आंतों में मौजूद बैक्टीरिया दिमाग की नसों को पहुंचा सकते हैं नुकसान, वैज्ञानिकों ने रिसर्च में किया खुलासा

हाल में हुए एक अध्‍ययन में पाया गया है कि आंत बैक्‍टीरिया की संरचना मस्तिष्क रक्त वाहिका को प्रभावित कर सकती है, जो स्‍ट्रोक के खतरे को बढ़ाता है।
  • SHARE
  • FOLLOW
आंतों में मौजूद बैक्टीरिया दिमाग की नसों को पहुंचा सकते हैं नुकसान, वैज्ञानिकों ने रिसर्च में किया खुलासा


अच्‍छा आंत स्‍वास्‍थ्‍य आपके समग्र स्‍वास्‍थ्‍य के लिए अच्‍छा है। यह आपकी इम्‍युनिटी को बढ़ावा देने के लिए भी बेहद जरूरी है। ऐसे कुछ खाद्य पदार्थ होते हैं, जो सूक्ष्म जीवाणुओं का एक महत्वपूर्ण संतुलन बनाने में मदद कर सकते हैं। एक नए अध्ययन में इस विषय पर प्रकाश डालते हुए गहन अध्‍ययन किया गया। इस शोध में पाया गया कि कैवर्नस एंजियोमा (CA) एक व्यक्ति के मस्तिष्क में असामान्य रक्त वाहिका का एक प्रकार है। इस मस्तिष्‍क रक्‍त वाहिका और आंत माइक्रोबायोम की संरचना के बीच एक गहरा संबंध है। 

क्‍या कहती है रिसर्च?

Gut Bacteria And Brain Health

आंत बैक्‍टीरिया की संरचना और मस्तिष्‍क में असामान्‍य रक्‍त वाहिका के संबंध पर किए गए इस अध्‍ययन में पाया कि सेरेब्रल कैवर्नस मालफॉर्मेशन (CCM) 0.5 फीसदी आबादी में मौजूद है। कैवर्नस एंजियोमा (CA) के सामान्य लक्षण सिरदर्द, देखने में परेशानी या नजर कमजोर होना, दौरे और कई बार स्ट्रोक हैं।

कैवर्नस एंजियोमा (CA) रोगियों में आंत के बैक्टीरिया अधिक लिपोपॉलेसेकेराइड अणुओं का उत्पादन करते दिखाई दिए, जो चूहों में कैवर्नस एंजियोमा (CA) गठन को चलाने के लिए दिखाए गए हैं। अध्‍ययन के लेखकों के अनुसार, इन परिणामों ने मस्तिष्क में न्यूरोवस्कुलर चोटों के निर्माण से जुड़े एक "माइक्रोबायोम" का मनुष्यों में पहला प्रदर्शन प्रदान किया।

इसे भी पढ़ें: खुश रहने से हो सकती हैं गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल समस्‍याएं दूर, शोध में हुआ खुलासा

अध्‍ययन के परिणाम?

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ द्वारा अध्ययन में, शोधकर्ताओं ने एडवांस जीनोमिक विश्लेषण तकनीकों का उपयोग स्टूल के नमूनों की तुलना करने के लिए किया था, जो कम से कम 122 लोगों में एक कैवर्नस एंजियोमा (CA) के मस्तिष्क स्कैन पर देखा गया था। यह उम्र और लिंग से मेल खाते थे, इसके अलावा नॉन कैवर्नस एंजियोमा को नियंत्रित करते थे। 

अध्‍ययन में उन्होंने पाया कि कैवर्नस एंजियोमा (CA) के रोगियों में ग्राम-नेगेटिव बैक्टीरिया अधिक थे, जबकि नियंत्रण में अधिक ग्राम पॉजिटिव बैक्टीरिया थे और ये तीन आंतों के जीवाणु प्रजातियों के सापेक्ष ने कैवर्नस एंजियोमा (CA)के रोगियों को किसी व्यक्ति के लिंग, भौगोलिक स्थिति की परवाह किए बिना नियंत्रण से अलग कर दिया। 

इसे भी पढ़ें: लंबे समय तक जोरदार कसरत करना कर सकता है आपके जीवनल को कम, शोध में हुआ खुलासा

Gut Bacteria

इसके अलावा, कैवर्नस एंजियोमा (CA) रोगियों से आंत के बैक्टीरिया अधिक लिपोपॉलेसेकेराइड अणुओं का उत्पादन करते दिखाई दिए, जो चूहों में कैवर्नस एंजियोमा (CA) गठन को चलाने के लिए दिखाए गए हैं। लेखकों के अनुसार, इन परिणामों ने मस्तिष्क में न्यूरोवस्कुलर घावों के निर्माण से जुड़े एक "विशेष माइक्रोबायोम" का मनुष्यों में पहला प्रदर्शन प्रदान किया।

आगे के विश्लेषण से यह भी पता चला है कि कुछ आंत बैक्टीरिया संरचनाओं को बीमारी के आक्रामक बनाम गैर-आक्रामक रूपों के रूप में पहचाना जा सकता है।

Read More Article On Health News In Hindi 

Read Next

स्‍वामी रामदेव ने लॉन्च की कोरोना वायरस की आयुर्वेदिक दवा, 100% मरीज के ठीक होने का किया दावा

Disclaimer