नेबुलाइजर की मदद से दवा सीधे फेफड़ों में पहुंचती है, जिससे तेजी से राहत मिलती है और दवा का असर जल्दी होता है। आजकल अस्थमा, ब्रोंकाइटिस और एलर्जी जैसी समस्याओं में नेबुलाइजर का इस्तेमाल होता है। यह फेफड़ों में दवा पहुंचाने का असरदार तरीका है, लेकिन नेबुलाइजर का ज्यादा इस्तेमाल सेहत के लिए हानिकारक हो सकता है। खासकर बच्चों और बुजुर्गों के लिए नेबुलाइजर ज्यादा नुकसानदायक हो सकता है। इस लेख में हम जानेंगे कि नेबुलाइजर का ज्यादा इस्तेमाल क्यों खतरनाक है और इसके इस्तेमाल से क्यों बचना चाहिए। इस विषय पर बेहतर जानकारी के लिए हमने लखनऊ के केयर इंस्टिट्यूट ऑफ लाइफ साइंसेज की एमडी फिजिशियन डॉ सीमा यादव से बात की।
1. अनियमित हार्ट रेट- Irregular Heart Rate
कुछ दवाओं के लगातार नेबुलाइजर द्वारा सेवन से हार्ट की धड़कन अनियमित हो सकती है। खासतौर पर हृदय रोग वाले मरीजों को नेबुलाइजर के सीमित इस्तेमाल का ध्यान रखना चाहिए।
इसे भी पढ़ें- नेबुलाइजर और ह्यूमिडिफायर में क्या अंतर है? जानें कब किसका उपयोग करें
2. मुंह और गले में जलन होना- Mouth and Throat Irritation
डॉ सीमा यादव ने बताया कि नेबुलाइजर के ज्यादा इस्तेमाल से मुंह और गले में जलन हो सकती है। नेबुलाइजर के ज्यादा इस्तेमाल से गले में ड्राईनेस और गले में खराश हो सकती है। यह समस्या ज्यादातर बच्चों और बुजुर्गों में ज्यादा देखी जाती है।
3. इंफेक्शन का खतरा- Risk Of Infection
नेबुलाइजर का ज्यादा इस्तेमाल करने से गले में या फेफड़ों में इंफेक्शन हो सकता है। नेबुलाइजर को इस्तेमाल करने के साथ-साथ सही तरीके से साफ करना भी जरूरी है, ऐसा न करने से बैक्टीरिया और वायरल पनप सकते हैं।
4. फेफड़ों को नुकसान हो सकता है- Excessive Use Of Nebulizer Affect Lungs
नेबुलाइजर का ज्यादा इस्तेमाल करने से फेफड़ों की कार्यक्षमता को नुकसान हो सकता है। लंबे समय तक नेबुलाइजर के जरिए जब दवा सीधे फेफड़ों तक जाती है, तो फेफड़ों की सेंसिटिविटी कम हो सकती है।
5.दवा की मात्रा बढ़ सकती है- Overdose Of Medication
नेबुलाइजर के ज्यादा इस्तेमाल से दवा की मात्रा बढ़ सकती है, जिससे दिल की धड़कन तेज हो सकती है। इससे हाई बीपी की समस्या हो सकती है। इससे सिरदर्द या चक्कर जैसी समस्याएं हो सकती हैं।
नेबुलाइजर का सही इस्तेमाल कैसे करें?- How to Use Nebulizer Correctly
- नेबुलाइजर को इस्तेमाल करने से पहले और बाद में उसे अच्छी तरह से साफ करें।
- मास्क, माउथपीस और टैंक को गर्म पानी से साफ करें।
- इसके बाद सही मात्रा में दवा को नेबुलाइजर में भरें।
- धीरे-धीरे गहरी सांस लें और बाहर छोड़ें। यह प्रक्रिया 5 से 15 मिनट तक चलती है।
- दवा लेने के बाद नेबुलाइजर को अच्छे से साफ करें और सभी पार्ट्स को सूखा करके सुरक्षित और साफ जगह पर रख दें।
निष्कर्ष:
नेबुलाइजर का ज्यादा इस्तेमाल करने से गले में खराश, गले में जलन, अनियमित हार्ट रेट, इंफेक्शन जैसी समस्याएं हो सकती हैं।
उम्मीद करते हैं कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।