चेहरे को साफ करने के लिए फेशियल वाइप्स का प्रयोग बड़ा आसान, सुविधाजनक और अच्छा माना जाता है। फेशियल वाइप्स के द्वारा हाथों-हाथ बिना पानी के चेहरे की त्वचा साफ भी हो जाती है और चेहरे की नर्व्स में ब्लड सर्कुलेशन भी बढ़ता है, जिससे चेहरे पर ग्लो आ जाता है। आमतौर पर बाजार में फेशियल वाइप्स बड़े मंहगे मिलते हैं। और फिर आजकल कोरोना वायरस लॉकडाउन के चलते संभव है कि आपके आसपास की मेडिकल या ब्यूटी शॉप पर ये मिल भी न रहे हों। ऐसे में आप घर पर ही अपने से ही नैचुरल फेशियल वाइप्स बना सकते हैं।
घर पर बनाए गए फेशियल वाइप्स बाजार में मिलने वाले फेशियल वाइप्स के मुकाबले सस्ते होते हैं। साथ ही ये केमिकल फ्री और सुरक्षित भी होते हैं। इसलिए इनका प्रयोग आपके पैसे भी बचाएगा और त्वचा को ज्यादा प्राकृतिक तरीके से सुरक्षा प्रदान करेगा। इसके अलावा इस फेशियल वाइप में एंटी-एजिंग गुण भी हैं। आइए आपको बताते हैं इसे बनाने का तरीका।
फेशियल वाइप्स बनाने के लिए सामग्री
- एक चौथाई कप गर्म पानी
- एक चौथाई चम्मच कैस्टाइल सोप
- आधा चम्मच वर्जिन नारियल का तेल (virgin coconut oil)
- 5 बूंद लोबान का तेल या कोई भी मनपसंद एसेंशियल ऑयल
- राउंड फेशियल कॉटन पैड्स (चेहरे के लिए अलग से कॉटन पैड्स आते हैं, जो आपको ग्रॉसरी स्टोर या ब्यूटी शॉप पर मिल सकते हैं)
- या फिर आप सॉफ्ट फेस टिशूज का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
- छोटा सा जार जिसमें फेशियल वाइप्स को रख सकें।
कैसे बनाएं फेशियल वाइप्स
टॉप स्टोरीज़
- फेशियल वाइप्स बनाने के लिए सबसे पहले एक बाउल में गर्म पानी, नारियल का तेल, एसेंशियल ऑयल और कैस्टाइल सोप को डालें और इसे चम्मच की सहायता से अच्छी तरह मिलाएं।
- अब इस घोल को एक तरफ रख दें, ताकि ये आपस में अच्छी तरह मिल जाए।
- इसके बाद एक छोटा सा गोल डिब्बा लें और इसमें फेशियल कॉटन पैड्स को डालें या सॉफ्ट टिश्यू पेपर्स को फोल्ड करके डालें।
- अब इसी जार में बनाकर रखा गया घोल उड़ेल दें, ताकि कॉटन इस घोल में भीग जाए।
- अब इस जार के ढक्कन को बंद कर दें। 30-35 मिनट बाद आप इसे इस्तेमाल कर सकते हैं।
- इन वाइप्स के जार को आप अपने बैग रखकर कहीं भी ले जा सकते हैं।
चेहरे की स्किन के लिए फायदेमंद हैं ये फेशियल वाइप्स
घर पर बनाए गए ये फेशियल वाइप्स बाजार में मिलने वाले फेशियल वाइप्स के मुकाबले ज्यादा सुरक्षित और सस्ते हैं। इस फेशियल वाइप्स में मौजूद कैस्टाइल सोप आपके चेहरे की गंदगी को अच्छी तरह साफ कर देता है। इसके अलावा इसमें मौजूद पानी इन वाइप्स को कई दिनों तक ताजा और गीला रखने में मदद करता है। नारियल तेल और एसेंशियल ऑयल आपकी त्वचा को पोषण भी देते हैं और रोमछिद्रों को साफ करके त्वचा में ऑक्सीजन का लेवल भी बढ़ाते हैं।
एसेंशियल ऑयल चेहरे को नरिश करता है और कोकोनट ऑयल मॉइश्चराइज करता है। इससे आपके चेहरे पर बुढ़ापे के लक्षण जैसे- झुर्रियां, ढीलापन और आंखों के नीचे काले घेरे ठीक होते हैं। इस तरह से आप जब भी इस फेशियल वाइप का इस्तेमाल करेंगे, तो आपका चेहरा भी साफ हो जाएगा और आपको कई फायदे भी मिलेंगे।
अच्छी बात ये है कि बाजार में मिलने वाले फेशियल वाइप्स जहां 3 रूपए से लेकर 5 रुपए तक प्रति पीस मिलते हैं, वहीं घर पर आप 1 रुपए से भी कम लागत में इन्हें तैयार कर सकते हैं।
Read More Articles on Skin Care in Hindi