Men's Beard Care: दाढ़ी को घना और खूबसूरत बनाने के लिए घर पर खुद ही बनाएं बियर्ड ऑयल, जानें आसान तरीका

बियर्ड ऑयल हर उस पुरुष के लिए जरूरी चीज है, जिसे दाढ़ी वाले लुक का शौक है। दाढ़ी मर्दों की खूबसूरती तो बढ़ाती है, मगर इसका ख्याल रखना भी बहुत जरूरी है। जानें घर पर ही 2 मिनट में बियर्ड ऑयल बनाने के 3 आसान तरीके।  
  • SHARE
  • FOLLOW
Men's Beard Care: दाढ़ी को घना और खूबसूरत बनाने के लिए घर पर खुद ही बनाएं बियर्ड ऑयल, जानें आसान तरीका

अगर आप बियर्ड लुक पसंद करते हैं, तो अपनी दाढ़ी का ख्याल रखने के लिए आपको बियर्ड ऑयल का इस्तेमाल करना चाहिए। बियर्ड ऑयल आपकी दाढ़ी को मुलायम और खूबसूरत बनाता है और गालों को मॉइश्चराइज रखता है। इसके अलावा बियर्ड ऑयल लगाने से उन लोगों को भी फायदा मिलता है, जिनकी दाढ़ी कम आती है या नहीं आती है। पहले की अपेक्षा मेन्स केयर का बाजार काफी ज्यादा बढ़ गया है। यही कारण है कि बाजार में मिलने वाले ज्यादातर बियर्ड ऑयल बहुत मंहगे होते हैं। इसके अलावा कुछ बियर्ड ऑयल्स में केमिकल्स का भी इस्तेमाल किया जाता है, जिससे लंबे समय में ये ऑयल आपकी त्वचा को नुकसान पहुंचा सकते हैं। आप घर पर ही खुद से बियर्ड ऑयल बना सकते हैं। आइए आपको इसे बनाने का आसान तरीका बताते हैं।

Inside_OLIVEOILFORBEARD

यूकेलिप्टस तेल से बनाएं बियर्ड ऑयल

यूकेलिप्टस ऑयल में एंटीबैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेट्री गुण होते हैं। इसके अलावा ये ऑयल दाढ़ी को तेजी से बढ़ाने में भी मददगार होता है। इसीलिए इस ऑयल से आप अच्छा नैचुरल बियर्ड ऑयल बना सकते हैं। इस तेल से बियर्ड ऑयल बनाना बेहद आसान है। इसके लिए-

  • एक शीशी में 6 चम्मच ऑलिव ऑयल (जैतून का तेल) लें
  • इसमें 3-4 बूंद यूकेलिप्टस का तेल डालें
  • अब शीशी का ढक्कन बंद करके इसे हिलाकर अच्छी तरह मिलाएं। बस आपका बियर्ड ऑयल तैयार है।

इस बियर्ड ऑयल का इस्तेमाल आप रोजाना कर सकते हैं। इसे लगाने के लिए सबसे पहले चेहरे को किसी गीले कपड़े से अच्छी तरह पोंछ लें। इसके बाद हथेलियों में 4-5 बूंद यूकेलिप्टस से बनाया हुआ बियर्ड ऑयल हाथ में लें और दाढ़ी पर मसाज करें। अगर आपकी दाढ़ी बड़ी है, तो आप ज्यादा मात्रा में तेल ले सकते हैं। इस तेल को दाढ़ी पर 30 मिनट तक लगा रहने दें, इसके बाद चेहरे को ठंडे पानी से धो लें।

इसे भी पढ़ें : दीपिका की तरह ग्लोइंग स्किन पाने के लिए अपनाएं उनके स्किन केयर टिप्स, चेहरे दिखेगा नूरानी

कोकोनट ऑयल से बनाएं बियर्ड ऑयल

बालों के लिए कोकोनट ऑयल (नारियल के तेल) को भी बहुत फायदेमंद माना जाता है। कोकोनट ऑयल बालों को मॉइश्चराइज रखता है और त्वचा को पोषण देता है। कोकोनट से भी आप अच्छा नैचुरल बियर्ड ऑयल बना सकते हैं। इसे बनाने के लिए-

  • सबसे पहले 50mL एक्स्ट्रा वर्जिन कोकोनट ऑयल (नारियल का तेल) लें।
  • इसमें 10 बूंद रोजमेरी का तेल या लैवेंडर ऑयल डालें।
  • इन्हें आपस में अच्छी तरह मिलाएं और आपका कोकोनट बियर्ड ऑयल तैयार है।

नारियल तेल की खुश्बू तेज होती है, इसलिए इस बियर्ड ऑयल का इस्तेमाल आप रात में कर सकते हैं। रात में सोने से पहले एक चम्मच में थोड़े से बियर्ड ऑयल को हल्का गर्म करें। अब अपनी दाढ़ी पर इस बियर्ड ऑयल से हल्के हाथों से मसाज करें। रात भर इसे दाढ़ी पर लगा रहने दें। ये ऑयल आपकी त्वचा के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है, क्योंकि नारियल में ढेर सारे विटामिन्स और एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं, जो त्वचा को स्वस्थ रखते हैं। इसके बाद सुबह नहाते समय दाढ़ी को धो लें। आपकी दाढ़ी में अच्छी चमक आ जाएगी और ये मुलायम हो जाएगी।

इसे भी पढ़ें : जानें क्‍या है 'नागिन' सीरियल से बॉलीवुड में एंट्री करने वाली मौनी रॉय की फ्लॉलेस ब्‍यूटी का राज

टी-ट्री ऑयल से बनाएं बियर्ड ऑयल

टी-ट्री ऑयल को भी दाढ़ी के लिए अच्छा माना जाता है, क्योंकि इसमें भी एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं। इसके अलावा ये तेल एंटीसेप्टिक भी होता है। टी-ट्री ऑयल दाढ़ी को स्वस्थ रखता है और मॉइश्चराइज करता है। इसके अलावा ये दाढ़ी को बढ़ाने के लिए भी जाना जाता है। इसे बनाने के लिए-

  • 50mL अलमंड ऑयल (बादाम का तेल) लें।
  • इसमें 4 बूंद टी-ट्री ऑयल और 4 बूंद यूकेलिप्टस ऑयल डालें। अगर यूकेलिप्टस ऑयल नहीं है, तो आप 8 बूंद सिर्फ टी-ट्री ऑयल भी डाल सकते हैं।
  • इन्हें अच्छी तरह मिलाएं और आपका नैचुरल टी-ट्री बियर्ड ऑयल तैयार है।

इसे इस्तेमाल करने करने के लिए सबसे पहले चेहरे को अच्छी तरह साफ करें और फिर कुछ बूंदें हाथ में लेकर दाढ़ी पर मसाज करें। 15-20 मिनट तक दाढ़ी पर लगा रहने दें और फिर चेहरे को सादे पानी से धो लें। ये ऑयल आपके दाढ़ी के बालों को मॉइश्चराइज करेगा, उनकी चमक बढ़ाएगा और दाढ़ी को घनी बनाएगी। इसके अलावा ये आपको त्वचा रोगों से भी बचाएगा।

Read more articles on Fashion and Beauty in Hindi

Read Next

फूलों को बनाएं अपने ब्यूटीफुल लुक का सीक्रेट, शादियों के इस सीजन में 6 तरीकों से सजाएं अपने बाल

Disclaimer