
कहते हैं मेकअप करना तब आसान है, जब आपको एक परफेक्ट मेकअप करना आता हो। क्योंकि मेकअप की समझ न हो और प्रॉडक्ट का सही इस्तेमाल करना न आना आपके मेकअप को बिगाड़ देता है। यही वजह है कि कुछ लोग मेकअप करने के बाद भी गंदे या भद्दे दिखते हैं। यहां हम लूज़ पाउडर की बात कर रहे हैं। आपमें से कुछ लोगों ने लूज पाउडर का इस्तेमाल किया भी होगा और कुछ ने नहीं भी किया होगा। लेकिन जरूरी ये नहीं है कि आपने इस्तेमाल किया है या नहीं, बल्कि जरूरी ये है कि आप इसे कितनी तरह से इस्तेमाल कर सकते हैं। आइए यहां हम आपको लूज़ पाउडर के साथ कुछ आसान मेकअप हैक्स बता रहे हैं।
आइशैडो को ब्लेंड करने और लॉन्ग लास्टिंग आई लाइनर के लिए
कई लोगों को अपने आईशैडो को ब्लेंड करने में मुश्किल आती है, जिसके कारण क्रीज सी दिखाई देने लगती हैं। वहीं कुछ लोग इस बात से परेशान रहते हैं कि उनकी आंखों में आईलाइनर लंबे समय तक नहीं टिकता। ऐसे में आप आईशैडो को लूज़ पाउडर की मदद से ब्लेंड कर सकते हैं और आईलाइनर को लंबे समय तक रखने के लिए लाइनर लगाने से पहले लूज़ पाउछर लगाएं। फिर, आप दोबारा लाइनर के ऊपर लूज़ पाउडर लगाकर और उसके ऊपर आईलाइनर लगाएं।
इसे भी पढ़ें: ग्लोइंग स्किन के लिए जरूरी है क्लीनिंग, टोनिंग और मॉइश्चराइजिंग, जानें घर पर कैसे बनाएं रोज़ एलोवेरा टोनर
आप चाहें, तो लूज़ पाउडर का इस्तेमाल काजल के फैलने से बचने के लिए भी कर सकते हैं। वहीं अगर मेकअप करने के बाद काजल या आईलाइन गाल या चेहरे के किसी हिस्से पर लग जाए, तो लूूूूज़ पाउडर की मदद से उसे आसानी से हटाया जा सकता है।
लिपस्टिक रहेगी लॉन्ग लास्टिंग
कोई फर्क नही पड़ता कि आप कैसी लिपस्टिक का इस्तेमाल कर रहे हैं। लिपस्टिक को लान्ग लास्टिंग रखने के लिए आप अपने होंठों पर लिपस्टिक लगाएं और फिर होंठों के ऊपर एक टिश्यू पेपर रखें। इसके बाद आप टिश्यू पेपर के ऊपर कुछ लूज़ पाउडर डालें। इससे आपकी लिपस्टिक ज्यादा समय तक टिकी रहेगी।
ब्लश ज्यादा लग जाए, तो लगाएं लूज पाउडर
ब्लश अगर ज्यादा लग जाए, तो मेकअप को खराब कर सकता है। ऐसे में कभी गलती से ब्लश ज्यादा लग जाए, तो आप इसे लूज़ पाउडर से ठीक कर सकते हैं। ब्लड की गलतियों को ठीक करने के लिए मेकअप ब्रश में लूज़ पाउडर लें और ब्लश के ऊपर ब्लेंड करें। ताकि ब्लश का टोन डाउन हो सकते और यह नेचुरल दिखे।
इसे भी पढ़ें: गुडहल के फूल से घर पर बनाएं नेचुरल हेयर कलर, मिलेंगे शाइनी और हेल्दी बाल
पलकों को दें हैवी लुक
अगर आपकी पलकें पतली हैं या आप उन्हें हैवी लुक देना चाहते हैं, तो लूज़ पाउडर की मदद लें। इसके लिए आप पलकों पर मस्कारा लगाने के बाद लूज़ पाउछर को पलकों पर छिड़कें, ध्यान रखें कि ये आंख के अंदर न जाए। अब आप इसके बाद आप अपनी पलकों पर फिर से मस्कारा का दूसरा कोट लगाएं। ऐसा करने से आपकी पलकों को एक बेहतरीन और हेवी लुक मिलेगा।
इस तर आप अपने एक मेकअप प्रॉडक्ट या टूल का कई तरह से उपयोग कर सकते हैं। इससे अचानक कोई मेकअप प्रॉडक्ट पलब्ध न होने पर आपका मेकअप भी खराब नहीं होगा और साथ ही आपका खर्चा बचेगा।
Read More Article On Fashion And Beauty In Hindi