वजह से दो अलग-अलग किडनी कैंसर हो सकते हैं। कैंसर के इन दो प्रकारों में पहला रीनल सेल कार्सिनोमा (RCC) और दूसरा अपर ट्रैक्ट यूरोथेलियल कार्सिनोमा (UTUC) है।
वहीं, 2015 के एक पुराने अध्ययन में किडनी की पथरी और आरसीसी जोखिम के बीच संबंध पाया गया था। इस स्टडी में सामने आया था कि स्वस्थ लोगों के मुकाबले आरसीसी कैंसर विकसित होने का खतरा उन लोगों में ज्यादा होता है, जो किडनी की पथरी का सामना कर रहे होते हैं।

किडनी का कैंसर होने पर दिखते हैं ये लक्षण- Symptoms of Kidney Cancer

किडनी का कैंसर होने पर शरीर में कई लक्षण नजर आ सकते हैं। ऐसे में पीठ के निचले हिस्से या बगल में दर्द, टॉयलेट में खून आना, थकान, तेजी से वजन कम होना, भूख न लगना, पैरों और टखनों में सूजन, बुखार, चक्कर आना, सिरदर्द और पेट से जुड़ी समस्याएं हो सकती हैं। यह लक्षण बहुत आम लग सकते हैं, लेकिन लंबे समय से चली आ रही इन समस्याओं को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए।

इसे भी पढ़ें- क्या किडनी की पथरी होने पर रागी खा सकते हैं? एक्सपर्ट से जानें

किडनी स्टोन को कैंसर बनने से कैसे रोकें?- How to Prevent Kidney Stones from becoming Cancer

अगर आप किडनी स्टोन को किडनी का कैंसर नहीं बनने देना चाहते हैं, तो किडनी स्टोन से बचाव करना जरूरी हो जाता है। ऐसे में आप कुछ असरदार टिप्स को फॉलो कर सकते हैं।  

  • किडनी स्टोन से बचाव के लिए आप डाइट में ज्यादा मात्रा में फल और सब्जियों को शामिल कर सकते हैं।  आपको अपने खाने में प्रोसेस्ड फूड और मीट की मात्रा को कम करना चाहिए।  
  • इसके अलावा, आप डाइट में ऑक्सलेट युक्त खाद्य पदार्थों का सेवन सीमित कर सकते हैं। अगर आप कैल्शियम सप्लीमेंट लेते हैं, तो इन्हें खाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें।  
  • आप पथरी से बचाव के लिए आयुर्वेदिक दवाइयों का भी सेवन कर सकते हैं। इस तरह आप किडनी स्टोन से अपना पीछा छुड़वा सकते हैं।  

इसे भी पढ़ें- क्या किडनी स्टोन की वजह से कमर दर्द की समस्या हो सकती है? डॉक्टर से जानें

बता दें कि पथरी की समस्या एक या दोनों किडनी में हो सकती है। 80% किडनी स्टोन के मामले कैल्शियम के कारण होते है। किडनी की पथरी कैल्शियम ऑक्सालेट या कैल्शियम फॉस्फेट से बनती है। कुल मिलाकर, किडनी के पथरी के कारण व्यक्ति को कैंसर हो सकता है। किडनी स्टोन्स कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी के जोखिम को बढ़ा सकते हैं। ऐसे में आपको किडनी की पथरी से बचाव करना चाहिए।

Read Next

खांसी के साथ खून आने (Hemoptysis) के क्या कारण हो सकते हैं? डॉक्टर से जानें

Disclaimer

How we keep this article up to date:

We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.

  • Current Version