छोटे बच्चों को देखते ही अक्सर हम उन्हें प्यार से चूम लेते हैं, लेकिन 4 वर्षीय ब्रूक मैसन को प्यार करना और उनको चूमना संभव नहीं है। मैसन एक अजीबो-गरीब बीमारी से जूझ रही है। इस बच्ची को चूमते ही किसी के होंठ जल उठते हैं। लोगों को कई तरह की अजब-गजब बीमारी होती है, इसमें से एक सिस्टिक फाइब्रोसिस है। मैसन इसी बीमारी से ग्रस्त है।
सिस्टिक फाइब्रोसिस अभिवाहकों के आए जींस से होती है। इस बीमारी में पसीने में क्लोरीन और सोडियम की मात्रा ज्यादा देखी जाती है। इस बीमारी से प्रभावित बच्चे की त्वचा साल्टी हो जाती है। अगर कोई बच्चे को चूमे तो नमकीन स्वाद आता है। सिस्टिक फाइब्रोसिस ट्रांस मेंबरेन कंडक्टेंस रेगूलेटर जींस में म्यूटेशन की वजह से होता है।
एक दिन में 30 दवाएं लेने वाली मैसन 51 सप्ताह तक अस्पताल रहकर आ चुकी है। जब-जब मैसन को बहुत अधिक पसीना आता है या फिर उसका शरीर गर्म होता है तो एमा रॉबिनसन उसके खाने में नमक की मात्रा बहुत अधिक बढ़ा देती है। ऐसा इसलिए क्योंकि मैसन के शरीर से पसीने के जरिए जो नमक कम हुआ है उसकी मात्रा कम न होने पाये। दिलचस्प बात ये है कि मैसन सामान्य बच्चों की तरह सप्ताह में पांच दिन नर्सरी स्कूल जाती है। साथ ही मैसन को किक बॉक्सिंग, स्वीमिंग और जिमनास्टिक करना पसंद हैं।
ब्रूक की मां एमा का कहना है कि मैसन बाकी लड़कियों की ही तरह शैतान है लेकिन जब उसको आप प्यार करना चाहते हो, चूमना चाहते हो तो आपके होंठ नमकीन हो जाते हैं और जलन होने लगती हैं। यहां तक की मैसन की माथे पर किस करते ही आपके होंठ लगभग जल ही जाते हैं। मैसन के शरीर में सामानय लोगों से 60 फीसदी अधिक नमक की मात्रा मौजूद हैं। मैसन को लंग ट्रांसप्लांट की जरूरत हैं।