Things To Keep in Mind While Applying Artificial Nails in Hindi: अपने बाल और स्किन को ज्यादा खूबसूरत बनाने के लिए लोग तरह-तरह के स्किन औऱ हेयर केयर टिप्स अपनाते हैं। इतना ही नहीं पार्लर में जाकर भी कई तरह के ट्रीटमेंट्स लेते हैं। इसी तरह अपने नाखूनों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए भी कई महिलाएं नेल एक्सटेंशन कराती हैं। कुछ महिलाएं तो कभी-कभी खास मौंको पर ही आर्टिफिशियल नेल्स लगवाती हैं, लेकिन कई ऐसी महिलाएं भी हैं, जो रेगुलर आर्टिफिशियल नेल्स का उपयोग करती हैं। लेकिन, ये आर्टिफिशियल नेल्स के कारण आपके नेचुरल नाखून डैमेज हो सकते हैं, और इनमें इंफेक्शन का जोखिम भी बढ़ सकता है। ऐसे में आइए खूबसूरत मेकओवर की ब्यूटी एक्सपर्ट, पूजा गोयल से जानते हैं कि आर्टिफिशियल नेल्स से नाखूनों को डैमेज होने से कैसे बचाएं? (How to wear fake nails without damaging your nails)
आर्टिफिशियल नाखून से होने वाले नुकसान से बचने के लिए क्या करें? - Artificial Nails Tips For Reducing Nail Damage in Hindi
अमेरिकन एकेडमी ऑफ डर्मेटोलॉजी एसोसिएशन की एक रिपोर्ट के अनुसार, आर्टिफिशियल नेल्स आपके नाखूनों को पतला, भंगूर और ड्राई बना सकते हैं। फिर भी कुछ लोग आर्टिफिशियल नेल्स को पंसद करते हैं। ऐसे में आपको कुछ बातों का खास ध्यान रखने की जरूरत है।
1. ऐक्रेलिक नेल्स से बचें
जब आर्टिफिशियल नाखूनों की बात आती है, तो हम में से कई लोग कुछ तरह के जोखिमों से अनजान होते हैं। ऐक्रेलिक नाखून हमारे नेचुरल नाखूनों को नुकसान पहुंचा सकते हैं, जिससे भंगुर नाखून, और नाखून के डैमेज होने की समस्या बढ़ सकती है, जिससे इंफेक्शन का जोखिम बढ़ जाता है। इसलिए आप ऐक्रेलिक नाखूनों के स्थान पर आप सोक-ऑफ जेल नेल्स का उपयोग कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: शरीर में विटामिन्स की कमी होने पर नाखूनों में साफ दिखते हैं ये 5 संकेत, डॉक्टर से जानें कैसे पहचानें
2. सोक-ऑफ जेल नेल्स का करें उपयोग
जेल नेल्स भी आपके नाखूनों को नुकसान पहुंचा सकते हैं, लेकिन, ऐक्रेलिक नाखूनों की तुलना में ज्यादा बेहतर माने जाते हैं। सोक-ऑफ जेल नेल्स आपके नाखूनों के टूटने की संभावना को कम करता है। इसलिए, जेल नेल्स उन लोगों के लिए बेहतर विकल्प हैं, जो अपने नाखूनों को कम नुकसान पहुंचाना चाहते हैं।
3. एलईडी क्योरिंग लाइट्स का यूज
जेल नाखूनों को सख्त बनाने के लिए यूवी रोशनी की जरूरत होती है, लेकिन यूवी लाइट्स आपके नाखूनों को डैमेज कर सकते हैं या क्यूटिकल्स पर इंफेक्शन का कारण बनते हैं। इसलिए, आप यूवी लाइट्स के स्थान पर जेल नेल्स को सख्त करने के लिए सैलून में एलईडी क्योरिंग लाइट्स का उपयोग कर सकते हैं, क्योंकि ये आपके नेल्स को कम डैमेज करते हैं।
4. क्यूटिकल्स को ट्रीम करने से बचें
नाखूनों की देखभाल में क्यूटिकल्स को हेल्दी रखना जरूरी होता है। क्यूटिकल्स हमारे नाखूनों और आस-पास की स्किन को इंफेक्शन से बचाने में अहम भूमिका निभाते हैं। ऐसे में जब नेल्स एक्सटेंशन के लिए क्यूटिकल्स को ट्रिम किया जाता है या काटा जाता है तो बैक्टीरिया आपके क्यूटिकल्स में जाकर इंफेक्शन का कारण बन सकते हैं। इसलिए, नेल एक्सटेंशन कराते समय अपने क्यूटिकल्स को ट्रीम करने से बचें।
इसे भी पढ़ें: नाखूनों में फंगल इंफेक्शन होने पर कैसे करें इनकी देखभाल? जानें क्या करें और क्या नहीं
5. कभी-कभी कराएं नेल एक्सटेंशन कराएं
आर्टिफिशियल नेल्स आपके नाखूनों की प्राकृतिक सुंदरता को बढ़ाने में मदद करता है। लेकिन इसका उपयोग नियमित रूप से करने से बचें, क्योंकि ये आपके नाखूनों को डैमेज भी कर सकता है। इसलिए, अगर आपको नेल एक्सटेंशन कराना पसंद है तो आप कभी-कभी किसी खास मौके पर नेल एक्सटेंशन कराने का विकल्प चुन सकते हैं।
निष्कर्ष
आर्टिफिशियल नेल्स आपके नाखूनों को ज्यादा आकर्षक दिखाने में मदद कर सकते हैं, लेकिन इसके नियमित उपयोग से आपके नाखून डैमेज हो सकते हैं। लेकिन, अगर आप नेल एक्सटेंशन कराना चाहते हैं तो ऐक्रेलिक नेल्स के स्थान पर सोक-ऑफ जेव नेल्स का विकल्प चुन सकते हैं। साथ ही, हमेशा अपने नेल्स की स्थिति का ध्यान रखें और अच्छे सैलून से ही नेल एक्सटेंशन कराएं।
Image Credit: Freepik