Doctor Verified

क्या आप भी शिशु को बोतल से दूध पिलाने से पहले हिलाते हैं? डॉक्टर से जानें ऐसा करना क्यों गलत है

अगर आप भी बच्चों को दूध की बोतल हिलाकर देते हैं, तो जान लें इसका साइड इफेक्ट्स
  • SHARE
  • FOLLOW
क्या आप भी शिशु को बोतल से दूध पिलाने से पहले हिलाते हैं? डॉक्टर से जानें ऐसा करना क्यों गलत है

अक्सर बच्चे जब अपनी मां का दूध पीना बंद करने लगते हैं, तो पेरेंट्स अक्सर उन्हें दूध कैसे पिलाएं इस बात को लेकर परेशान होने लगते हैं। ऐसे में पेरेंट्स धीरे-धीरे बच्चों को बोतल से दूध पिलने लगते हैं। बोतल से दूध पीने से बच्चे का पेट भी भर जाता है और पेरेंट्स को उन्हें दूध पिलाने में ज्यादा मेहनत भी नहीं करनी पड़ती है। कई पेरेंट्स बच्चों को दूध की बोतल देने से पहले उसे बहुत तेज हिलाते हैं, ताकि बोतल में मौजूद दूध, चीनी और फॉर्मूला मिल्क अच्छी तरह मिल सके। लेकिन क्या आपको पता है बच्चे की दूध की बोतल को हिलाकर उन्हें पिलाना उनकी सेहत पर बुरा प्रभाव डाल सकता है। पीडियाट्रिशन डॉ. तरुण आनंद ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करके बच्चों को दूध की बोतल शेक करके देने के नुकसान के बारे में बताया है।

शिशुओं को दूध की बोतल हिलाकर क्यों नहीं देनी चाहिए? - Why Babies Should Not Be Given Shaking Milk Bottle in Hindi

दूध में हवा भरना - बोतल को हिलाने से आपके बच्चे के भोजन में बहुत सारे छोटे-छोटे हवा के बुलबुले आ जाते हैं। ये बुलबुले आपके बच्चे के पेट में असुविधा, गैस या चिड़चिड़ापन की समस्या को बढ़ा सकते हैं। 

पोषक तत्वों की कमी - बच्चों के दूध की बोतल को जोर से हिलाने से दूध में मौजूद कुछ जरूरी पोषक तत्व नष्ट हो सकते हैं। ऐसे में अगर आप अपने शिशु को दूध में मौजूद जरूरी पोषक तत्वों को सुरक्षित उनके शरीर में पहुंचाना चाहते हैं तो उनकी दूध की बोतल को हिलाने से बचें। 

इसे भी पढ़ें- गर्मियों में शिशु का ख्याल रखने के लिए क्या करें और क्या नहीं? डॉक्टर से जानें

थूकने का जोखिम - शिशु के दूध की बोतल को बहुत ज्यादा हिलाने से उसमें झाग बन जाता है, जिसे पीने के बाद बच्चे के मुंह से ज्यादा थूक निकलने की संभावना बढ़ जाती है। 

अगर आप अपने बच्चे को इन समस्याओं से बचाना चाहते हैं तो दूध की बोतल से उन्हें दूध पिलाने से पहले दूध की बोतल को धीरे ये घुमाएं या हिलाएं। इस तरह दूध की बोतल में नीचे जमा फॉर्मूला मिल्क पाउडर को बिना पोषक तत्वों को नुकसान पहुंचाएं दूध में मिलाने में मदद मिलेगी। इसके साथ ही इस बात का भी ध्यान दें कि दूध की बोतल में छेद सही आकार का हो, ताकि बच्चे को दूध पीने में किसी तरह की असुविधा न हो। 

तो अगली बार अपने बच्चे की दूध की बोतल तेजी से हिलाने से पहले इन बातों को ध्यान में जरूर रखें। 

Image Credit- Freepik 

Read Next

क्या गर्मियों में छोटे बच्चों को दही खिलाना चाहिए? डॉक्टर से जानें कब और कितनी मात्रा है जरूरी

Disclaimer