
त्वचा की क्वालिटी के साथ-साथ उनकी समस्याएं भी भिन्न होती है। मौसम बदल रहा है, ऐसे में इसका प्रभाव सबसे ज्यादा त्वचा पर पड़ता है। अपने चेहरे की खूबसूरती बरकरार रखने के लिए फेशियल ट्रीटमेंट बहुत कारगर है। लेकिन कुछ महिलाएं इसे लेने से डरती भी है। उनका मानना है किसी भी तरह के ट्रीटमेंट से स्किन खराब हो सकती है। पर ऐसी धारणा गलत है। बता दें कि सौंदर्य की देखभाल के लिए कुछ ब्यूटी ट्रीटमेंट्स करवाना हर किसी के लिए बेहद जरूरी होते हैं। आइए जानते हैं कौन से है यह ट्रीटमेंट्स और ये किन तरीकों से किया जाता है? क्या तरीके हैं। पढ़ते हैं आगे...
एंटी एक्ने ट्रीटमेंट
अगर आपकी त्वचा ऑयली है तो यह ट्रीटमेंट आपके लिए ही है। बता दें कि इसमें जेल बेस्ट एलोवेरा का इस्तेमाल किया जाता है। एलोवेरा में पाए जाने वाले एंटीमाइक्रोबॉयल गुण बैक्टीरिया और ऐसे ही कई कीटाणु खत्म करने की शक्ति रखते हैं। इसके अलावा एलोवेरा स्किन के अंदर पहुंचकर चेहरे के मुहासे और उनसे होने वाले दागों को भी दूर करता है। यह ट्रीटमेंट एक विशेष मशीन के जरिए किया जाता है। इस मशीन के माध्यम से ओजोन गैस का प्रयोग किया जाता है। जिससे हमारी त्वचा सॉफ्ट हो जाती है।
हाइड्रेशन ट्रीटमेंट
यह ट्रीटमेंट ज्यादातर गर्मियों में कराया जाता है। गर्मियों में ज्यादा पसीना निकलने के कारण स्किन मॉइस्चर की कमी हो जाती है। ऐसे में त्वचा को नमीयुक्त रखने के लिए वाटरमेलन फेशियल बहुत कारगर होता है। इसे गैल्विक मशीन के जरिए त्वचा के भीतर वाटरमेलन जूस पेनिट्रेट किया जाता है। इस ट्रीटमेंट से न केवल हमारी त्वचा में पानी की कमी पूरी होती है बल्कि यह स्किन को हाइड्रेट करता है। साथ ही आपको इससे ताजगी का एहसास भी होगा।
इसे भी पढ़ें- हर स्किन प्राब्लम को दूर करने में मददगार है ग्रीन क्ले मास्क, जानें क्ले मास्क बनाने का तरीका और फायदे
चॉकलेट थेरेपी ट्रीटमेंट
चॉकलेट को सौंदर्य प्रसाधन के तौर पर भी इस्तेमाल किया जाता है। यह त्वचा की कई समस्याओं को दूर करने के लिए मददगार साबित होता है। चॉकलेट में मौजूद कैफीन स्किन को रिलैक्स करने के साथ-साथ इसको चमकदार बनाए रखने के लिए भी बेहद उपयोगी हैं। इसके एंटीऑक्सीडेंट तत्व त्वचा की सेल्स को कोलेजन बनाने में विशेष भूमिका अदा करते हैं, जिससे स्किन डैमेज होने से बचती है। रूखी त्वचा मपर चॉकलेट मसाज करने से त्वचा मुलायम बनती है।
इसे भी पढ़ें- ढीली स्किन को टाइट बनाने के लिए इस्तेमाल करें घर पर बनी ये एंटी-रिंकल मास्क दिखेंगे अपनी उम्र से ज्यादा जवान
अरोमा ऑयल ट्रीटमेंट
त्वचा की कई समस्याओं के समाधान के लिए अपने शरीर को तेल का पोषण देना बहुत जरूरी होता है। अरोमा ऑयल में विटामिंस, मिनरल्स और नेशनल फैटी एसिड्स भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं जो एजिंग की समस्या को दूर करने में भी काफी मददगार हैं। बता दें कि अरोमा ऑयल में विटामिंस ए और ई मौजूद होते हैं, जिससे त्वचा को मुलायम बनाया जा सकता है।
Read More Articles On Healthy Skin in Hindi