Doctor Verified

तेज सिरदर्द हो सकता है माइग्रेन का कारण, डॉक्टर से जानें इसके प्रकार

सिर के किसी खास हिस्से में बार-बार दर्द होना माइग्रेन का संकेत हो सकता है। इस लेख में आगे जानते हैं कि माइग्रेन का दर्द क्यों होता है और माइग्रेन के कितने प्रकार होते हैं?
  • SHARE
  • FOLLOW
तेज सिरदर्द हो सकता है माइग्रेन का कारण, डॉक्टर से जानें इसके प्रकार


Types Of Migraine: सिर में दर्द महसूस होना बेहद ही आम समस्या मानी जाती है। जब आप किसी चीज के बारे में बार-बार सोचते हैं तो ऐसे में आपको सिरदर्द की समस्या हो सकती है। लेकिन, यदि किसी व्यक्ति को सिर के किसी एक तरफ चुभन भरा दर्द होता है तो यह माइग्रेन की ओर संकेत करता है। माइग्रेन का दर्द (Migraine) अक्सर कुछ घंटों तक रहता है। जबकि, कुछ लोगों में यह तीन दिनों तक भी बना रह सकता है। एक्सपर्ट्स की मानें तो यह एक न्यूरोलॉजिकल स्थिति होती है। इसमें व्यक्ति को अन्य शारीरिक समस्याएं जैसे उल्टी, चक्कर आना, जी मिचलाना और गैस्टिक आदि समस्याओं का सामना भी करना पड़ सकता है। सामान्य रूप से इसमें व्यक्ति तो आधे सिर में दर्द महसूस होता है। इस लेख में आगे धर्मशिला अस्पताल के इंटरनल मेडिसिन सीनियर कंसल्टेंट डॉ. गौरव जैन से जानते हैं कि माइग्रेन के कितने प्रकार हो सकते हैं?

माइग्रेन के प्रकार - Migraine Ke Prakar In Hindi

माइग्रेन को इसके लक्षणों और अनुभव के आधार पर विभिन्न प्रकारों में बांटा गया है।

क्रॉनिक माइग्रेन (Chronic Migraine)

यदि किसी व्यक्ति का माइग्रेन महीने में 15 दिनों से अधिक समय तक हो और कम से कम आठ दिनों तक सिरदर्द की तरह लक्षण महसूस होते हैं, तो यह क्रॉनिक माइग्रेन का संकेत हो सकता है। इसमें व्यक्ति को रोजमर्रा के काम करने में परेशानी होती है।

types-of-migraine-in

हैमिप्लेजिक माइग्रेन (Hemiplegic Migraine)

हैमिप्लेजिक माइग्रेन में व्यक्ति को सिर में दर्द के साथ ही शरीर के किसी खास हिस्से या एक तरफ में लकवा या कमजोरी जैसे लक्षण महसूस होते हैं। इस तरह के लक्षण कुछ समय के लिए दिखाई देते हैं, लेकिन ऐसे में व्यक्ति को घबराहट महसूस हो सकती है।

रेटीना माइग्रेन (Retinal Migraine)

माइग्रेन के इस प्रकार में व्यक्ति की दिखाई देने में परेशानी होती है। यह एक गंभीर स्थिति हो सकती है और इसे तुरंत चिकित्सीय ध्यान की आवश्यकता होती है।

मेनस्ट्रुअल माइग्रेन (Menstrual Migraine)

हर महिला को 28 या अधिक दिनों की पीरियड साइकिल से गुजरना पड़ता है। यह एक स्वाभाविक क्रिया है। इसमें महिलाओं को हार्मोनल बदलावों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में कुछ महिलाओं को सिरदर्द महसूस होता है। इस सिरदर्द को ही मेंस्ट्रुअल माइग्रेन कहते हैं।

साइलेंट माइग्रेन (Silent Migraine)

माइग्रेन के इस प्रकार को "हैडलेस माइग्रेन" भी कहा जाता है। इसमें सिरदर्द के बिना माइग्रेन के अन्य लक्षण जैसे मतली, और थकान हो सकते हैं।

इसे भी पढ़ें : माइग्रेन की समस्या को बढ़ा सकते हैं ये 5 जोखिम कारक, जानें कैसे करें बचाव

Types Of Migraine: इसके अलावा, माइग्रेन के प्रकार में माइग्रेन विद ऑरा (Migraine with Aura) और माइग्रेन विदआउट ऑरा को भी शामिल किया जाता है। माइग्रेन विद ऑरा में व्यक्ति को आंखों के सामने चमकदार बिंदु या लकीरें दिखना, बोलने में परेशानी, सुन्नता और धुंधला दिखाई देना शामिल है। ऐसे ही माइग्रेन विदआउट ऑरा में सिरदर्द अचानक शुरू होता है। माइग्रेन या सिरदर्द को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। ऐसे में आप तुरंत किसी डॉक्टर से संपर्क करें।

Read Next

सर्दियों में हाई ब्लड प्रेशर को मैनेज करने के लिए रूटीन में शामिल करें ये 8 बदलाव, जानें डॉक्टर से

Disclaimer