Symptoms Of Insulin Overdose: इंसुलिन डायबिटीज से पीड़ित व्यक्तियों के लिए महत्वपूर्ण हार्मोन है। यह ब्लड शुगर को नियंत्रित करता है और अन्य समस्याओं से बचाव करता है। डायबिटीज में जब इंसुलिन बनना बंद हो जाता है, तो इस स्थिति में शुगर को कंट्रोल करने के लिए मरीज को इंसुलिन की डोज दी जाती है। इसकी एक निश्चित मात्रा होती है, जो डायबिटीज के स्तर (Diabetes Level) के आधार पर तय की जाती है। लेकिन, यदि किसी कारण वश आप इंसुलिन की ओवरडोज (Insulin Overdose) लेते हैं तो आपको कई अन्य तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। इस लेख में मेडिकवर अस्पताल के डायबटोलॉजिस्ट सीनियर कंसल्टेंट और फिजिशियन डॉक्टर सचिन नालवड़े से जानते हैं कि इंसुलिन का ओवरडोज लेने से आपको लक्षण महसूस हो सकते हैं।
इंसुलिन ओवरडोज होने पर दिखाई देते हैं ये लक्षण - Symptoms Of Insulin Overdose In Hindi
हाइपोग्लाइसीमिया (ब्लड शुगर कम होना)
इंसुलिन ओवरडोज के सबसे आम लक्षणों में हाइपोग्लाइसीमिया को शामिल किया जाता है। इसमें व्यक्ति के शरीर में ब्लड शुगर का लेवल कम (low blood sugar) हो जाता है। इसके बाद मरीज को चक्कर आना, पसीना, कंपकंपी और धड़कन तेज होना जैसे लक्षणों का सामना करना पड़ सकता है। इंसुलिन की अधिक मात्रा के कारण हाइपोग्लाइसीमिया (hypoglycemia) महसूस करने वाले व्यक्ति को ध्यान केंद्रित करने में कठिनाई हो सकती है। ऐसे में यदि उपचार न किया जाए तो गंभीर मामलों में मेमोरी लॉस की समस्या भी हो सकती है।
ज्यादा भूख लगना
इंसुलिन की अधिक मात्रा से मरीज को ज्यादा भूख लग सकती है। इसे अक्सर अतृप्त भूख की भावना कहते हैं। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि इंसुलिन कोशिकाओं में ग्लूकोज के अवशोषण की प्रक्रिया को सरल बनाता है, जिससे ब्लड शुगर का स्तर तेजी से कम हो जाता है। इंसुलिन ओवरडोज के हाइपोग्लाइसेमिक प्रभावों को कम करने के लिए व्यक्ति को ज्यादा भूख लगती है।
थकान और कमजोरी
इंसुलिन की अधिक मात्रा लेने से अत्यधिक थकान और कमजोरी (Fatigue and Tiredness) हो सकती है क्योंकि शरीर पर्याप्त एनर्जी बनाए रखने के लिए सक्षम नहीं होता है। इसमें व्यक्ति को लगातार थकान महसूस हो सकती है, इससे मरीज की लाइफस्टाइल और संज्ञानात्मक कार्य (कॉग्नेटिव कार्य) खराब हो सकते हैं। ऐसे में व्यक्ति को कमजोरी के साथ सुस्ती, मांसपेशियों में कमजोरी और नियमित कार्य करने में कठिनाई महसूस हो सकती है। इंसुलिन की अधिक मात्रा के कारण होने वाली थकान के गंभीर मामलों से जुड़ी समस्याओं को रोकने के लिए आपको तुरंत डॉक्टर के पास जाना चाहिए।
जी-मिचलाना और उल्टी
जी-मिचलाना और उल्टी आना इंसुलिन की अधिक मात्रा का एक सामान्य लक्षण हैं। खासकर जब हाइपोग्लाइसीमिया गंभीर हो जाता है। अत्यधिक इंसुलिन का स्तर शरीर के मेटाबॉलिज्म संतुलन (Metabolism Boost) को बाधित करता है, जिससे गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल समस्याएं (Gastrointestinal Problems) हो सकती है। व्यक्तियों को लगातार जी मिचलाना, पेट में गड़बड़ और उल्टी हो सकती है।
पसीना आना
इंसुलिन की ओवरडोज की वजह से आपको ज्यादा पसीना का सकता है। यह हाइपोग्लाइसीमिया के प्रमुख लक्षण हैं। जैसे-जैसे ब्लड शुगर का स्तर गिरता है, शरीर के तापमान को नियंत्रित करने और ग्लूकोज संतुलन को बहाल करने के लिए अत्यधिक पसीने (Excessive Sweating) आने लगता है। ऐसे में मरीज की त्वचा नम, छूने पर ठंडी और चिपचिपी महसूस हो सकती है। मरीज के माथे, हथेलियों और बगलों में पसीना आ सकता है।
इसे भी पढ़ें: बढ़ते वजन के कारण डायबिटीज का खतरा क्यों बढ़ जाता है? डॉक्टर से जानें
इंसुलिन की ओवरडोज के कारण कुछ लोगों को दिखाई देने में परेशानी हो सकती है। जबकि, कुछ का मूड तेजी से बदलाव होने लगता है। इस स्थिति में मरीज को बिना देरी किए तुरंत डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए। सही समय पर इलाज से रोग की गंभीरता को कम किया जा सकता है।