Makeup Tips For Men's : हैंडसम दिखने के लिए लड़के भी कर सकते हैं मेकअप, जानें लड़कों के लिए फुल मेकअप गाइड

यहां पुरूषों के लिए मेकअप टिप्‍स दिए गए हैं, जो आपकी त्‍वचा को सुंदर और आपको अच्‍छा लुक देने में मदद करेंगे। 
  • SHARE
  • FOLLOW
Makeup Tips For Men's : हैंडसम दिखने के लिए लड़के भी कर सकते हैं मेकअप, जानें लड़कों के लिए फुल मेकअप गाइड

आजकल पुरुषों के लिए मेकअप का चलन काफी जोर पकड़ रहा है। जी हां आपने सही सुना, मेकअप सिर्फ लड़कियों के लिए ही नहीं बना है, बल्कि यह लड़को के लिए भी उतना ही जरूरी है। एक अच्‍छे मेकअप की मदद से लड़के एक अच्‍छी स्किन और एक अच्‍छा लुक पा सकते हैं। आप में से बहुत से लोगों को सुनकर अजीब लग रहा होगा, क्‍योंकि अक्‍सर हम सबने लड़कियों को ही मेकअप करते देखा और सुना है। लेकिन आइए इस लेख में यहां हम लड़कों के लिए मेकअप गाइड दे रहे हैं। लड़के यहां दिए गए इन आसान स्‍टेप्‍स के साथ अपना मेकअप कर सकते हैं।   

स्‍टेप1: एक साफ चेहरे के साथ आप अपने मेकअप की शुरूआत कर सकते हैं। इसके लिए आप अपने चेहरे पर एक एक्सफोलिएटिंग स्क्रब का इस्तेमाल करें और इसे सर्कुलर मोशन में त्वचा पर मसाज करें। यह आपकी चेहरे की डेड स्किन सेल्‍स को हटा देगा और आपके छिद्रों को खोल देगा। इसके बाद आप अपने चेहरे को एक हल्‍के क्लीन्ज़र से साफ़ करें और अपनी त्वचा के प्राकृतिक पीएच स्तर को बनाए रखने के लिए एक कॉटन बॉल का उपयोग करके अपने चेहरे पर कोई अच्‍छा सा टोनर लगाएँ। 

Makeup Tips For Men

स्‍टेप2: अब आप एक अच्छे मॉइस्चराइज़र का उपयोग करके अपनी त्वचा को तरोताजा और हाइड्रेटेड करें। इसके बाद आप अपने चेहरे पर और अपनी गर्दन पर भी एक मॉइस्चराइज़र लगाएं। आप यह सुनिश्चित करें कि आपकी त्वचा मेकअप के लिए तैयार हो। अगर आपकी स्किन रूखी होख्‍ तो आप कभी भी मॉइश्‍चराइजर लगाना न भूलें 

इसे भी पढ़ें: हैंडसम और कॉन्फिडेंट दिखना है तो लड़के जरूर फॉलो करें ये 5 ग्रूमिंग और हाइजीन टिप्‍स

स्‍टेप3:  अब बारी आती है कंसीलर लगाने की। आपको बता दें कि अगर आपको लगता है फाउंडेशन या कंसीलर केवल लड़कियां लगाती हैं, तो आप गलत हैं। लड़के भी इसे अपने मेकअप का हिस्‍सा बना सकते हैं। आप अपने काले घेरों को छिपाने के लिए कंसीलर लगाएं, ताकि आप अपने चेहरे के काले दाग-धब्‍बों या पिंपल्‍स को छुपा सकें। आप अपनी त्वचा की टोन के साथ मिलता-जुतला टोनर ही चुनें। आप इसे आंखों के नीचे, आंखों के कोने और नाक के ऊपर लगाना शुरू करें। इसे आप उंगली से थपथपो हुए या फिर ब्यूटी ब्लेंडर स्‍पॉन्‍ज की मदद से इसे अच्छी तरह ब्लेंड करें।

How To Men's To Look Handsome

स्‍टेप 4: अब आप एक लिक्विड फाउंडेशन चुनें, जो कि आपके स्किन टोन से मिलता हो और फिर इसे ब्रश की मदद से अपने चेहरे पर लगाएं। आप इसे अच्‍छे से ब्‍लेंड करने के लिए ब्‍यूटी ब्‍लेंडर स्‍पॉन्‍ज का उपयोग करें। ताकि यह पूरे चेहरे पर एक समान लग सके। 

स्‍टेप 5: अब आप कुछ लूज़ पाउडर की मदद से अपने मेकअप को सेट करें। यानि कि आप इसे अपने चेहरे पर जहाँ भी कंसीलर का इस्तेमाल किया है, वहाँ ब्रश की मदद से लगाएं। इससे आपका मेकअप सेट हो जाएगा। आप विशेष रूप से इसे अपने टी-ज़ोन (माथे, नाक और ठुड्डी) पर ब्रश की मदद से लगाएं। क्‍योंकि चेहरे का ये भाग सबसे ज्‍यादा ऑयली होता है। 

इसे भी पढ़ें: ऑफिस जाने वाले लड़कों के बैग में जरूर होने चाहिए ये 5 ब्‍यूटी प्रॉडक्‍ट्स, कभी भी पड़ सकती है जरूरत

स्‍टेप 6: अब आप अपनी आइब्रो को आइब्रो पेसिंल से सेट करें और फिर आप एक अच्‍छा लिप बाम चुनकर, अपने होंठों पर लगाएं। इससे आपके होंठ मुलायम दिखेंगे।

Men's Grooming Tips

इस तरह, आप लड़कों के लिए इस मेकअप गाइड को फॉलो करके एक सुंदर और साफ त्‍वचा पा सकते हैं। लेकिन सुनिश्चित करें कि आप भी सोने से पहले अपने मेकअप को हटा दें, अन्‍यथा यह ब्रेकआउट और त्वचा की अन्य समस्याओं का कारण बन सकता है। 

Read More Article On Fashion And Beauty In Hindi 

Read Next

स्किन पर इंस्टैंट ग्लो पाने के लिए कभी भी करें किचन में रखी इन 5 चीजों का इस्तेमाल, तुरंत चमक उठेगी त्वचा

Disclaimer