Sexually Transmitted Infection Symptoms: आज के समय में लोगों में यौन संचारित संक्रमण (Sexually Transmitted Infection) तेजी से फैल रहा है। सेक्सुअल ट्रांसमिटेड इंफेक्शन (STI) के कारण महिलाओं और पुरुषों को कई गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं का जोखिम बढ़ सकता है। नेशनल लाइब्रेरी ऑफ मेडिसिन की एक रिसर्च के अनुसार "भारत में लगभग 6% वयस्क आबादी, यानी लगभग 30 मिलियन लोग हर साल यौन संचारित रोगों से संक्रमित होते हैं।" यौन संचारित संक्रमण अधिकतर असुरक्षित यौन संपर्क के कारण फैलते हैं। STI गंभीर बीमारियों का कारण बन सकता है, जिससे न सिर्फ स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता है, बल्कि इनफर्टिलिटी होने का जोखिम भी बढ़ जाता है। गायनेकोलॉजिस्ट डॉ. तनुश्री पांडे पडगांवकर से जानते हैं यौन संचारित संक्रमण होने के क्या लक्षण होते हैं?
यौन संचारित संक्रमण के क्या संकेत हैं? - What Are The Signs Of A Sexually Transmitted Infection in Hindi?
1. गांठ, घाव या मस्से होना
यौन संचारित इंफेक्शन होने के कारण मुंह, गुंदा, या पुरुष और महिलाओं के प्राइवेट पार्ट्स में गांठ, घाव या मस्से होने लगते हैं। यह सभी समस्याएं हर्पीज, एचपीवी या सिफलिस के लक्षण हो सकते हैं।
2. प्राइवेट पार्ट में सूजन या रेडनेस
किसी भी महिला या पुरुष को यौन संचारित संक्रमण होने के कारण योनि या लिंग के आसपास सूजन, जलन या रेडनेस हो सकती है।
3. पेट के निचले हिस्से में दर्द
पेट के निचले हिस्से में दर्द पेल्विक इन्फ्लेमेटरी डिजीज (पीआईडी) का संकेत हो सकता है, जो क्लैमाइडिया या गोनोरिया जैसे यौन संचारित संक्रमण के कारण हो सकता है।
इसे भी पढ़ें: सेक्शुअली फैलने वाली बीमारियां कौन सी हैं? इनसे कैसे बचा जा सकता है
4. पेशाब करते समय दर्द होना
यूरिन पास करते समय महिलाओं या पुरुषों के प्राइवेट पार्ट्स में दर्द या बहुत ज्यादा जलन होना अक्सर गोनोरिया या क्लैमाइडिया का लक्षण होता है, जो यौन संचारित इंफेक्शन के कारण हो सकता है।
5. स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याएं
वजन का तेजी से कम होना, ढीले मल होना और रात में बहुत ज्यादा पसीना आना एचआईवी जैसे संक्रमण के कारण हो सकता है।
View this post on Instagram
यौन संचारित संक्रमण से बचने के टिप्स
- सेक्स करने के लिए सही तरीके से कंडोम का इस्तेमाल करें।
- सेक्स पार्टनर की संख्या कम रखें और ज़्यादा जोखिम वाले सेक्स पार्टनर से बचें।
- कुछ यौन संचारित संक्रमण के लिए वैक्सीन उपलब्ध हैं, तो वैक्सीनेशन कराएं।
- एसटीआई का तुरंत इलाज उपचार कराएं, ताकि दूसरों में फैलने से रोका जा सके।
View this post on Instagram
यदि आप इनमें से किसी भी लक्षण का अनुभव करते हैं, तो टेस्ट या जांच के लिए डॉक्टर से जांच करवाएं और इन संकेतों को नजरअंदाज न करें।
Image Credit: Freepik
Read Next
पित्त की थैली निकालने के बाद हो सकती है डायरिया की समस्या? डॉक्टर से जानें राहत पाने के उपाय
How we keep this article up to date:
We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.
Current Version