
सर्दी-जुकाम, खांसी और सांस की तकलीफ छोटे बच्चों में काफी आम समस्याएं हैं। कई बार यह परेशानी इतनी बढ़ जाती है कि बच्चों को सांस लेने में कठिनाई होने लगती है। ऐसे में डॉक्टर अक्सर नेबुलाइजर (Nebulizer) से दवा देने की सलाह देते हैं। यह एक ऐसी मशीन है, जो लिक्विड दवा को भाप जैसे रूप में बदलकर सीधे फेफड़ों तक पहुंचाती है। लेकिन माता-पिता के मन में हमेशा यह सवाल रहता है कि आखिर बच्चों को नेबुलाइजर देना कितना सुरक्षित है और क्या इसके कोई नुकसान भी हो सकते हैं? नेबुलाइजर का उपयोग खासकर तब किया जाता है, जब बच्चे इनहेलर का सही इस्तेमाल नहीं कर पाते या दवा निगलने में कठिनाई होती है। इस लेख में अपोलो क्रैडल एंड चिल्ड्रन्स हॉस्पिटल, चेन्नई, बाल चिकित्सा क्रिटिकल केयर, क्लिनिकल लीड और वरिष्ठ सलाहकार, डॉ. वी. पालपंडी (Dr.V.Palpandi, Clinical Lead and Senior Consultant, Pediatric Critical Care, Apollo Cradle and Children's Hospital, Chennai) से जानिए, क्या नेबुलाइजर बच्चों के लिए सुरक्षित है?
क्या नेबुलाइजर बच्चों के लिए सुरक्षित है? Is Nebulizer Safe For Babies
डॉ. वी. पालपंडी बताते हैं कि नेबुलाइजर डॉक्टर की देखरेख में बिलकुल सुरक्षित माना जाता है। अगर सही दवा और सही डोज दी जाए, तो यह बच्चों को आराम पहुंचाता है और उनकी सांस की दिक्कत कम कर देता है। हालांकि, बिना डॉक्टर की सलाह के बच्चे को बार-बार नेबुलाइजर देना सही नहीं है। डॉक्टर का मानना है कि बच्चों को नेबुलाइजर तभी दिया जाना चाहिए जब उसकी जरूरत हो और दवा डॉक्टर द्वारा लिखी गई हो। सामान्य खांसी-जुकाम में हर बार नेबुलाइजर देना जरूरी नहीं होता।
नेबुलाइजर एक ऐसी मेडिकल डिवाइस है जो दवा को बहुत छोटे-छोटे कणों में बदलकर धुंए या भाप की तरह फेफड़ों तक पहुंचाती है। इससे दवा सीधे सांस की नलियों और फेफड़ों तक जाती है और तुरंत असर दिखाती है। छोटे बच्चों में खांसी, अस्थमा, ब्रॉन्काइटिस या सांस फूलने जैसी समस्या के दौरान डॉक्टर अक्सर नेबुलाइजर से दवा देने की सलाह देते हैं, क्योंकि बच्चे टैबलेट या इनहेलर का इस्तेमाल सही तरीके से नहीं कर पाते।
इसे भी पढ़ें: क्या आपके बच्चे को भी है कुत्तों से एलर्जी? जानें पेरेंट्स क्या करें-क्या नहीं
घर पर कब नेबुलाइजर का इस्तेमाल करें?
- अगर बच्चे को डॉक्टर ने पहले से किसी खास बीमारी के लिए नेबुलाइजर प्रिस्क्राइब किया है।
- अगर अचानक सांस फूलने लगे और डॉक्टर की सलाह पहले से हो।
- अगर बच्चे को बार-बार बलगम वाली खांसी हो और डॉक्टर ने सलाइन वॉटर या अन्य दवा दी हो।
इसे भी पढ़ें: बच्चे को किस उम्र से सनस्क्रीन लगाना सुरक्षित है? जानें डॉक्टर से

नेबुलाइजर से बच्चों को होने वाले फायदे
- दवा सीधे फेफड़ों तक पहुंचती है और तुरंत असर दिखाती है।
- छोटे बच्चे इनहेलर या दवा निगल नहीं पाते, उनके लिए यह आसान तरीका है।
- सांस फूलने या तेज खांसी के दौरान बच्चे को जल्दी आराम मिलता है।
- इससे दवा सीधे फेफड़ों में जाती है, इसलिए शरीर पर इसका असर कम होता है।
डॉक्टर का कहना है कि नेबुलाइजर बच्चों के लिए सुरक्षित है, लेकिन इसे हमेशा डॉक्टर की गाइडेंस में ही इस्तेमाल करना चाहिए। हर बार खांसी या जुकाम में इसका उपयोग करने की आदत न डालें। जरूरत पड़ने पर ही और सही दवा के साथ इस्तेमाल करें।
निष्कर्ष
नेबुलाइजर बच्चों के लिए सुरक्षित है, लेकिन केवल डॉक्टर की सलाह पर। यह सांस की बीमारियों में तुरंत राहत देता है और छोटे बच्चों के लिए आसान विकल्प है। हालांकि, बिना सलाह और बार-बार उपयोग करना नुकसानदायक भी हो सकता है। सही जानकारी और सही उपयोग से यह बच्चों के लिए लाभकारी साबित हो सकता है।
All Images Credit- Freepik
FAQ
क्या नेबुलाइजर रोजाना बच्चों को दिया जा सकता है?
नहीं, रोजाना बिना डॉक्टर की सलाह के नेबुलाइजर देना सही नहीं है। यह केवल जरूरत और डॉक्टर की प्रिस्क्रिप्शन के अनुसार ही इस्तेमाल करना चाहिए।क्या नेबुलाइजर से बच्चे को आदत पड़ सकती है?
अगर लंबे समय तक बार-बार इस्तेमाल किया जाए तो बच्चे को इसकी आदत हो सकती है। इसलिए इसे केवल जरूरी स्थितियों में ही दिया जाए।क्या नेबुलाइजर साधारण सर्दी-जुकाम में भी दिया जा सकता है?
सामान्य खांसी-जुकाम में नेबुलाइजर की जरूरत नहीं होती। डॉक्टर की सलाह पर ही इसे इस्तेमाल करना चाहिए, क्योंकि हर बार दवा भाप के जरिए देना जरूरी नहीं होता।
How we keep this article up to date:
We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.
Current Version