सबंगुअल हेमेटोमा (Subungual Hematoma) ये वह स्थिति होती है जब नाखून के नीचे खून बहना या खरोच आ जाती है। बता दें कि जब नाखूनों के अंदर खून बहने लगता है या नाखून को चोट पहुंचती है तब इस प्रकार की स्थिति पैदा होती है। ऐसी स्थिति में खून नाखून के अंदर जम जाता है, जिसकी वजह से दर्द, जलन आदि लक्षण नजर आते हैं। आज का हमारा लेख इसी विषय पर है। आज हम आपको इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि आप कि नाखूनों में खून जमने पर किस प्रकार के लक्षण नजर आते हैं? इसके कारण और लक्षण उपचार क्या हैं? साथ हम जानेंगे कि स्थिति कब गंभीर रूप लेती है और डॉक्टर कैसे इसका इलाज करते हैं। पढ़ते हैं आगे...
सबंगुअल हेमेटोमा के लक्षण (Symptoms of Subungual Hematoma)
नाखून के अंदर खून जमने के निम्न लक्षण नजर आ सकते हैं-
1 - प्रभावित हिस्से पर यानी जहां चोट लगी है या खून जमा है उस नाखून का रंग बदलना जैसे- लाल, मेहरून, बैगनी या काला होना।
2 - प्रभावित पैर या हाथ की उंगली आदि के हिस्से में छूने पर दर्द महसूस होना।
3 - प्रभावित क्षेत्र में सूजन का आ जाना।
4 - नसों में खिंचाव होना।
5 - प्रभावित उंगली का सुन हो जाना।
6 - प्रभावित उंगली से काम ना कर पाना।
इसे भी पढ़ें- जोड़ों में लगातार दर्द गठिया ही नहीं बल्कि 'आर्थ्राल्जिया' का भी हो सकता है संकेत, जानें क्या है ये बीमारी
टॉप स्टोरीज़
डॉक्टर से कब मिलें
1 - नाखूनों में लाल धारियां बनने पर
2 - शरीर में बुखार आने पर
3 - नाखूनों से मवाद निकलने पर
4 - नाखूनों को छूने पर गर्म महसूस करने पर
सबंगुअल हेमेटोमा के कारण (Causes of Subungual Hematoma)
निम्न स्थितियों के चलते नाखूनों में खून जम सकता है। जानतें है इनके बारे में...
1 - कठोर चीज से पैर की उंगलियां हाथ की उंगली के टकराने पर
2 - कोई भारी वस्तु का नाखून पर गिर जाने पर
3 - दरवाजे पर या किसी चीज में उंगली फसने पर
अगर नाखून में किसी प्रकार की चोट न लगी हो तब भी नाखून का रंग बदल रहा है तो ऐसे में तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।
इसे भी पढ़ें- फेफड़ों से जुड़े इन 5 संकेतों को भूलकर भी न करें नजरअंदाज, फेफडों के कैंसर का हो सकता है खतरा
सबंगुअल हेमेटोमा का उपचार (Treatment of Subungual Hematoma)