Doctor Verified

मानसून में आपकी त्वचा पर हो सकती है स्कैबीज, जानें इसके 5 मुख्य लक्षण

बारिश में नमी होने से आपको स्कैबीज का खतरा हो सकता है। यह एक तरह का स्किन इंफेक्शन है, आगे जानते हैं इससे जुड़े लक्षण और बचाव का तरीका।
  • SHARE
  • FOLLOW
मानसून में आपकी त्वचा पर हो सकती है स्कैबीज, जानें इसके 5 मुख्य लक्षण


गर्मी के मौसम के बाद मानसून और बारिश हर किसी को पसंद होती है। कुछ लोग तो इस दौरान बारिश में घंटों भीगना पसंद करते हैं। जबकि, कई बार ऑफिस या स्कूल जाते बच्चों को न चाहते हुए भी बारिश में भीगना पड़ता है। इस मौसम में बढ़ी ह्यूमिडिटी के कारण घर में बैक्टीरिया पनपने की संभावना बढ़ जाती है। ऐसे में कुछ सुक्ष्म बैक्टीरिया आपकी स्किन को इंफेक्ट करने का काम कर सकते हैं। यह बैक्टीरिया इतने छोटे हैं जिन्हें आप नहीं देख पाते हैं। इस मौसम में स्किन में होने वाले स्कैबीज (Scabies) को सरल भाषा में खाज के नाम से जाना जाता है। इस दौरान आपकी स्किन पर लाल रंग के चकत्ते हो सकते हैं। साथ ही, कुछ लोगों को रैशेज की समस्या (Rashes) भी होने लगती है। इस लेख में आगे एसथेटिक स्किन क्लीनिक के कॉस्मेटोलॉजिस्ट डॉ जतिन मित्तल से जानते हैं कि स्कैबीज होने पर क्या लक्षण दिखाई देते हैं। 

स्कैबीज होने पर क्या लक्षण दिखाई देते हैं? Symptoms Of Scabies During Monsoon in Hindi

स्कैबीज की समस्या सारकोपिटिज स्कैबी (Sarcoptes Scabiei) नाम के पैरासाइट की वजह से होता है। त्वचा में होने वाले इस संक्रमण में व्यक्ति को खुजली, लाल रंग के दाने हो सकते हैं। साथ ही, इनको खुजलाने पर घाव बनने लगते हैं। यह एक संक्रामक बीमारी है, जो घर के अन्य सदस्यों को भी हो सकती है। 

ज्यादा खुजली होना (Severe Itching)

स्केबीज का सबसे सामान्य और प्रमुख लक्षण है तीव्र खुजली, जो अक्सर रात के समय बढ़ जाती है। यह खुजली परजीवी के त्वचा में अपने अंडों को छोड़ने के कारण होती है। इससे शरीर के विभिन्न हिस्सों में अत्यधिक जलन और बेचैनी महसूस होती है। खुजली इतनी अधिक हो सकती है कि यह नींद को प्रभावित कर सकती है।

scabies in hindi

लाल चकत्ते (Red Rash)

खुजली के साथ-साथ, स्केबीज का एक और सामान्य लक्षण है लाल चकत्तों का उभरना। यह चकत्ते छोटे, लाल और सूजन युक्त होते हैं, और इन्हें शरीर के विभिन्न हिस्सों पर देखा जा सकता है। चकत्ते विशेष रूप से उंगलियों के बीच, कलाई, कोहनी, कमर, और घुटनों के पीछे दिखाई देते हैं। 

छोटे फफोले पड़ना (Small Blisters or Vesicles)

स्केबीज संक्रमण के दौरान त्वचा पर छोटे-छोटे फफोले या ब्लिस्टर बन सकते हैं। यह फफोले खुजली के कारण बार-बार खुजाने से फट सकते हैं, जिससे घाव बनने का खतरा बढ़ जाता है। यह घाव संक्रमण का शिकार हो सकते हैं, जिससे त्वचा पर गंभीर समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं। 

स्किन पर निशान पड़ना (Scars in Skin)

स्केबीज में त्वचा पर घाव से निशान बनने लगते हैं। वहीं, परजीवी के कारण बनने वाले निशान घुमावदार और पेंसिल जैसी रेखाओं की तरह दिखते हैं, जो आमतौर पर उंगलियों के बीच, कलाई, कोहनी, और घुटनों के आसपास होते हैं। इन निशानों का दिखना इस बात का संकेत है कि त्वचा में परजीवी प्रवेश कर चुका है। 

त्वचा का छिलना (Thickening and Peeling of Skin)

लंबे समय तक स्केबीज के संक्रमण से त्वचा में छिलने की समस्या हो सकती है। यह आमतौर पर तब होता है जब संक्रमण का इलाज समय पर नहीं किया जाता और खुजली और चकत्तों की स्थिति बिगड़ती जाती है। ऐसे में त्वचा का मोटा होना, खासकर पैरों और हाथों के तलों पर, स्केबीज का एक गंभीर लक्षण हो सकता है। 

इसे भी पढ़ें: इन 4 तरह की स्किन रैशेज की वजह से त्वचा पर हो सकती है खुजली की समस्या, इस तरह से करें बचाव

स्केबीज एक गंभीर समस्या है। लेकिन, इसका इलाज किया जा सकता है। अगर आपके किसी परिजन या परिचित को स्कैबीज हो तो ऐसे में आप उसे तुरंत डॉक्टर के पास ले जाएं। मरीज को साफ चादर में लेटाए और उसके बिस्तर पर अन्य सदस्य न लेटें। 

Read Next

स्पाइन से जुड़ी ये 4 समस्याएं करती हैं बहुत परेशान, दर्द से उबरने के लिए अपनाएं ये टिप्स

Disclaimer