Sunita williams significant weight loss in space in Hindi: नासा की भारतीय मूल की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स पिछले कुछ महीनों से स्पेस में हैं। इस दौरान उनका वजन तेजी से घटने की खबर आ रही है। इससे कुछ समय पहले सुनीता विलियम्स के बोन डेंसिटी घटने की खबर सामने आई थी। बोइंग स्टारलाइनर में खराबी के चलते सुनीता और उनके साथी बैरी विल्मोर की वापसी फरवरी 2025 तक के लिए टाल दी गई है। पिछले कुछ दिनों से सुनीता का वजन सामान्य से काफी कम हो गया है। हालांकि, नेश्नल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (NASA) ने 7 नवंबर पर इसपर एक बयान जारी कर कहा कि विलियम्स का स्वास्थ्य ठीक है और इसपर हम कई कंसर्न नहीं दिखा रहे हैं।
तस्वीर में दुबली-पतली नजर आ रही हैं सुनीता
हाल ही में सुनीता की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें वे काफी दुबली-पतली नजर आ रही हैं। तस्वीर में उनके गाल भी काफी पिचके हुए दिखाई दे रहे हैं। इस तस्वीर को देखकर लोग काफी हैरान हैं क्यों कि स्पेस में जाने से पहले सुनीता का वजन अच्छा था। सुनीता और बैरी 5 जून 2024 को स्पेस में गए थे, जिसके बाद से वे अभी तक स्पेस में फंसे हुए हैं। मीडिया रिपोर्ट में नासा के एक कर्मचारी के हवाले से कहा गया है कि सुनीता का वजन काफी कम हो गया है। अब वे केवल स्किन और हड्डियों का ढांचा रह गई हैं। हालांकि, नासा के डॉक्टर्स उनके घटते वजन को सामान्य लाने की कोशिश में जुटे हैं।
टॉप स्टोरीज़
स्पेस में क्यों घट रहा है सुनीता का वजन?
स्पेस में जाने से पहले सुनीता का वजन 63 किलो था, लेकिन अब यह काफी कम हो गया है। सुनीता स्पेस में पिछले 155 दिनों से हैं। स्पेस में उन्हें पर्याप्त कैलोरी डाइट नहीं मिल पा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सुनीता को हाई कैलोरी डाइट नहीं मिल पा रही है, जिसके चलते उनका वजन तेजी से कम हो रहा है। रिपोर्ट्स की मानें तो धरती पर रहने वाले लोगों की तुलने में अंतरिक्ष में दोगुनी कैलोरी लेनी पड़ती है तब कहीं वे जाकर स्पेस में रह पाते हैं। वजन बढ़ाने के लिए उन्हें 5 हजार कैलोरी तक लेनी पड़ेगी। हालांकि, नासा के फ्लाइट सर्जन्स द्वारा उनकी जांच की गई है, जिसमें उनका स्वास्थ्य सामान्य है।