Smart Shirt: हृदय और फेफड़ों की बीमारी से आपको बचाएगी ये 'स्मार्ट शर्ट', कीमत है स्मार्ट फोन के बराबर

अब स्मार्ट फोन की कीमत में आपको मिलेगी स्मार्ट शर्ट, जो आपके फेफड़ों और दिल की सेहत का ख्याल रखेगी। इस स्मार्ट शर्ट में कई सेंसर लगे हुए हैं, जो आपके दिल की धड़कन और सांसों की गति से आपके पूरे स्वास्थ्य पर नजर रखते हैं और कोई गड़बड़ होने पर तुरंत आगाह करते हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
Smart Shirt: हृदय और फेफड़ों की बीमारी से आपको बचाएगी ये 'स्मार्ट शर्ट', कीमत है स्मार्ट फोन के बराबर


विज्ञान और तकनीक अक्सर हमें चौकाते रहते हैं। अब वैज्ञानिकों ने एक ऐसी 'स्मार्ट शर्ट' तैयार की है, जो आपके फेफड़ों की सेहत का ख्याल रखेगी। इस स्मार्ट शर्ट में कई सेंसर लगे हुए हैं, जो आपके दिल की धड़कन और सांसों की गति को आसानी से नाप सकेंगे। इसके अलावा ये सेंसर आपके दिनभर की गतिविधि (एक्टिविटीज) पर नजर रखेगी, जिससे फेफड़े, पेट और सीने में होने वाली किसी भी परेशानी को ये शर्ट पहले ही पहचान लेगी और आपको आगाह कर देगी। इस शर्ट को पहनने के बाद आप मोबाइल एप के जरिए अपने शरीर में होने वाली हरकतों पर नजर रख सकेंगे। आपके सांसों और दिल की धड़कन में होने वाली गड़बड़ी को ये शर्ट तुरंत नोटिस करेगी और आपको आगाह कर देगी।

शरीर में होने वाली हर गड़बड़ पर रखेगी नजर

इस स्मार्ट शर्ट को 'हेक्सोस्किन' (Hexoskin) नाम दिया गया है। इस शर्ट में एक खास तकनीक का इस्तेमाल किया गया है, जो सांस लेने के दौरान कपड़े के फैलने और सिकुड़ने से इस बात का पता लगा लेगी कि आपने सांस के जरिए कितनी हवा अंदर खींची है और कितनी हवा बाहर छोड़ी है। सांसों के अलावा ये स्मार्ट शर्ट आपके दिल की धड़कन और पेट में चलने वाली हरकतों को भी नोटिस करती है। फिलहाल ये स्मार्ट शर्ट खिलाड़ियों और स्पोर्ट्स से जुड़े लोगों द्वारा इस्तेमाल की जा रही है, मगर जल्द ही ये सभी के लिए उपलब्ध होगी। Radboud University के टेक्निकल फिजीशियन Denise Mannee के अनुसार ये फेफड़ों के फंक्शन पर नजर रखेगी, इसलिए पहनने वालों में फेफड़ों के रोगों का पता पहले ही चल जाएगा।

इसे भी पढ़ें:- 7 घंटे से कम सोते हैं तो हो जाएं सावधान, वैज्ञानिकों ने बताया इन 5 बीमारियों का खतरा

स्मार्ट फोन की कीमत में मिलेगी स्मार्ट शर्ट

ये स्मार्ट शर्ट फिलहाल पुरुषों और महिलाओं दोनों के लिए उपलब्ध हैं। इस स्मार्ट शर्ट की खास बात ये है कि इसके फंक्शन्स और फायदों को देखते हुए इसकी कीमत बहुत ज्यादा नहीं है। स्मार्ट शर्ट के साथ एक खास डिवाइस और खास यूएसबी केबल है, जिनके जरिए ये स्मार्ट शर्ट आपके शरीर में होने वाले गतिविधियों को डाटा के रूप में बदलकर मोबाइल एप पर भेजेगी। पहली बार खरीदने पर आपको स्मार्ट शर्ट, स्मार्ट डिवाइस और केबल के साथ इसकी कीमत 499 डॉलर यानी लगभग 35 हजार रुपए है। मगर घबराइए नहीं, क्योंकि एक बार पूरा सेट लेने के बाद आपको अगली बार डिवाइस और केबल की जरूरत नहीं पड़ेगी। आपको अगली बार सिर्फ स्मार्ट शर्ट लेनी है, जो कि 169 डॉलर यानी लगभग 11.5 हजार रुपए में आ जाएगी। इस शर्ट के फैब्रिक को इस तरह बनाया गया है कि पसीना, धूल और बदबू का असर इस पर नहीं होगा, इसलिए बार-बार धोने और सुखाने की चिंता भी आपको नहीं करनी है।

इसे भी पढ़ें:- पेट में जलन, एसिडिटी और गैस की इन दवाओं से कैंसर का खतरा, 'ड्रग कंट्रोलर' ने जारी की चेतावनी

कैसे काम करती है ये शर्ट

इस शर्ट के साथ आपके एक खास ब्लूटूथ से चलने वाला डिवाइस लगाना होता है, जिसका साइज क्रेडिट कार्ड से भी छोटा है। शर्ट को पहनने के बाद ये डिवाइस शर्ट के नीचे के हिस्से में बनी पॉकेट में रखा जा सकता है। इस डिवाइस से एक एक कनेक्टर के जरिए शर्ट का कनेक्शन होता है, जिससे शर्ट में लगे सेंसर इस डिवाइस में डाटा कलेक्ट करके भेजते हैं। डिवाइस पर 3 एलईडी लाइट्स लगी हैं, जो आपको आपकी सेहत से जुड़े अलग-अलग मैसेज देती हैं। इस डिवाइस को एक बार चार्ज करने के बाद आप 14 घंटे तक इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। ये डिवाइस एक बार में आपके 150 घंटे का डाटा स्टोर कर सकता है।

Read more articles on Health News in Hindi

Read Next

Cancer : ल्यूकेमिया जैसे 20 प्रकार के कैंसर का आसानी से पता लगाएगी खून की ये नई जांच, शोधकर्ताओं ने बताई सटीकता

Disclaimer