पेट में जलन, एसिडिटी और गैस की इन दवाओं से कैंसर का खतरा, 'ड्रग कंट्रोलर' ने जारी की चेतावनी

एसिडिटी और पेट में जलन के लिए खाई जाने वाली पॉपुलर दवाओं Aciloc, Zinetac, Zantac आदि में कैंसर पैदा करने वाले तत्व पाए गए हैं। ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने चेतावनी जारी कर इन दवाओं के उपयोग और उत्पादन पर तत्काल प्रतिबंध लगा दिया है।
  • SHARE
  • FOLLOW
पेट में जलन, एसिडिटी और गैस की इन दवाओं से कैंसर का खतरा, 'ड्रग कंट्रोलर' ने जारी की चेतावनी


अगर आप भी पेट की जलन, गैस और एसिडिटी से राहत पाने के लिेए मेडिकल स्टोर से दवा खरीदकर खा लेते हैं, तो सावधान हो जाएं। ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने एक चेतावनी जारी की है, जिसमें बताया गया है कि एसिडिटी और पेट की समस्याओं से राहत पाने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली पॉपुलर दवा रेनिटिडिन (Ranitidine) से कैंसर का खतरा हो सकता है। रेनिटिडिन एक प्रसिद्ध दवा है, जो Zantac, Aciloc या Zinetac नाम से सबसे ज्यादा बिकती है। भारत में ये दवा टैबलेट, इंजेक्शन और अन्य फॉर्म्स में बेची जाती है।

पाए गए हैं कैंसर पैदा करने वाले तत्व

रेनिटिडिन (Ranitidine) वाली पॉपुलर दवाओं में एक ऐसा तत्व पाया गया है, जो शरीर में कैंसर पैदा कर सकता है। इस बात का दावा यूएस फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (USFDA) ने किया है। इस संस्था के अनुसार रेनिटिडिन (Renitidine) वाली दवा में कैंसर पैदा करने वाला तत्व एन-नाइट्रोसोडिमिथाइलानाइन N-nitrosodimethylanine (NDMA) पाया गया है। ये तत्व कैंसरकारी है, यानी इस दवा को खाने वाला व्यक्ति कैंसर का शिकार हो सकता है।

इसे भी पढ़ें:- 7 घंटे से कम सोते हैं तो हो जाएं सावधान, वैज्ञानिकों ने बताया इन 5 बीमारियों का खतरा

बाजार से वापस मंगाई जा रही हैं दवाएं

मशहूर दवा कंपनी GSK (ग्लैक्सो-स्मिथ-क्लाइन) भी गैस और एसिडिटी के लिए इस दवा को जिनेटैक (Zinetac) नाम से बनाती है। मंगलवार को जारी चेतावनी के बाद GSK ने बुधवार को बाजार से सभी दवाएं वापस मंगा ली हैं।

DCGI ने मंगलवार को स्टेट ड्रग रेगुलेटर्स को निर्देश दिया है कि वो दवा कंपनियों से रेनिटिडिन (Ranitidine) वाले प्रोडक्ट्स की जांच करने को कहे। निर्देश के अनुसार अगर दवा में कार्सिनोजेन पाया जाता है, तो इसके उत्पादन पर तुरंत रोक लगा दी जाए। इसके अलावा यह भी निर्देश दिय गया है कि बिना डॉक्टर के पर्चे के किसी भी मरीज को रेनिटिडिन (Ranitidine) वाली दवाएं न दी जाएं।

इसे भी पढ़ें:- कहीं आप दिल की बीमारी के लक्षणों को एसिडिटी या गैस तो नहीं समझ रहे? जानें अंतर

जानें क्यों इतनी लोकप्रिय है ये दवा?

आमतौर पर रेनिटिडिन (Ranitidine) को पेट की गैस, सीने में जलन, एसिडिटी जैसी समस्याओं में फायदेमंद माना जाता है। इसके अलावा ये दवा आंतों में छाले और गैस्ट्रोइसोफेगल रिफ्लक्स डिजीज (GERD) आदि में भी फायदेमंद मानी जाती है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की जरूरी दवाओं की लिस्ट में भी एसिडिटी के लिए इस दवा की सलाह दी है।

Ranitidine (रेनिटिडिन) गैस और एसिडिटी के लिए अच्छी दवा मानी जाती थी। इसीलिए कई बड़ी दवा कंपनियां जैसे- ग्लैक्सो-स्मिथ-क्लाइन, कैडिला फार्मा, ज़ाइडस कैडिला, डॉक्टर रेड्डी, जेबी केमिकल्स आदि इसे बनाती हैं। बाजार में ये दवा गोली और इंजेक्शन दोनों रूपों में मौजूद है। आंकड़ों के मुताबिक बाजार में इस दवा के 180 से ज्यादा वर्जन मौजूद हैं।

Read more articles on Health News in Hindi

Read Next

World contraception Day: अब पुरुष भी ले सकेंगे गर्भनिरोधक गोलियां, साइड इफेक्ट रहित गोली हुई टेस्ट में पास

Disclaimer