Primary Biliary Cholangitis In Hindi: खानपान में होने वाले बदलावों की वजह से लोगों को पाचन से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इन बदलती आदतों के कारण लिवर के कार्य प्रभावित हो सकते हैं। पाचन क्रिया में लिवर का अहम रोल है। लिवर आहार में मौजूद फैट को पचाने में मदद करता है। एक्सपर्ट्स के अनुसार लिवर के द्वारा बनाए जाने वाला बाइल पाचन क्रिया का एक मुख्य भाग होता है। लेकिन, कई बार लिवर से जुड़ी समस्या की वजह से बाइल बनने की प्रक्रिया प्रभावित हो सकती है। इसमें प्राइमरी बाइलरी कोलेंजाइटिस को भी शामिल किया जाता है। यह एक ऑटोइम्यून रोग है। बाइल फैट को अवशोषित करने और कोलेस्ट्रॉल व विषाक्त पदार्थ को बाहर करने में मदद करता है। लिवर और बाइल डक्ट से जुड़ी समस्याओं का समय पर इलाज न होने से यह लिवर सिरोसिस का भी कारण बन सकता है। इस लेख में नारायणा अस्पताल के सीनियर कंसलटेंट, इंटरनल मेडिसिन डॉ. पंकज वर्मा से जानते हैं कि प्राइमरी बाइलरी कोलेंजाइटिस के क्या लक्षण होते हैं?
प्राइमरी बाइलरी कोलेंजाइटिस के लक्षण - Symptoms Of Primary Biliary Cholangitis In Hindi
प्राइमरी बाइलरी कोलेंजाइटिस लिवर से जुड़ी समस्या है। यह लिवर के कार्यों और बाइल बनने की प्रक्रिया प्रभावित होती है। इसे ऑटोइम्यून रोग में शामिल किया जाता है। ऑटोइम्यून रोग में इम्यून सिस्टम गलती से स्वस्थ कोशिकाओं और टिश्यू को डैमेज करने लगता है। यह स्थिति अनुवांशिक और इंवॉयरेंटल फैक्टर की वजह से भी ट्रिगर हो सकती है। फिलहाल, प्राइमरी बाइलरी कोलेंजाइटिस का इलाज नहीं है, लेकिन दवाओं से लिवर के डैमेज होने की प्रक्रिया धीमी हो जाती है। प्राइमरी बाइलरी कोलेंजाइटिस के कारण स्पष्ट नहीं है। लिवर की सूजन होने के बाइल डक्ट प्रभावित हो सकता है।
प्राइमरी बाइलरी कोलेंजाइटिस के प्रारंभिक लक्षण
PBC के प्रारंभिक चरणों में लक्षण हल्के हो सकते हैं। हालांकि, जैसे-जैसे बीमारी बढ़ती है, लक्षण स्पष्ट होने लगते हैं।
- थकान (Fatigue): यह सबसे सामान्य और पहला लक्षण होता है। रोगी को अत्यधिक थकान महसूस हो सकती है, भले ही उन्होंने शारीरिक रूप से ज्यादा काम न किया हो।
- सूखी आंखें और मुंह (Dry Eyes and Mouth): कई रोगियों में सूजन और ड्राई सिंड्रोम जैसे लक्षण देखे जा सकते हैं।
- त्वचा में खुजली (Itching): बिना किसी दाने या त्वचा की समस्या के शरीर में खुजली महसूस होना PBC का सामान्य संकेत हो सकता है।
प्राइमरी बाइलरी कोलेंजाइटिस के गंभीर लक्षण
यदि बीमारी का समय पर उपचार नहीं किया जाता है, तो यह गंभीर लक्षण उत्पन्न कर सकती है।
- पेट में दर्द (Abdominal Pain): खासकर ऊपरी दाहिने हिस्से में दर्द महसूस हो सकता है।
- पीलिया (Jaundice): त्वचा और आंखों का पीला पड़ना, जो लिवर में पित्त के जमा होने का संकेत देता है।
- पेट फूलना (Bloating): लिवर की समस्या के कारण पेट में सूजन और भारीपन हो सकता है।
- हड्डियों और जोड़ों का दर्द (Bone and Joint Pain): ऑस्टियोपोरोसिस और जोड़ों में दर्द PBC से जुड़े सामान्य लक्षण हैं।
- त्वचा पर डार्क पैच (Hyperpigmentation): कुछ रोगियों में त्वचा का रंग गहरा हो सकता है।
- मांसपेशियों की कमजोरी (Muscle Weakness): लंबे समय तक बीमारी से शरीर कमजोर महसूस कर सकता है।
इसे भी पढ़ें : लिवर से जुड़ी बीमारियां क्यों होती हैं? डॉक्टर से जानें इनके बचाव के उपाय
Primary Biliary Cholangitis In Hindi: यदि आपको लंबे समय से थकान, खुजली, या पीलिया जैसे लक्षण महसूस हो रहे हैं, तो इन लक्षणों अनदेखा न करें ऐसे में तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। प्राइमरी बाइलरी कोलेंजाइटिस एक गंभीर समस्या है। डॉक्टर इसे मैनेज करके लक्षणों कम करते हैं। साथ ही, मरीज की लाइफस्टाइल और डाइट में भी बदलाव हो सकते हैं।