
Sunscreen for Hair in Hindi: सनस्क्रीन के बारे में तो सभी लोगों से जरूर सुना होगा। सनस्क्रीन को हमेशा स्किन केयर से जोड़कर देखा जाता है। लेकिन आपको बता दें कि सनस्क्रीन त्वचा के साथ ही बालों के लिए भी बहुत जरूरी होता है। जिस तरह धूप और धूल-मिट्टी से त्वचा को सुरक्षा प्रदान करने के लिए सनस्क्रीन लगाया जाता है। उसी तरह, बालों और स्कैल्प को भी धूप से बचाने के लिए सनस्क्रीन जरूर लगाना चाहिए। क्योंकि त्वचा की तरह ही बालों को भी धूल, प्रदूषण और धूप से क्षति पहुंच सकती है। अगर आप अभी तक सिर्फ त्वचा पर ही सनस्क्रीन लगाते हैं, तो बालों पर भी लगाना शुरू कर दें। इससे बालों को डैमेज होने से बचाया जा सकता है। सनस्क्रीन लगाने से बाल सन डैमेज से बचते हैं। साथ ही, बालों में नमी भी बनी रहती है। हालांकि, सनस्क्रीन का इस्तेमाल शुरू करने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह लें। अगर आप बालों पर रोजाना सनस्क्रीन लगाकर बाहर निकलेंगे, तो आप हमेशा हेल्दी बने रह सकते हैं। तो चलिए, खूबसूरत मेकओवर की ब्यूटी एक्सपर्ट पूजा गोयल से जानते हैं बालों पर सनस्क्रीन लगाने के फायदे और तरीका (Sunscreen Benefits for Hair in Hindi)-
बालों पर सनस्क्रीन लगाने के फायदे- Sunscreen Benefits for Hair in Hindi
1. सूरज की किरणों से बचाव होगा
अगर आप बालों पर सनस्क्रीन लगाकर बाहर निकलेंगे, तो इससे बाल सूरज की हानिकारक किरणों से बच सकते हैं। सनस्क्रीन बालों को सूरज की हानिकारक किरणों से बचाता है। साथ ही, बालों को डैमेज होने से भी रोकता है। अगर आप रोज सुबह बालों पर सनस्क्रीन लगाएंगे, तो इससे बाल हमेशा स्वस्थ और खूबसूरत बने रह सकते हैं। इसलिए अगर आपका ज्यादा समय धूप में बितता है, तो आपको त्वचा के साथ-साथ बालों पर भी सनस्क्रीन जरूर लगाना चाहिए।
इसे भी पढ़ें- बाल बढ़ाने के लिए खाएं प्रोटीन से भरपूर ये फूड्स, लंबे और घने बनेंगे बाल
2. बालों की चमक और निखार बरकरार रहेगा
धूप, धूल-मिट्टी और प्रदूषण की वजह से न सिर्फ त्वचा डैमेज होती है, बल्कि इससे बालों को भी नुकसान पहुंच सकता है। धूप की वजह से बालों की चमक और निखार कम हो सकती है। अगर आप बालों पर नियमित रूप से सनस्क्रीन लगाएंगे, तो इससे बालों की चमक बरकरार रहेगी। साथ ही बालों का निखार भी बना रहेगा। अपने बालों की खूबसूरती को बनाए रखने के लिए सनस्क्रीन का इस्तेमाल जरूर करें।
3. बालों में नमी रहेगी
धूप की वजह से बालों और स्कैल्प से ऑयल कम होने लगता है। इसकी वजह से बाल रूखे और बेजान होने लगते हैं। लेकिन अगर आप बालों पर रेगुलर सनस्क्रीन लगाएंगे, तो इससे बालों की नमी को बनाकर रखा जा सकता है। इतना ही नहीं, सनस्क्रीन लगाने से बालों में नमी और प्रोटीन की कमी को दूर किया जा सकता है। बालों में नमी बनाए रखने के लिए आप रोजाना सनस्क्रीन लोशन जरूर लगाएं।
4. स्कैल्प को हेल्दी रखे
हेयर सनस्क्रीन बालों के साथ ही स्कैल्प हेल्थ में भी सुधार कर सकता है। धूप की वजह से स्कैल्प से जुड़ी कई परेशानियां होने लगती हैं। ऐसे में अगर आप बालों पर सनस्क्रीन लगाएंगे, तो इससे स्कैल्प हेल्दी बना रहेगा। साथ ही आप धूप की वजह से होने वाली स्कैल्प प्रॉब्लम्स से भी बच सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- बालों की ग्रोथ बढ़ाने में मदद करेंगे मेथी और करी पत्ते, जानें इस्तेमाल का तरीका
बालों पर सनस्क्रीन कैसे लगाएं?- How to Apply Sunscreen on Hair in Hindi
बालों पर सनस्क्रीन लगाने के लिए सबसे पहले हेयर वॉश कर लें। अब बालों को अच्छी तरह से सूखने दें। इसके बाद सनस्क्रीन को बालों के जड़ से लेकर सिरे तक लगाएं। आप चाहें तो स्प्रे वाला सनस्क्रीन लगा सकते हैं। इससे बालों और स्कैल्प तक सनस्क्रीन पहुंच जाता है। फिर बालों को कॉम्ब करें। इससे आपके बाल सॉफ्ट हो जाएंगे और धूप का कम असर होगा।