Stomach Warning Signs Of A Damaged Liver In Hindi: लिवर, शरीर के अहम अंगों में से एक है। लिवर शरीर के टॉक्सिन्स को बाहर निकालने और पाचन के लिए जरूरी पित्त का उत्पादन करने जैसे कई कार्यों को करता है, जो शरीर को स्वस्थ रखने में सहायक है। ऐसे में अनहेल्दी खानपान और फिजिकल एक्टिविटी की कमी के कारण लोगों को कई बार लिवर के डैमेज होने की समस्या हो सकती है। ऐसे में लिवर के डैमेज होने के कारण लोगों को स्वास्थ्य से जुड़ी कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। इसके अलावा, लिवर के डैमेज होने के कारण लोगों को पेट से भी जुड़ी कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में आइए मेट्रो अस्पताल के गैस्ट्रोएंटेरोलॉजिस्ट, हेपेटोलॉजिस्ट और मोटापा विशेषज्ञ एमडी, डीएम (आईएलबीएस), डॉ. राकेश कुमार जगदीश (Dr Rakesh Kumar Jagdish, MD, DM(ILBS), AASLD Awardee , Gastroenterologist, Hepatologist, and Obesity Specialist) से जानें लिवर के डैमेज होने पर पेट में क्या लक्षण दिखते हैं?
लिवर के डैमेज होने पर पेट में क्या लक्षण दिखते हैं? - What Symptoms Appear In The Stomach When The Liver Is Damaged?
लिवर डैमेज होने की समस्या एक गंभीर समस्या है। इसके कारण लोगों को स्वास्थ्य से जुड़ी कई समस्याओं का सामना भी करना पड़ता है, इनको नजरअंदाज नहीं करना चाहिए।
पेट में दर्द होने की समस्या
लिवर के डैमेज होने के कारण लोगों को पेट में दर्द होने की समस्या होती है। इससे लोगों को लिवर पर सूजन आ जाती है, जिसके कारण लोगों को पेट में दर्द होने के साथ-साथ पेट फूलने की समस्या होती है। कई बार इससे लोगों को बेचैनी होने की समस्या भी हो सकती है।
इसे भी पढ़ें: क्या वाकई मोटापा लिवर डैमेज का कारण बन सकता है? जानें डॉक्टर से
भूख न लगने की समस्या
लिवर के डैमेज होने या कमजोर होने के कारण लोगों को भूख न लगने और शरीर के कमजोर होने की समस्या हो सकती है, जिससे वजन कम होने, शरीर में कमजोरी आने और थकान होने की समस्या भी होती है।
पेट में सूजन आने की समस्या
लिवर के डैमेज होने या लिवर से जुड़ी अन्य गंभीर समस्या होने के कारण लोगों को पेट में दर्द होने के अलावा, उनको सूजन आने की समस्या का सामना करना पड़ सकता है। ये लिवर से जुड़ी गंभीर समस्या के संकेत हो सकते हैं।
जी मिचलाने और उल्टी आना
लिवर के डैमेज होने के कारण लोगों को पाचन से जुड़ी समस्या होती है। इसके कारण कई बार लोगों को जी मिचलाने और उल्टी आने जैसी कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इस दौरान कई बार लोगों को खाने के बाद ही मन खराब होने की परेशानी भी होती है।
इसे भी पढ़ें: लिवर डैमेज के होते हैं ये 5 स्टेज, एक्सपर्ट से जानें किस स्टेज में कैसे लक्षण दिखते हैं
पाचन के खराब होने की समस्या
लिवर से जुड़ी गंभीर समस्या होने या लिवर के डैमेज होने जैसी कई समस्याओं के कारण लोगों को अपच होने, पेट में ऐंठन होने, दर्द होने और कब्ज होने जैसी परेशानियां होती हैं। लिवर से जुड़ी किसी भी परेशानी होने पर लोगों के पाचन पर बुरा असर होता है।
पेट फूलने की समस्या
लिवर के खराब होने के कारण लोगों को पेट में तरल पदार्थ जमा होने और पेट फूलने की परेशानी होती है। लिवर की खराबी के कारण मल में बदलाव आने और मल के साथ खून आने की समस्या का सामना करना पड़ सकता है।
निष्कर्ष
लिवर डैमेज होने के कारण लोगों को पेट में दर्द होने, ऐंठन होने, पेट फूलने की समस्या, भूख न लगने, पेट में सूजन आने, जी मिचलाने, उल्टी आने और पाचन के खराब होने जैसी पेट से जुड़ी समस्या का सामना करना पड़ता है। लिवर के खराब होने पर लोगों को पेट में ये सभी संकेत दिखते हैं। इसके अलावा, लिवर खराब होने के कारण लोगों को थकान होने, कमजोरी होने और सीने में जलन होने जैसी कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। ऐसे में ध्यान रहे, लिवर से जुड़ी ये लक्षण नजर आने पर इनको नजरअंदाज न करें और डॉक्टर से सलाह जरूर लें।
All Images Credit- Freepik
FAQ
लिवर कमजोर होने से क्या परेशानी होती है?
लिवर के कमजोर होने पर लोगों को थकान होने, पेट में दर्द होने, भूख न लगने, पेट में सूजन आने, स्किन पर खुजली होने, आंखों के पीला होने, मुंह में बदबू आने, सीने में जलन होने, शरीर में कमजोरी महसूस होने और पीलिया होने जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। ये लिवर के कमजोर होने के संकेत हैं।फैटी लिवर में क्या क्या खाना चाहिए?
फैटी लिवर की समस्या से पीड़ित लोगों को हरी पत्तेदार सब्जियों, फलों, नट्स, सीड्स, साबुत अनाज करें, फलियों और हेल्दी फैट्स से युक्त फिश को डाइट में शामिल किया जा सकता है। इसके लिए डॉक्टर से सलाह भी ली जा सकती है।लिवर डैमेज होने से क्या-क्या दिक्कत होती है?
लिवर के डैमेज होने के कारण लोगों को भूख न लगने, थकान होने, पीलिया होने और फैटी लिवर की समस्या का सामना करना पड़ता है। लिवर के डैमेज होने की समस्या अनहेल्दी लाइफस्टाइल और खराब खानपान की आदतों के कारण हो सकती है।