एक से दूसरे इंसान में आसानी से फैल सकता है टीबी, जानें क्या है इसके लक्षण और बचाव

दो हफ्ते से ज्यादा खांसी होना, तेज़ बुखार आना टीबी रोग के आम लक्षणों में से एक है, जानें इससे बचाव के क्या है कारण और किसे है ज्यादा खतरा।
  • SHARE
  • FOLLOW
एक से दूसरे इंसान में आसानी से फैल सकता है टीबी, जानें क्या है इसके लक्षण और बचाव


टीबी एक संक्रामक रोग है जो मुख्य रूप से फेफड़ों को प्रभावित करता है। ट्यूबरक्‍युलोसिस (Tuberculosis) बैक्टीरिया के कारण टीबी का रोग होता है, ये एक ऐसी संक्रमण रोग है जो एक इंसान से दूसरे इंसान को रोगी बना सकता है। टीबी के मरीज के खांसने और छींकने के दौरान मुंह और नाक से अनजाने में बूंदे निकल जाती है जिसके कारण ये संक्रमण फैलता है। इसका इलाज कराना बहुत जरूरी होता है, इस स्थिति में लापरवाही करने से मरीज की जान भी जा सकती है।  

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अनुसार, यह दुनियाभर में मौत के बड़े 10 कारणों में से एक है। साल 2016 में 1.7 मिलियन लोगों की मौत सिर्फ टीबी (Tuberculosis) के कारण हुई थी।विकासशील देशों में टीबी सबसे आम बीमारी के रूप में है, लेकिन रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र (CDC) के मुताबिक, संयुक्त राज्य अमेरिका में साल 2016 में 9,000 से ज्यादा मामले सामने आए थे। इसलिए इसे आम बीमारी तो समझा जाता है लेकिन इसमें लापरवाही नहीं बरती जाती। आइए जानते हैं टीबी को लेकर पूरी जानकारी क्या है। 

tb

टीबी का कारण (Cause Of Tuberculosis)

टीबी का रोग माइकोबैक्टीरियम ट्यूबरकुलोसिस (Tuberculosis) नामक एक बैक्टीरिया के कारण होता है। टीबी के अलग-अलग प्रकार हैं, और कुछ दवा के लिए प्रतिरोधी बन गए हैं। टीबी के बैक्टीरिया हवा में संक्रमित बूंदों के माध्यम से एक से दूसरे इंसान में प्रवेश कर सकते हैं। एक बार जब वे हवा में होते हैं, तो पास के एक-दूसरे व्यक्ति उन्हें सांस के जरिए अंदर ले जाते हैं जिसके कारण उनके शरीर में ऐसे बैक्टीरिया पहुंच जाते हैं और वो भी टीबी जैसी खतरनाक बीमारी का अनजाने में शिकार हो जाते हैं। इसके कई और भी कारण हो सकते हैं जैसे: छींक आना और खांसना।

टीबी के लक्षण क्या है (What Are The Symptoms Of Tuberculosis) 

इसके लक्षण काफी आम वायरल की तरह ही होते हैं, कई ऐसे मामले सामने आए हैं जिसमें लोग टीबी (Tuberculosis) से पीड़ित तो होते हैं, लेकिन लक्षणों का अनुभव नहीं कर पाते हैं। इस स्थिति को अव्यक्त टीबी के रूप में जाना जाता है। सक्रिय टीबी आमतौर पर कई लक्षणों का कारण बनता है जो आपके श्वसन तंत्र से सबसे ज्यादा संबंधित होते हैं। 

  • थकान। 
  • बुखार। 
  • रात में पसीना आना। 
  • खांसी
  • सांस लेने में परेशानी होना। 
  • वजन लगातार कम होना। 
  • अचानक भूख की कमी आना। 

TB

इसे भी पढ़ें: कोरोना नहीं बल्कि इस बीमारी से रोज मरते हैं 4000 लोग, गंदगी और भीड़भाड़ वाली जगह पर फैलता है ये रोग

किसे हैं टीबी का ज्यादा खतरा (Who Is At Greater Risk Of TB)

टीबी (Tuberculosis) से संबंधित ज्यादातर मामलों में देखा गया है कि जो लोग अक्सर तंबाकू का ज्यादा सेवन करते हैं या फिर ड्रग्स और अल्कोहल का सेवन ज्यादा करते हैं उन्हें इका ज्यादा खतरा होता है। माना जाता है कि ऐसे लोगों में सक्रिय टीबी होने की संभावना काफी ज्यादा हो जाती है। इसके अलावा :

  • मधुमेह के रोगी।
  • गुर्दे की बीमारी के आखिरी स्टेज वाले लोग।
  • कुपोषण का शिकार हुए लोग।
  • कुछ कैंसर से पीड़ित रोगी।

इसे भी पढ़ें: बदलते मौसम के साथ खांसी-जुकाम से हैं परेशान? तो इन घरेलू उपाय को अपनाएं

बचाव (Preventions)

  • 2 हफ्ते से ज्यादा खांसी होने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।
  • टीबी जांच में निकलने पर दवा का पूरा कोर्स करें।
  • खांसने या छींकने पर मुंह और नाक को हमेशा ढक कर रखें। किसी दूसरे पर अपनी छींक और खांसी की बूंदे न जाने दें। 
  • ईधर-उधर थूकनें से जरूर बचें। 
  • अगर आप टीबी के मरीज हैं तो हमेशा एक हवादार और खुली जगह पर रहने की कोशिश करें। 
  • बीड़ी, सिगरेट, हुक्का, तंबाकू, शराब आदि से परहेज करें।
  • भीड़-भाड़ वाली और गंदी जगहों पर जाने से बचें।
Read More Articles On Other Diseases In Hindi

Read Next

रोजाना करने वाली इन गलतियों से हो सकते हैं बहरेपन का शिकार, जानें कैसे करना चाहिए बचाव

Disclaimer

How we keep this article up to date:

We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.

  • Current Version