हैंडसम और कॉन्फिडेंट दिखना है तो लड़के जरूर फॉलो करें ये 5 ग्रूमिंग और हाइजीन टिप्‍स

लड़कों को यहां दी गई इन 5 जरूरी ग्रूमिंग और हाइजीन से जुड़ी बातों का विशेष ध्‍यान रखना चाहिए।   
  • SHARE
  • FOLLOW
हैंडसम और कॉन्फिडेंट दिखना है तो लड़के जरूर फॉलो करें ये 5 ग्रूमिंग और हाइजीन टिप्‍स

लड़कियों ही नहीं, बल्कि लड़को को भी अपनी ग्रूमिंग और हाइजीन से जुड़ी बातों का विशेष ध्‍यान रखना चाहिए। आप में से बहुत से लोग इन सब कामों पर फालतू समय गंवाना समझते होंगे लेकिन अच्‍छी पर्सनेलिटी और इमेज बनाने के लिए जरूरी है कि आप अपनी पर्सनल हाइजीन और ग्रूमिंग को नजर अंदाज न करें। बहुत से लोगों के नजरिये से लड़कों को शेविंग ओर हेयर स्‍टाइल ही मैन्‍स ग्रूमिंग है लेकिन जबकि इसके अलावा और भी कई ऐसी छोटी-छोटी ग्रूमिंग और पर्सनल हाइजीन से जुड़ी चीजें हैं, जिनका कि उन्‍हें विशेष ध्‍यान रखना चाहिए।  

नोज हेयर से छुटकारा

कई बार आपने देखा होगा कि आपके नोज हेयर की वजह से आपको कुछ लोगों के बीच शर्मिंदा होना पड़ा होगा या फिर आपके नोज हेयर आपको असहज महसूस कराते होंगें। नाक में बाल होना कोई शर्म की बात नहीं है, लेकिन उनकी सफाई करना जरूरी है, जिससे कि वह आपके चेहरे पर भद्दे न लगें और आपके आत्‍मविश्‍वास पर असर न डालें। इसके लिए बेहद सरल उपाय है कि आप उन्‍हें ट्रिम कर डालिए। इसमें हिचकिचाने की कोई बात नहीं है, कई महिलाएं खुद भी नोज हेयर ट्रिम करने से नहीं हिचकतीं। 

दांतों की चमक बरकरार

आपके पीले दांत आपको खुलकर हंसने से रोक सकते हैं या फिर आपको मुंह पर हाथ लगाकर हंसने को मजबूर कर सकते हैं। आपके दांत पीले व मुंह से बदबूदार सांसे आती हैं, तो इसका मतलब ये नहीं है कि आप ब्रश नहीं करते, लेकिन आपने कभी लड़कियों के दांत देखें हैं? हमेशा सफेद चमचमाते हुए। कभी उनके चमचमाते दांतों का सीक्रेट न पूछा हो, तो कोई नहीं हम आपको बताते हैं। सबसे पहले, तो आप अपना टूथपेस्‍ट बदलें और कोशिश करें कि कम से कम रोजाना 2 या 3 बार ब्रश करें। इसके अलावा बदबूदार सांसों के पीछे आपके पेट में गड़बड़ी हो, तो आप माउथ फ्रेसनर का इस्‍तेमाल करें। 

इसे भी पढें: Men's Skin Care: डेड स्किन हटाकर निखार पाने के लिए पुरुष आजमाएं ये 4 आसान तरीके

फेस केयर भी है जरूरी 

लडकों को यदि हैंडसम दिखना है, तो ठीक लड़कियों की तरह उन्‍हें भी अपने फेस व हेयर केयर का पूरा ध्‍यान रखना चाहिए। कभी- कभार फेसियल या फेस मसाज करवा लें, इससे आपकी त्‍वचा में निखार आएगा। जिससे आप लड़कियों का दिल जीतने और उनकी पसंद में भी आगे रहेगें। 

मैन भी करें मैनीक्‍योर व पेडीक्‍योर 

कौन कहता है कि मैनीक्‍योर व पेडीक्‍योर सिर्फ लड़किया ही करवा सकती हैं। ऐसा नहीं है लड़को को भी अपने हाथ-पैरों की देखभाल के लिए समय-समय पर मैनीक्‍योर व पेडीक्‍योर करवाना चाहिए। जिससे आपके हाथ-पैर अच्‍छे दिखें। कई लड़कियां लड़कों को उनके ड्रेसिंग स्‍टाइल के साथ उनकी ग्रूमिंग स्‍टाइल से जज करती हैं। ऐसे में अपनी अच्‍छी छवि बनाने के लिए साफ नाखून व अच्‍छे हाथ-पैर भी जरूरी हैं।

इसे भी पढें: Men's Grooming: ट्रेंड में हैं मूंछों के ये स्टाइल, चेहरे को देंगे स्टाइलिश और बेहतर लुक

प्‍यूबिक हेयर की सफाई 

प्‍यूबिक हेयर केयर की जब बात आती है, तो बहुत से लड़कों को ये काफी बेहुदा काम लगता है। जबकि प्‍यूबिक हेयर की समय-समय पर सफाई बेहद जरूरी है। क्‍योंकि सफाई नहीं करने से प्‍यूबिक हेयर में जमा गंदगी इंफेक्‍शन और बीमारी का कारण बन सकता है। इसलिए इसमें संकोच न करें और ट्रिमर या रेजर की मदद से प्‍यूबिक हेयर की सफाई करें। 

Read More Article On Grooming In Hindi 

Read Next

चेहरे को साफ करने के लिए मंहगे फेशियल वाइप्स क्यों? इस तरह घर पर खुद ही बनाएं एंटी-एजिंग फेशियल वाइप्स

Disclaimer