Baby Skincare Routine: लोग आकर्षक दिखने और त्वचा को हेल्दी रखने के लिए प्रॉपर स्किन केयर रूटीन फॉलो करते हैं। एक अच्छा स्किन केयर न केवल आपको लुक को बढ़ाता है, बल्कि त्वचा से जुड़ी समस्याओं से भी बचाने में मददगार होता है। वहीं, छोटे बच्चों को भी स्किन केयर की इतनी ही जरूरत होती है। उनका त्वचा संवेदनशील होती है, जिसे हेल्दी रखने में एक अच्छा स्किन केयर निश्चित तौर पर मददगार साबित होता है। आइये डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. जुश्या सरीन से जानते हैं छोटे बच्चों को क्या लगाना चाहिए और क्या नहीं।
बच्चों को क्या लगाना चाहिए? (What to apply on Baby Skin)
- डॉ. सरीन के मुताबिक कुछ लोग बच्चों को मॉइश्चुराइजर लगाते हैं। इसे लगाने के बजाय आप बाथ ऑयल लगा सकते हैं। इसे लगाने से त्वचा एक पतली परत छोड़ती है।
- बच्चों की शरीर की मसाज हमेशा आपको वर्जिन कोकोनट ऑयल से ही करनी चाहिए। यह बच्चों में सूजन संबंधी समस्याएं और एग्जिमा आदि से बचाता है।
- वहीं, बच्चों की शरीर पर टैल्कम पाउडर लगाने के बजाय आपको साफ कपड़े से बच्चों की त्वचा को साफ करना है।
- बच्चों को धूप से बचाने के लिए आप उन्हें जिंक ऑक्साइड या टाइटेनियम डायॉक्साइड युक्त सनस्क्रीन लगा सकते हैं।
View this post on Instagram
बच्चों को क्या नहीं लगाना चाहिए? (What to not Apply on Baby Skin)
- बच्चों को किसी भी प्रकार के कैमिकल युक्त ब्यूटी प्रोडक्ट्स नहीं लगाना चाहिए।
- अगर आपके बच्चे की शरीर सेंसिटिव है तो ऐसे में मॉइश्चुराइजर लगाने से बचें।
- छोटे बच्चों को फेयरनेस क्रीम लगाने से बचें।
- ऐसे में आपको टैल्कम पाउडर का इस्तेमाल बिलकुल नहीं करना चाहिए। इसमें सिलेका और अन्य कैमिकल होते हैं, जिसे शरीर से हटाना बच्चों के लिए मुश्किल हो सकता है।
- बच्चों को साबुन और पर्फ्यूम्स लगाने से बचना चाहिए।
इसे भी पढ़ें - गर्मी में पेरेंट्स की इन 5 गलतियों की वजह से बच्चों को हो सकता हैं डिहाइड्रेशन, इस तरह करें बचाव
कैसे रखें बच्चों की त्वचा का ध्यान? (Tips to keep Baby Skin Healthy)
- बच्चों की त्वचा को नियमित तौर पर साफ रखना चाहिए।
- बच्चों को लंबे समय तक डायपर पहनाकर रखने से बचें। ऐसे में समय-समय पर डायपर बदलते रहें।
- ऐसे में बच्चों की त्वचा पर मालिश करें। इससे ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है।
- त्वचा को अच्छा रखने के लिए बच्चों को पर्याप्त मात्रा में पानी पिलाएं।
Disclaimer