Doctor Verified

ये 5 संकेत बताते हैं आपके बुजुर्ग माता-पिता को है अब नर्सिंग केयर की जरूरत, जानें इनके बारे में

समय के साथ बुजुर्ग माता-पिता को नर्सिंग केयर की आवश्यकता हो सकती है। आगे जानते हैं इससे जुड़े कुछ संकेत 
  • SHARE
  • FOLLOW
 ये 5 संकेत बताते हैं आपके बुजुर्ग माता-पिता को है अब नर्सिंग केयर की जरूरत, जानें इनके बारे में


समय के साथ शरीर में कई तरह से बदलाव आते हैं। यह बदलाव कई तरह की समस्या लेकर आते हैं। एक समय ऐसा है जब घर के अन्य सदस्य काम पर चले जाते हैं और ऐसे में बुजुर्ग लोगों को किसी न किसी सहारे की आवश्यकता होती है। यह सहारा उनकी समस्याओं को कम  करने या सपोर्ट का कार्य करता है। आज के इस लेख में हम आपको उन संकेतों के  बारे में बताने जा रहे हैं जिनको जानने के बाद आपको पता चलेगा कि आपके बुजुर्गों को नर्सिगं केयर की आवश्यकता है। आगे एनएमसी अस्पताल के सीनियर फिजीशियन डॉक्टर विनोद कुमार से जानते हैं इन लक्षणों के बारे में।

ये 5 संकेत बताते हैं आपके बुजुर्ग माता-पिता को नर्सिंग केयर की है जरूरत - Signs Your Aging Parents Need Nursing Care In Hindi 

शारीरिक रूप से कार्य न कर पाना

जब आपके माता-पिता या घर के अभिभावक बुजुर्ग होने के बाद शारीरिक रूप से कमजोर हो जाते हैं। साथ ही, उनकी शारीरिक रूप से कार्य करने में परेशानी हो तो ऐसे में यह समझ जाना चाहिए कि उन्हें नर्सिंग केयर की आवश्यकता है। दरअसल, एक समय के बाद बुजुर्ग के हाथ पैर काम करना बंद कर देते हैं। ऐसे में आपको उनके लिए एक केयर टेकर रख देना चाहिए। 

sign your aging parents need nursing care

भूलने की बीमारी

जैसे-जैसे व्यक्तियों की उम्र बढ़ती है, कॉग्नेटिव माइंड के कार्य स्वाभाविक रूप से कम हो सकते हैं। हालांकि, लगातार भूलने की बीमारी में बुजुर्ग व्यक्ति को विशेष देखभाल की आवश्यकता होती है। ऐसे में मैमोरी लॉस, भ्रम या अल्जाइमर रोग हो सकता है। इस सभी में बुजुर्ग व्यक्ति को ज्यादा परेशानी न हो इसलिए उन्हें नर्सिंग केयर प्रदान करें। 

लंबे समय तक चलने वाले रोग

दीर्घकालिन स्वास्थ्य स्थितियों में डायबिटीज, हार्ट डिजीज और अर्थराइटिस आदि में व्यक्ति को उम्र बढ़ने के साथ ही कई तरह की परेशानी हो सकती हैं। ऐसे में बुजुर्ग व्यक्ति खुद दवा समय पर नहीं ले पाते हैं। यह संकेत बताता है कि अब बुजुर्ग माता-पिता को नर्सिंग केयर की जरूरत है। 

अकेलापन महसूस करना  

बुजुर्ग व्यक्ति खुद को अकेला व समाज से अलग समझने लगते हैं। इससे उनके मानसिक स्वास्थ्य में गिरावट आती है। यदि, आपको लगता है कि बुजुर्ग व्यक्ति घर के अंदर ही रहना पसंद करते हैं तो समझ जाए कि उनको किसी केयर टेकर के साथ की जरूरत है। ऐसे में आप उनके लिए नर्सिंग केयर रख सकते हैं।

इसे भी पढ़ें : बुजुर्गों में हिप अर्थराइटिस होने पर नजर आते हैं ये 5 लक्षण, न करें अनदेखा

समय के साथ शरीर में पहले जैसी ताकत और स्फूर्ति नहीं रहती है। ऐसे में माता-पिता को घर के नौजवान लोगों के साथ ही आवश्यकता होती है। लेकिन, घर के बाहर जाकर कमाना भी आवश्यक होता है। इस वजह से आपको हर समय माता-पिता की टेंशन हो सकती है। ऐसे में नर्सिंग केयर रखने के बाद आपको अपने माता-पिता की देखरेख को लेकर चिंता नहीं होगी। साथ ही आप फोकस होकर ऑफिस में काम कर पाएंगे। 

Read Next

Dependent Personality Disorder: डिपेंडेंट पर्सनैलिटी डिसऑर्डर क्या है? 32 साल की नैना की केस स्टडी से समझें

Disclaimer