Hibiscus Flower Hair Color : गुडहल के फूल से घर पर बनाएं नेचुरल हेयर कलर, मिलेंगे शाइनी और हेल्‍दी बाल

आप अक्‍सर बालों को नेचुरल तरीके से कलर करने के लिए मेंहदी लगाते होंगे, लेकिन क्या आप जानते हैं कि हिबिस्कुस यानि गुडहल के फूल से भी आप नेचुरल हेयर कलर बना सकते हैं। 
  • SHARE
  • FOLLOW
Hibiscus Flower Hair Color : गुडहल के फूल से घर पर बनाएं नेचुरल हेयर कलर, मिलेंगे शाइनी और हेल्‍दी बाल


अगर आप भी अपने बालों को एक नेचुरल कलर करना चाहते हैं, तो अब मेंहदी नहीं गुडहल के फूल का भी उपयोग करें। जी हां, आजकल बालों को कलर करना एक फैशन है, ऐसे में आप बालों को कैमिकल फ्री कलर के बजाय कुछ नेचुरल हेयर कलर कर सकते हैं। नेचुरल हेयर कलर से आपके बालों को कोई नुकसान भी नहीं होता और आपके बाल भी स्‍वस्‍थ रहते हैं। हिबिस्कुस या गुडहल के फूल से अपने बालों को एक सुंदर गुडहल के फूल से मिलता-जुलता कलर दे सकते हैं। यह नेचुरल कलर, हेयर कलर का बेस्‍ट ऑप्‍शन हो सकता है। आइए यहां हम आपको गुडहल के फून से हेयर कलर बनाने का तरीका बताते हैं। 

गुडहल के फूल से बनाएं हेयर कलर

यहां हम आपको गुडहल के फूल से नेचुरल हेयर कलर बनाने का तरीका बता रहे हैं, जिससे कि आप आसानी से घर पर ये हेयर कलर बना सकते हैं। यहां जानें गुडहल के फूल से हेयर कलर बनाने के ईजी स्‍टेप्‍स हैं। 

Hibiscus For Hair

सामग्री: 

  • लाल गुडहल के फूल की पंखुड़ियों (1 या 2 कप)
  • वियर (2 कप)
  • पानी 
  • स्प्रे बोतल
  • कंघी

इसे भी पढ़ें: बालों में कंडीशनर तो चेहरे पर मॉइश्‍चराइज का काम करता है एलोवेरा बटर, जानें बनाने का तरीका

गुडहल के फूल से हेयर कलर बनाने का तरीका: 

  • सबसे पहले आप एक बर्तन में 1 या 2 कप पानी डालें और पानी को अच्‍छे से उबलने दें। 
  • पानी उबलने के बाद पानी को आंच से उतार दें और इसमें गुडहल के फूल की पंखुड़ियों को डालें। 
  • अगर आप हल्‍का कलर चाहते हैं, तो 1 फूल और डार्क कलर 2 फूल की पंखुडियों को डालें। 
  • गर्म पानी में हिबिस्कस फूलों की पंखुड़ियों को मिलाने के बाद आप पंखुड़ियों को उबलते गर्म पानी में रिसने दें, ताकि फूल का रंग निकल सके। 
  • लगभग 15 से 20 मिनट के लिए पानी में फूलों को रखने के बाद आप इसे कमरे के तापमान तक ठंडा होने दें। एक बार यह मिश्रण ठंडा होने के बाद आप इस मिश्रण को छानकर स्प्रे बोतल में डालकर रखें। 

Natural Hair Care

कैसे करें उपयोग?

  • गुडहल के फूल से निकाले पानी को आप अपने साफ और सूखे बालों पर छिड़कें। 
  • इसके लिए आप अपने बालों को दो भागों में करें और फिर कंघी करते हुए स्‍प्रे बोतल में भरे कलर को बालों में स्‍प्रे करें, ताकि एक समान रंग फैल सके।
  • आप चाहें, तो हाइलाइट्स जैसे बालों के कुछ हिस्‍सों पर केचल कलर स्‍प्रे कर सकते हैं।  
  • इस होममेड हेयर कलर को स्‍प्रे करने के बाद अपने बालों को 1 घंटे के लिए ऐसे ही रखें। 
  • इसके बाद आप बिना शैंपू के ठंडे पानी से अपने बालों को धो लें। अपने बालों को रंग तेज और गहरा बनाए रखने के लिए कलर को धूप में सूखने दें और कुछ दिन बालों को धोने से बचें। 

इसे भी पढ़ें: ग्‍लोइंग स्किन के लिए जरूरी है क्‍लीनिंग, टोनिंग और मॉइश्‍चराइजिंग, जानें घर पर कैसे बनाएं रोज़ एलोवेरा टोनर

Natural Hair Color

बालों के लिए नेचुरल हेयर कलर के फायदे   

  • नेचुरल हेयर कलर आपके बालों को कैमिकलयुक्‍त हेयर कलर या हेयर डाई की तरह रूखे या बेजान नहीं बनाता। 
  • गुडहल के फूल से बना हेयर कलर आपके बालों को स्‍वस्‍थ और बालों के विकास को बढ़ावा देने में मदद करता है। 
  • नेचुरल हेयर कलर आपके बालों को चमकदार और एक अच्‍छा कलर देने में मदद करता है। 
  • यह एक पर्मानेंट हेयर कलर नहीं है, यक 2 से 3 महीने तक रहता है। जिसके बाद आप अपनी पसंद के हिसाब से इसके साथ आगे बढ़ सकते हैं या इसे छोड़ सकते हैं। 

Read More Article On Faishon and Beauty In Hindi

Read Next

Aloe Vera Butter: बालों में कंडीशनर तो चेहरे पर मॉइश्‍चराइज का काम करता है एलोवेरा बटर, जानें बनाने का तरीका

Disclaimer