दाढ़ी पुरुषों की स्मार्टनेस (Men's Grooming Guide) और पर्सनैलिटी का एक अभिन्न हिसा है। दाढ़ी रखना या न रखना भले ही पुरुषों के व्यक्तिगत पसंद पर निर्भर करता है, पर आजकल लंबी दाढ़ी रखना चलन में आ गया है। वहीं दाढ़ी बढ़ाने को लेकर अक्सर लोगों के मन में मौसम, कॉर्पोरेट ड्रेस कोड, दैनिक आवागमन या शायद समय न होना से जुड़ी कई सारी बाते आती हैं, जिसकी वजह से वह दाढ़ी बनाने से पीछे हट जाते हैं। पर आज हम आपको दाढ़ी बढ़ाने के लिए प्ररित करने वाली वजह लाएं हैं, जिसके कारण आपको महसूस होगा कि हां, मुझे दाढ़ी बढ़ा ले चाहिए। दअसल आज हम आपको गर्मियों में दाढ़ी बढ़ाने के फायदे के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपको इस बात को मानने के लिए प्रेरित करेगा कि क्यों गर्मियां, दाढ़ी बढ़ाने का परफेक्ट टाइम है?
दाढ़ी झुर्रियों को छिपाते हैं
अगर आपकी त्वचा पर बुढ़ापा नजर आने लगा है, तो दाढ़ी इसे छिपा सकता है। इसके लिए आपको बस अपनी दाढ़ी बढ़ानी है और ये आपके चेहरे पर झुर्रियां और फाइन लाइन्स को छिपाने का एक शानदार तरीका बन सकता है। अगर आपके दाढ़ी के बाद कुल काले और सफेद हैं, तो भी आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि आज कल दाढ़ी के लेटस्ट फैशन में 'सॉल्ट एंड पेपर' दाढ़ी का डिजाइन चल रहा है।
हीट रैशेज से बचाती है दाढ़ी
दाढ़ी एक ऐसी बाधा है, जो आपकी त्वचा को जमी हुई गंदगी और एलर्जी से बचा सकती है। दरअसल इस भीषण गर्मी से आपके चेहरे पर स्किन एलर्जी और रैशेज हो सकती है। ऐसे में दाढ़ी एक बाधा के रूप में काम करती है और त्वचा को एक ऊपरी ढाल देती है। अब सूरत की हानिकारक किरणें सीधे आपकी त्वचा पर नहीं बल्कि आपकी दाढ़ी पर पड़ेगी। इस तरह आपका स्किन यूवी रेज के रिएक्शन और एलर्जी से बचा रह पाएगा।
इसे भी पढ़ें : बियर्ड लुक चाहते हैं लेकिन नहीं बढ़ रही दाढ़ी, तो आजमाएं ये 5 जबरदस्त नुस्खे
दाढ़ी त्वचा को स्वस्थ बना सकती है
शेविंग से रोम छिद्र खुल जाते हैं और कटने और फटने लगते हैं। साथ ही शेविंग से स्किन का सूखापन बढ़ने लगता है। गर्मियों में, शेविंग की वजह से खुले हुए ये छिद्रो के कारण आपकी त्वचा अपनी नमी खो सकती है। ऐसे में अगर आप दाढ़ी रखते हैं, तो ये आपकी स्किन पोर्स को साफ और स्वस्थ रख कर त्वचा को स्वस्थ रखने में आपकी मदद करेगा। साथ ही एक दाढ़ी नाटकीय रूप से आपके पूरे लुक को बदल सकती है। ऐसे में अगर आप एक बदलाव की तलाश कर रहे हैं, तो ये गर्मी आपके लिए दाढ़ी उगाने का सही समय है।
ऑयली स्किन वाले लोगों के लिए गर्मियों में दाढ़ी रखना है फायदेमंद
ऑयली स्किन वाले लोगों गर्मियों में बहुत परेशान होते हैं। वो दिन भर अपने मुंह की सफाई करते नजर आते हैं। ऐसे में दाढ़ी रखकर अपने ऑयली स्किन को छिपा सकते हैं। साथ हीं अगर आपकी त्वचा मुंहासे या अन्य त्वचा की स्थिति से ग्रस्त है, तो दाढ़ी बढ़ाना एक अच्छा विचार हो सकता है। दरअसल एक्ने वाली त्वचा में रेजर और शेविंग का उपयोग करना त्वचा में जलन और अधिक मुंहासों और ऑयल के निकलने का कारण हो सकता है। दाढ़ी बढ़ने से आपके ऑयली चेहरे के एक्ने साइकिल को रोकने में मदद मिल सकती है। साथ ही दाढ़ी बढ़ाने के से आपके चेहरे को कुछ दिनों के लिए स्किन की एक और परत मिलेगी, जो चेहरे पर गंदगी को रोकेगा।
इसे भी पढ़ें : Men's Beard Care: दाढ़ी को घना और खूबसूरत बनाने के लिए घर पर खुद ही बनाएं बियर्ड ऑयल, जानें आसान तरीका
वहीं इस लॉकडाउन के कारण इस गर्मी आप पर कोई पाबंदी नहीं है
कॉरपोरेट जॉब्स आमतौर पर ड्रेस कोड पर प्रतिबंध लगाते हैं, जिसके कारण दाढ़ी बढ़ाना पर्सनैलिटी पर असर डालने से जुड़ा हो सकता है। पर इस बार लॉकडाउन के कारण जब आप ऑफिस नहीं जा रहे हैं, तो आप एक घनी और बड़ी दाढ़ी रख सकते हैं। वहीं अगर आपको ऑफिस जाना भी है, तो आप उसे ट्रिम कर लें पर पूरी तरह से शेव न करें।
Read more articles on Fashion and Beauty in Hindi