अगर आपका बच्चा लगातार पेट में दर्द की शिकायत कर रहा हो, तो इसे नजरअंदाज न करें। यह एब्डॉमिनल माइग्रेन की समस्या हो सकती है। माइग्रेन को अक्सर लोग सिरदर्द से जोड़कर देखते हैं। लेकिन, बच्चों के पेट में होने वाली ऐंठन और दर्द को भी माइग्रेन कहा जाता है। इस समस्या में बच्चों को कुछ दिनों के लिए पेट दर्द या मतली रह सकती है। पेट का माइग्रेन 2 से 5 फीसदी बच्चों को ही प्रभावित करती है। एब्डॉमिनल माइग्रेन की समस्या 2 से 10 साल तक के बच्चों में देखने को मिलती है। यह समस्या स्ट्रेस और तनाव से जुड़ी हो सकती है। आगे जानते हैे कि बच्चों को एब्डॉमिनल माइग्रेन की समस्या क्यों होती है। साथ ही, उनको इस समस्या में क्या लक्षण महसूस होते हैं।
बच्चों में एब्डॉमिनल माइग्रेन में महसूस होने वाले लक्षण - Symptoms Of Abdominal Migraine in Children in Hindi
पेट में माइग्रेन बच्चों को कुछ सप्ताह या महीने तक रह सकती हैं। मैट्रो अस्पताल की पीडियाट्रिशियन सीनियर कंसल्टेंट डॉ. आरती गुप्ता के अनुसार कुछ बच्चों को एब्डॉमिनल माइग्रेन में किसी तरह के लक्षण महसूस नहीं होते हैं। जबकि, कुछ को इसके लक्षण दो से तीन दिनों तक महसूस हो सकते हैं। एब्डॉमिनल माइग्रेन में बच्चों को जी मिचलाना व उल्टी हो सकती है। इसके अलावा, कुछ बच्चों कि स्किन का रंग पीला हो जाता है। इसके साथ ही, कुछ बच्चों को भूख में कमी, तेज रोशनी में चिड़चिड़ापन और सिरदर्द हो सकता है।
छोटे बच्चे कई बार अपनी परेशानियों को बता नहीं पाते हैं। ऐसे में माता-पिता या अभिभावकों को बच्चे के संकेतों से उसकी समस्या को समझना चाहिए। अगर, बच्चा बिना किसी कारण के लगातार रो रहा हो तो यह उसकी समस्या का संकेत हो सकता है।
बच्चों में एब्डॉमिनल माइग्रेन होने के कारण - Causes Of Abdominal Migraine in Children in Hindi
पेट का माइग्रेन के कारणों का पता नहीं लगाया जा गया है। फिलहाल, इस पर रिसर्च कार्य चल रहा है। लेकिन, विशेषज्ञ इसके पीछे कुछ कारकों को जिम्मेदार मानते हैं। जिन बच्चों के परिवार में किसी को माइग्रेन सिरदर्द होता है उन बच्चों को एब्डॉमिनल माइग्रेन होने का खतरा अधिक होता है। पाचन की धीमी गति को भी इसका एक कारण माना जा सकता है।
एब्डॉमिनल माइग्रेन के लिए जिम्मेदार कारक के बारे में आगे बताया गया है।
- बच्चे का तेज रोशनी में रहना,
- भूख लगना
- नींद की कमी
- मोशन सिकनेस
- खाने में रंग व स्वाद के लिए कैमिकल का उपयोग करना,
- प्रोसेस्ड फूड का सेवन
- सोडा
- चॉकलेट
- कैफीन
- पनीर
- खट्टे फल, आदि।
इसे भी पढ़ें: बच्चों को फूड पॉइजनिंग क्यों होती है? डॉक्टर से जानें इसके 5 कारण और बचाव के उपाय
अगर, आपके बच्चे को भी बार-बार पेट में दर्द की शिकायत हो रही हो, तो उसे तुरंत डॉक्टर के पास ले जाएं। पेट में दर्द एब्डॉमिनल माइग्रेन का संकेत हो सकता है। यदि, बच्चा बेहद छोटा है तो उसके संकेतों को समझने का प्रयास करें।