क्या आपके साथ भी ऐसा होता है कि नहाने के 2 घंटे बाद ही चेहरे की त्वचा बासी और ढली हुई नजर आने लगती है? चेहरे की रौनक गायब होते ही आप अपनी उम्र से ज्यादा बूढ़े नजर आने लगते हैं। ऐसे में चेहरे का ग्लो बनाए रखने के लिए भले ही आप मंहगे-मंहगे क्रीम, पाउडर का इस्तेमाल करें, लेकिन इनका असर थोड़ी देर ही रहता है और इनमें हानिकारक केमिकल्स भी मौजूद होते हैं। ऐसे में अगर आप बिना केमिकल के इस्तेमाल के अपने चेहरे पर इंस्टैंट ग्लो चाहते हैं और चेहरे की त्वचा को सॉफ्ट-स्मूद बनाना चाहते हैं, तो आपके काम आपके किचन में रखी चीजें ही आसानी से आ सकती हैं। हम आपको बता रहे हैं 5 ऐसी ही चीजें, जिनका इस्तेमाल आप सीधे अपनी त्वचा पर कर सकते हैं और इनके इस्तेमाल के चंद मिनटों में ही आपके चेहरे पर ग्लो आ जाएगा।
टमाटर का रस
चेहरे पर ग्लो लाने के लिए, धूप में झुलसी त्वचा को ठीक करने के लिए और टैनिंग आदि की समस्या में आप टमाटर का इस्तेमाल कर सकती हैं। आपको करना बस इतना है कि टमाटर को पीसकर या घिसकर इसका पेस्ट बना लें और इसे अपने चेहरे पर लगा लें। 10 मिनट तक सूखने दें और फिर सादे पानी से चेहरे को धो लें। इससे आपकी त्वचा तुरंत साफ हो जाएगी और चेहरे का ग्लो बढ़ जाएगा। टमाटर में खास एसिड्स होते हैं, जो त्वचा की गहराई में समाकर धूल-मिट्टी और प्रदूषण कणों को साफ कर देती है और त्वचा को टोन कर देते हैं।
इसे भी पढ़ें: चेहरे की त्वचा का खुरदुरापन दूर कर पाएं स्मूद चिकनी स्किन, क्रीमी मेयोनीज से बनाएं ये 2 बेहतरीन फेस मास्क
टॉप स्टोरीज़
दही
दही भी चेहरे पर इंस्टैंट ग्लो लाने के लिए एक बेहतरीन चीज है। दही प्रोबायोटिक फूड है इसलिए इसमें गुड बैक्टीरिया भी होते हैं और एसिड्स भी होते हैं। आप दही को चावल के आटे, बेसन या शहद के साथ मिलाकर चेहरे पर लगा सकते हैं। दही के सप्ताह में 2-3 बार प्रयोग से आपके चेहरे पर निखार आने लगता है और दाग-धब्बे दूर हो जाते हैं। इससे आपकी त्वचा में कोलाजन का प्रोडक्शन बढ़ता है, जिससे त्वचा की क्वालिटी बेहतर होती है।
दूध
दूध जितना सेहत के लिए हेल्दी है, उतना ही आपकी त्वचा के लिए भी हेल्दी होता है। दूध में कई तरह के विटामिन्स, मिनरल्स और लैक्टिक एसिड होता है, जिसके कारण ये आपकी त्वचा की गंदगी साफ करता है, त्वचा की चमक बढ़ाता है और त्वचा पर इंस्टैंट ग्लो लाता है। इसके लिए आप एक बाउल में 2 चम्मच दूध लें और इसमें रूई को भिगोकर इससे पूरे चेहरे को साफ करें। 10 मिनट तक दूध को चेहरे पर लगा रहने दें और फिर सादे पानी से धो लें। दूध का इस्तेमाल पर क्लींजर के तौर पर भी कर सकते हैं।
नींबू का रस
नींबू भी एसिडिक होता है और नींबू के रस में प्राकृतिक रूप से ब्लीचिंग के गुण होते हैं। इसलिए नींबू का रस लगाने से चेहरे की त्वचा ब्लीच हो जाती है और चेहरे पर तुरंत निखार आता है। लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि नींबू के रस तो सीधे त्वचा पर न लगाएं क्योंकि इससे त्वचा जल सकती है। इसके बजाय नींबू के रस को पानी में मिलाकर रूई की मदद से लगाएं या फिर नींबू के रस को ग्लिसरीन के साथ मिलाकर चेहरे पर लगाएं। थोड़ी देर सूखने के बाद चेहरे को सादे पानी से धो लें।
इसे भी पढ़ें: त्वचा पर डार्क स्पॉट्स, पिग्मेंटेशन और अन्य दाग-धब्बों को साफ करने के आसान घरेलू उपाय, साफ होगी त्वचा की रंगत
सेब
सेब भी सेहत के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि सेब आपकी त्वचा पर ग्लो लाने का भी काम कर सकता है। जी हां, सेब को मसलकर या पीसकर इसका पेस्ट बनाएं और इसे चेहरे पर लगाएं। सेब में मौजूद पोषक तत्व तुरंत आपके चेहरे पर ग्लो लाएंगे और आपके चेहरे को चमका देंगे। आप चाहें तो सेब की जगह सेब का सिरका यानी एप्पल साइडर विनेगर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
इस तरह आप अपने चेहरे पर ग्लो लाने, चेहरे को साफ करने और त्वचा को स्मूद बनाने के लिए आप घर में मौजूद इन चीजों का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Read More Articles on Skin Care in Hindi