ये बात तो सभी जानते है कि मां-बाप के लक्षण बच्चों में भी आ जाते है। ठीक इसी तरह मां-बाप से बच्चों को कुछ बीमारियां भी मिलने का खतरा रहता है। एक शोध के अनुसार पिता का तनाव होने वाले बच्चे को मधुमेह का रोग दे सकता है। तनाव हार्मोन शुक्राणुओं में ऐसा परिवर्तन करते हैं, जिससे संतान में उच्च रक्त शर्करा की वृद्धि होती है।
चीन की शंघाई जियो टांग युनिवर्सिटी के सियाओयिंग ली ने कहा कि हम यह जानने में काफी दिलचस्पी रखते हैं कि व्यवहारात्मक बदलाव कैसे ग्लूकोस होमियोस्टेटिस को प्रभावित करते हैं। ली के अनुसार इस शोध में उन्होनें देखा कि पैतृक मनोवैज्ञानिक तनाव से चूहों की संतानों में हाइपरग्लाइसेमिया (उच्च रक्त शर्करा) पाया गया।
वैज्ञानिकों का कहना है कि पुरुष के अनुवांशिक कोड के अलावा भी कई कारक उसकी पीढ़ी में स्थानांतरण होते हैं। हालांकि पिता के तनाव हार्मोन को अवरुद्ध कर इन परिवर्तनों को रोका जा सकता है। इस अध्ययन में शोधार्थियों ने चूहों पर प्रयोग किया है, लेकिन यह निष्कर्ष मनुष्यों पर भी लागू हो सकते हैं।
Image Source-Getty
Read More Article on Health News in Hindi