रिलेशनशिप में छोटी-छोटी बातों को लेकर झगड़े और बहस होना काफी आम है। लेकिन झगड़ते समय पार्टनर्स को कई बातों का ख्याल रखना भी जरूरी होता है। लेकिन कई लोग होते है लड़ाई-झगड़े के बाद खामोश हो जाते हैं और अपने पार्टनर से बाद नहीं करते।
रिलेशनशिप में बहस या फिर झगड़े के बाद खामोश हो जाना कोई सही रास्ता नहीं है। कई बार ऐसे में पार्टनर्स खामोशी से भी और ज्यादा नाराज हो जाते हैं। रिलेशनशिप में लड़ाई के बाद या फिर बहस के बाद का समय काफी अहम होता है। लेकिन खामोश हो जाना बहुत ही खराब होता है। लड़ाई-झगड़े के बाद कई बार कुछ लोग इमोशनल हो जाते हैं। हम आपको इस लेख में बताएंगे कि कैसे लड़ा-झगड़े के बाद खामोश रहना आपके लिए नुकसानदायक हो सकता है।
खामोश रहने से नहीं होता कोई सुधार
कई लोग अक्सर लड़ाई-झगड़े के बाद खामोश हो जाते हैं। लोग सोचते हैं कि अगर वो झगड़ के बाद चुप रहेंगे या खामोश रहेंगे तो शायद उनका पार्टनर भी शांत हो जाए। लेकिन ये आपके लिए और आपके रिलेशनशिप के लिए ठीक नहीं होता। ऐसे में आपका पार्टनर ये सोचने लगता है कि आप उनकी फ्रिक नहीं कर रहे और आप अपनी जिम्मेदारियों से भाग रहे हैं।
कई बार खामोश होना भी आपको रिलेशनशिप में गलत साबित कर सकता है। इसलिए कोशिश करें कि जब आपका आपके पार्टनर के साथ बहस हो तो आप उसके बाद शांत होकर अपने पार्टनर से बात करें। आप उनसे सवाल करें कि किस वजह से वो नाराज या गुस्सा हैं।
इसे भी पढ़ें: पार्टनर के बीच आई दरार और टूटते रिश्ते को जोड़ सकती हैं ये 4 बातें, जानिए इन्हें
खामोशी मददगार नहीं
अगर आप एक बार सोचें कि खामोश रहने पर आपको क्या मिलता है या फिर खामोशी से क्या हालात सुधरते हैं? तो आपको भी इसका जवाब कुछ नहीं में ही मिलेगा। यानी कि आपको लड़ाई के बाद खामोश रहने से कोई फायदा नहीं होता बल्कि इससे आपके रिलेशनशिप में कमजोरी आने का खतरा बढ़ जाता है।
खामोश होने से आपको या फिर आपके पार्टनर को उस मुसीबत से नहीं निकाल पाएगी जिस वजह से आपके रिलेशनशिप में लड़ाई-झगड़ा हुआ है। बल्कि इससे आपके लिए और भी ज्यादा मुसीबत खड़ी हो सकती है। रिलेशनशिप में जरूरी है पार्टनर्स के बीच में लगातार बातें होना चाहे कैसी भी स्थिति हो। लेकिन अगर आप पार्टनर के साथ बातचीत में दूरी बनाएंगे तो ये आपके रिलेशनशिप के लिए खतरनाक भी हो सकता है।
इसे भी पढ़ें: रिलेशनशिप में पुरुष ज्यादा महसूस करते हैं असुरक्षित, जाने कौन-कौन से होते हैं वो कारण
लड़ाई के बाद ऐसे करें पार्टनर से बात
- लड़ाई-झगड़े में कई बार चीजें ज्यादा बिगड़ जाती है लेकिन ऐसे में जरूरी है कि आप खामोश न होकर उनसे बात करेने की कोशिश करें। आप उन से आराम से बातचीत करें और अपनी बातों पर भरोसा दिलाने की कोशिश करें।
- लड़ाई के बाद कुछ लोगों को पहले बाद करना अच्छा नहीं लगता उन्हें लगता है कि ऐसे में उनकी इज्जत कम हो जाएगी। लेकिन अगर आप उनसे बात करेंगे तो इससे आपके पार्टनर के दिल में आपके लिए और भी ज्यादा इज्जत हो जाएगी। अगर लड़ाई आपकी गलती की वजह से हुई है तो आप इस तरीके से बात करें की उन्हें लगे की आप अपनी गलती पर शर्मिंदा हो रहे हैं और अपनी गलती को सुधारना चाहते हैं।
- कई लोग अपनी पहल नहीं करते जिस वजह से आपका पार्टनर मजबूर सा महसूस होने लगता है। आप उसे किसी बात के लिए मजबूर ना करें और अगर आप उसे मजबूर करेंगे तो वह और भी ज्यादा नाराज हो सकते हैं।
- कई बार लड़ाई के कुछ देर बाद पार्टनर्स को खुद लगता है कि उन्होंने लड़ाई ज्यादा ही कर ली। ऐसे में आप उनसे थोड़ी बात करके उन्हें सोचने के लिए कुछ समय अकेला छोड़ दें। जिससे वो आपके बारे में सोच सके और जब वह आपके दोबारा लौटने के बाद आपके बात करने के तरीके और बाकी आपके और उसके बीच हुई बातचीत के बारे में सोचेगी तो वह बातों को ध्यान में रखते हुए वो आपसे फिर से मान सकती है।
Read More Articles On Dating In Hindi