जानें क्‍यों इस बच्‍ची को चूमते ही जल जाते हैं होंठ

अगर आप इस प्‍यारी बच्‍ची को देखकर उसे चूमना चाहते हैं तो इससे आपका मुंह जल सकता है, ऐसा क्‍यों है, इसके बारे में हम आपको इस स्‍वस्‍थ्‍य समाचार में बता रहे हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
जानें क्‍यों इस बच्‍ची को चूमते ही जल जाते हैं होंठ


छोटे बच्चों को देखते ही अक्सर हम उन्हें प्यार से चूम लेते हैं, लेकिन 4 वर्षीय ब्रूक मैसन को प्‍यार करना और उनको चूमना संभव नहीं है। मैसन एक अजीबो-गरीब बीमारी से जूझ रही है। इस बच्ची को चूमते ही किसी के होंठ जल उठते हैं। लोगों को कई तरह की अजब-गजब बीमारी होती है, इसमें से एक सिस्टिक फाइब्रोसिस है। मैसन इसी बीमारी से ग्रस्त है।

सिस्टिक फाइब्रोसिस अभिवाहकों के आए जींस से होती है। इस बीमारी में पसीने में क्लोरीन और सोडियम की मात्रा ज्यादा देखी जाती है। इस बीमारी से प्रभावित बच्चे की त्‍वचा साल्टी हो जाती है। अगर कोई बच्चे को चूमे तो नमकीन स्वाद आता है। सिस्टिक फाइब्रोसिस ट्रांस मेंबरेन कंडक्टेंस रेगूलेटर जींस में म्यूटेशन की वजह से होता है।


एक दिन में 30 दवाएं लेने वाली मैसन 51 सप्ताह तक अस्पताल रहकर आ चुकी है। जब-जब मैसन को बहुत अधिक पसीना आता है या फिर उसका शरीर गर्म होता है तो एमा रॉबिनसन उसके खाने में नमक की मात्रा बहुत अधिक बढ़ा देती है। ऐसा इसलिए क्योंकि मैसन के शरीर से पसीने के जरिए जो नमक कम हुआ है उसकी मात्रा कम न होने पाये। दिलचस्प बात ये है कि मैसन सामान्य बच्चों की तरह सप्ताह में पांच दिन नर्सरी स्कूल जाती है। साथ ही मैसन को किक बॉक्सिंग, स्वीमिंग और जिमनास्टिक करना पसंद हैं।

ब्रूक की मां एमा का कहना है कि मैसन बाकी लड़कियों की ही तरह शैतान है लेकिन जब उसको आप प्यार करना चाहते हो, चूमना चाहते हो तो आपके होंठ नमकीन हो जाते हैं और जलन होने लगती हैं। यहां तक की मैसन की माथे पर किस करते ही आपके होंठ लगभग जल ही जाते हैं। मैसन के शरीर में सामानय लोगों से 60 फीसदी अधिक नमक की मात्रा मौजूद हैं। मैसन को लंग ट्रांसप्लांट की जरूरत हैं।

 

Image Source-ABP news

Read More Article on Health News in Hindi

Read Next

एंटीबायटिक दवाओं के प्रयोग से उपचार हो रहे हैं विफल

Disclaimer