Weight Loss Due To B12 Deficiency In Hindi: आमतौर पर ज्यादातर लोग अपने बढ़ते वजन को लेकर परेशान रहते हैं। मगर क्या आप जानते हैं कि अगर आप अचानक बॉडी वेट कम होने लगे, तो यह सही नहीं है। यह किसी न किसी तरह की बीमारी या स्वास्थ्य समस्या की ओर इशारा कर सकता है। जी, हां! यह सच है। ऐसे में कई लोगों के मन में यह सवाल उठ सकता है कि क्या विटामिन बी12 की कमी के कारण भी वजन कम हो सकता है। असल में बी12 एक जरूरी तत्व है, जिसकी कमी कई वजहों से हो सकती है। जैसे हेल्दी डाइट न लें, शरीर जरूरी पोषक तत्वों को एब्जॉर्ब नहीं कर पा रहा है या किसी तरह की मेडिकल कंडीशन है। बहरहाल, विटामिन बी12 और वजन कम होने का आपस में क्या कनेक्शन है, यशोदा अस्पताल के इंटरनरल मेडिसिन सीनियर कंसल्टेंट डॉ. एस पी सिंह से जानते हैं इस लेख में आगे-
क्या विटामिन बी12 की कमी से वजन घट सकता है?- Can B12 Deficiency Cause Weight Loss In Hindi
भूख में कमी
विटामिन बी12 की कमी के कारण वजन घटने का एक मुख्य कारण भूख में कमी को माना जा सकता है। असल में, जब बी12 की कमी होने लगती है, तो अपने आप भूख कम लगने लगती है। जब भूख कम लगती है और खाने के प्रति अरुचि हो जाती है, तो ऐसे में व्यक्ति खाना खाने से बचता है। अगर लंबे समय तक व्यक्ति यही रूटीन फॉलो करता है, तो ऐसे में वजन कम होन लगता है।
इसे भी पढ़ें: रात में पसीना आना हो सकता है विटामिन बी12 की कमी का संकेत, जानें इसके कारण
थकान और कमजोरी
जैसा कि कुछ देर पहले ही जिक्र किया है कि विटामिन-बी12 की कमी के कारण व्यक्ति को भूख नहीं लगती है। जब व्यक्ति को भूख नहीं लगती है और वह खाना नहीं खाता है, ऐसे में थकान और कमजोरी बढ़ जाती है। असल में, पोषक तत्वों की कमी की वजह से शरीर पर्याप्त एनर्जी प्रोड्यूस नहीं कर पाता है। साथ ही, रेड ब्लड सेल्स भी पर्याप्त मात्रा में उत्पादित नहीं होते हैं। इस तरह की स्थिति में एक्टिव रहना मुश्किल हो जाता है, जिससे बॉडी में मौजूद अतिरिक्त कैलोरी भी बर्न होने लगती है। नतीजतन, वजन कम होने लगता है।
एनीमिया
आपको यह जानकर हैरानी हो सकती है कि विटामिन-बी12 की कमी के कारण मेगालोब्लास्टिक एनीमिया हो सकता है। इसका मतलब है कि शरीर में रेड ब्लड सेल्स की संख्या में कमी आना। ऐसे में थकान, सांस लेने में दिक्कत, सांस फूलना और अन्य परेशानियां भी हो सकती है। ध्यान रखें कि इस तरह की स्थितियां लोगों में भूख की कमी का कारण होती है, जिससे अचानक वजन कम होने लगता है।
इसे भी पढ़ें: तेजी से विटामिन बी12 की कमी कैसे पूरा करें? डॉक्टर से जानें बचाव
विटामिन-बी12 की कमी होने पर क्या करें
अगर आपको यह पता चल जाए कि आपके शरीर में विटामिन-बी12 की कमी है, तो इसका जल्द से जल्द इलाज करवाएं। अपनी डाइट में जरूरी बदलाव करें, ताकि विटामिन-बी12 की कमी को पूरा किया जा सके। इसके अलावा, यह भी ध्यान रखें कि जरूरी नहीं है कि सिर्फ विटामिन-बी12 की कमी के कारण वजन घटता है। कई बार कुछ मेडिकल कंडीशंस भी वजन कम करने का कारण हो सकता है। यहां तक कि कभी-कभी विटामिन-बी12 की वजह से न्यूरोलॉजिकल दिक्कतें आने लगती हैं, जैसे हाथ-पांव में झुनझुनी आना, सुन्न हो जाना या बैलेंस करने में दिक्कत आना। इस तरह की स्थिति में लोग अक्सर फिजिकल एक्टिविटी कम कर देते हैं, जो वजन को प्रभावित कर सकती है।
FAQ
आपको कैसे पता चलेगा कि आपको बी12 की आवश्यकता है?
शरीर में विटामिन-बी12 की कमी होने पर आपको कुछ लक्षण नजर आ सकते हैं, जैसे थकान, कमजोरी, सुन्नपन, झुनझुनी, चलने में दिक्कत, खड़े होकर बैलेंस बनाने में तकलीफ, बार-बार मूड में बदलाव होना आदि। हालांकि, ध्यान रखें कि उक्त लक्षण किसी अन्य बीमारी का संकेत भी हो सकते हैं। इसलिए विटामिन-बी12 की कमी को कंफर्म करने के लिए डॉक्टर के पास जाकर अपनी जांच करवाएं।वजन घटाने के लिए आपको कितनी बार बी12 शॉट लेना चाहिए?
वजन घटाने के लिए जरूरी है कि आप नेचुरल तरीके अपनाएं। इसका मतलब है कि रेगुलर हेल्दी डाइट लें, प्रोसेस्ड फूड से दूर रहें और रेगुलर एक्सरासइज करें। हां, अगर आप वजन कम करने के लिए बी12 के शॉट लेना चाहते हैं, तो आपको बता दें कि यह डाइरेक्टली फैट बर्न नहीं करता है। यह मेटाबॉलिज्म को बढ़ाकर तथा एनर्जी प्रोड्यूस करके वजन कम करने में मदद करता है। लेकिन, आपको बी12 कितने शॉट लेने चाहिए, इस बारे में डॉक्टर की सलाह लेना बेहतर होगा।बी12 तुरंत कैसे बढ़ाएं?
बी12 जरूरी पोषक तत्व है। इसकी कमी के कारण शरीर में कई तरह की समस्याएं हो सकती हैं। इसलिए यह सुनिश्चित करें कि इसमें कमी न हो। इसकी कमी को पूरा करने के लिए आप अपनी डाइट में कुछ जरूरी बदलाव कर सकते हैं, जैसे मांस, मछली, अंडे और डेयरी प्रोडक्ट का सेवन करें। अगर आप वेजीटेरियन हैं, तो नियमित रूप से दूध का सेवन कर सकते हैं। जरूरी हो, तो बी12 के सप्लीमेंट भी ले सकते हैं। इस संबंध में एक्सपर्ट की सलाह लेना न भूलें।