Arrhythmias In Children: हार्ट हमारे शरीर के एक मुख्य अंग है। इसके बिना जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती हैं। यही वजह है कि लोग को हृदय को स्वस्थ रखने की सलाह दी जाती है। साथ ही, डाइट और लाइफस्टाइल में कई तरह सावधानी बरतने से हृदय से जुड़ी समस्याओं को आसानी से दूर किया जा सकता है। लेकिन, कुछ मामलों में लोगों को अनुवांशिक रूप से हृदय से जुड़ी समस्याएं हो सकती है। हृदय का तेजी से धड़कना या अनियमित रूप से धड़कने को एरद्मिया (Arrhythmia) के नाम से जाना जाता है। इस समस्या में हृदय का सामान्य पैर्टन में गड़बड़ी हो जाती है। जब हृदय की धड़कन बहुत तेज (Tachycardia), बहुत धीमी (Bradycardia), या अनियमित हो जाती है, तो इस स्थिति को ही एरिद्मिया बोला जाता है। आमतौर पर यह समस्या वयस्कों में देखी जाती है, लेकिन बच्चों में भी एरिद्मिया हो सकता है। बच्चों में एरिद्मिया कई बार सामान्य स्वास्थ्य समस्याओं का हिस्सा हो सकता है, लेकिन गंभीर मामलों में यह हृदय से संबंधित जटिलताओं का संकेत हो सकता है। इस लेख में यशोदा अस्पताल की पीडियेट्रिक सीनियर कंसल्टेंट डॉ दीपिका रुस्तगी से बच्चों में एरिद्मिया के कारण और लक्षण (Arrhythmias In Children Causes And Symptoms) के बारे में जानेगें।
बच्चों में एरिद्मिया क्यों होता है? - What is Arrythmias In Children In Hindi
एरिद्मिया तब होती है जब हृदय का विद्युत प्रणाली (Electrical system) सही ढंग से काम नहीं करती। सामान्य स्थिति में हृदय एक नियमित गति से धड़कता है, जिससे शरीर के विभिन्न अंगों में ब्लड सर्कुलेशन होता है। लेकिन एरिद्मिया के कारण, बच्चों के हृदय की धड़कन अनियमित हो सकती है। यह समस्या हृदय के प्रभावी ढंग से रक्त पंप करने की क्षमता को प्रभावित कर सकती है।
बच्चों के दिल की धड़कन अनियमित होने के कारण - Causes Of Arrhythmias In Children In Hindi
- जन्म से हृदय संबंधी समस्या (Congenital Heart Defects): कुछ बच्चों में जन्म के समय से ही हृदय की बनावट में गड़बड़ियां होती हैं, जो एरिद्मिया का कारण बन सकती हैं।
- हृदय की विद्युत प्रणाली की गड़बड़ी: हृदय की प्राकृतिक विद्युत प्रणाली में गड़बड़ी के कारण भी धड़कन अनियमित हो सकती है।
- अनुवांशिकता (Genetics): अगर परिवार में किसी को हृदय संबंधी समस्या है, तो बच्चों में भी यह समस्या उत्पन्न होने की संभावना हो सकती है।
- संक्रमण (Infections): कुछ वायरल संक्रमण बच्चों के हृदय पर असर डाल सकते हैं, जिससे एरिद्मिया हो सकता है। उदाहरण के लिए, म्योकार्डाइटिस (Myocarditis) हृदय की मांसपेशियों की सूजन, जो एरिद्मिया का कारण बन सकती है।
- मेडिसिन का प्रभाव: कुछ दवाइयों का असर हृदय की धड़कन पर हो सकता है, जिससे एरिद्मिया उत्पन्न हो सकता है।
- इलेक्ट्रोलाइट असंतुलन: शरीर में पोटैशियम, कैल्शियम, और सोडियम जैसे महत्वपूर्ण इलेक्ट्रोलाइट्स की कमी या असंतुलन भी एरिद्मिया का कारण बन सकता है।
बच्चों के दिल की धड़कन अनियमित होने के लक्षण - Symptoms Of Arrhythmias In Children In Hindi
- अगर बच्चे की धड़कन सामान्य से तेज (Tachycardia) या धीमी (Bradycardia) महसूस हो रही है, तो यह एरिद्मिया का संकेत हो सकता है।
- बच्चों में सांस लेने में परेशानी, खासकर व्यायाम के दौरान
- बच्चा अचानक चक्कर और बेहोशी महसूस करता है
- बच्चों में सीने में दर्द या असुविधा हृदय संबंधी समस्या का लक्षण हो सकता है।
- बिना किसी स्पष्ट कारण के अत्यधिक थकान या कमजोरी महसूस होना।
- शरीर में ऑक्सीजन की कमी के कारण होंठ या त्वचा का रंग नीला पड़ना, आदि।
इसे भी पढ़ें: बच्चों को भी हो सकती हैं हार्ट से जुड़ी कई प्रकार की समस्याएं, जानें इनके बारे में
Arrhythmias In Children In Hindi: बच्चों में एरिद्मिया का सही समय पर पहचान करने के बाद डॉक्टर दवाइयों, कैथेटर एब्लेशन, पेसमेकर और इम्प्लांटेबल कार्डियोवर्टर डिफिब्रेटर आदि इलाज का विकल्प चुन सकते हैं। ताकि बच्चे का हृदय स्वस्थ रहें और किसी गंभीर समस्या से बचा जा सके। अगर आपके बच्चे में हृदय से संबंधित कोई लक्षण दिखाई दें, तो डॉक्टर से तुरंत सलाह लें।