बच्चों की इम्यूनिटी पावर कमजोर होती है। ऐसे में बच्चों को संक्रमण होने की संभावना अधिक होती है। टीबी एक बैक्टीरियल इंफेक्शन होता है। इसमें लंग्स प्रभावित होते हैं। इसके अलावा लिम्फ नोड्स, बोन, स्किन, किडनी, ब्रेन और स्पाइन में भी समस्या हो सकती है। डब्लूएचओ के मुताबिक दुनियाभर के 15 साल से अधिक आयु के करीब 1.2 मिलियन बच्चे हर साल टीबी से ग्रसित होते हैं। यदि, घर में किसी को टीबी की समस्या है, तो ऐसे में अन्य लोगों को भी टीबी होने की समस्या हो सकती है। इस लेख में मेडिकेयर हॉस्पिटल, नवी मुंबाई के बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. नरजोहन मेश्राम ने बताया कि बच्चों में टीबी के लक्षण, कारण और इलाज कैसे किया जाता है।
बच्चों में टीबी के क्या कारण होता है? What Causes Of TB In Children In Hindi
डॉक्टर के अनुसार मायोबैक्टीरियल ट्यूबरोक्लोसिस बैक्टीरिया की वजह से बच्चों को टीबी की समस्या होती है। इस बैक्टीरिया की वजह से बच्चों को तुरंत लक्षण दिखाई नहीं देते हैं। टीबी से संक्रमित व्यक्ति जब खांसता, छींकता या बोलता है, तो वह अपने आसपास के लोगों को भी संक्रमित कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें : बच्चों में लिवर इंफेक्शन होने पर दिखाई देते हैं ये 5 लक्षण, जानें कैसे किया जाता है इसका इलाज
बच्चों में टीबी के लक्षण क्या होते हैं? What Symptoms Of TB In Children In Hindi
बच्चों में टीबी के लक्षण अलग-अलग हो सकते हैं। टीबी बच्चे की आयु व संपूर्ण स्वास्थ्य के आधार पर अलग-अलग हो सकते हैं। इस दौरान बच्चे को जो लक्षण महसूस होते हैं, उन्हें आगे बताया गया है।
- बच्चों को तेज बुखार आना,
- बच्चे का वजन तेजी से कम होना,
- बच्चे का वजन न बढ़ना,
- गले में दर्द और सूजन,
- कफ की समस्या होना,
- खांसी व कप तीन सप्ताह से अधिक होना,
- थकान व कमजोरी महसूस होना,
- बच्चे को भूख न लगाना, आदि।
बच्चों में टीबी का इलाज कैसे किया जाता है? Treatment For TB In Children in Hindi
- टीबी का इलाज संक्रमण के लक्षणों और गंभीरता के आधार पर किया जा सकता है। इसमें डॉक्टर कुछ दवाओं से करते हैं।
- टीबी के इलाज के लिए बच्चे को कुछ समय के लिए अस्पताल में भर्ती किया जा सकता है।
- बच्चो को एंटी टीबी दवाएं दी जाती हैं,
- कुछ बच्चों का इलाज 3 से 6 महीने तक चलता है, आदि।
इसे भी पढ़ें : बच्चों को पीला पेशाब क्यों आता है? जानें इसके लक्षण, कारण और इलाज
बच्चों में टीबी होने की संभावनाओं को कैसे कम किया जा सकता हूं? How To Prevent TB In Children In Hindi
- बच्चे को टीबी से बचाने के लिए उसे जन्म के बाद उसे टीके अवश्य लगाएं।
- जन्म के बाद बच्चे को कम से कम 6 माह तक ब्रेस्टफिडिंग अवश्य कराएं। इससे बच्चे की इम्यूनिटी मजबूत होती है।
- अगर, घर के किसी सदस्य में टीबी के लक्षण दिखाई दें, तो बच्चे को उससे दूर रखें।
- घर को साफ-सुथरा रखें। जिस कमरे में बच्चा रहता हो, उसकी नियमित सफाई करें।
बाहर से बच्चा खेलकर आए तो उसे हाथ-पैर अवश्य धोने के लिए कहें। इसके अलावा बच्चे को खाना खाने से पहले हाथ धोने की आदत डालें। यदि, बच्चे को टीबी के लक्षण दिखाई दें, तो उसे तुरंत डॉक्टर के पास ले जाएं।