Expert

रोज चाइनीज खाना खाने से सेहत को हो सकता है गंभीर नुकसान, परहेज करना है जरूरी

Side Effects Of Eating Chinese In Hindi: रोजाना चाइनीज खाने से आपका मोटापा बढ़ सकता है, ब्लड शुगर हाई हो सकता है और भी कई समस्याएं हो सकती हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
रोज चाइनीज खाना खाने से सेहत को हो सकता है गंभीर नुकसान, परहेज करना है जरूरी


Side Effects Of Eating Chinese In Hindi: बच्चे हों या बड़े, आजकल चाइनीज खाना खासकर मोमोज और चाऊमीन, सबको बहुत पसंद आते हैं। बच्चे तो अक्सर चाइनीज खाने की जिद कर बैठते हैं। वहीं, हाल के दिनों में यह भी देखने को मिल रहा है युवा और वयस्क भी खूब चाइनीज खा रहे हैं। यहां तक कि इसे रोजाना की डाइट का हिस्सा बना रहे हैं। जबकि, हम यह बात अच्छी तरह से जानते हैं कि मैदे से बनी चीजें रोज नहीं खाई जानी चाहिए। इससे स्वास्थ्य खराब हो सकता है और रोजाना के जरूरत का पोषण अपर्याप्त रह सकता है। तो क्या यही बात चाइनीज फूड पर भी लागू होती है? क्या रोजाना चाइनीज फूड खाना सही है या इसके कोई नुकसान हैं? आइए, डाइट एन क्योर की डाइटिशियन और न्यूट्रिशनिस्ट दिव्या गांधी से इस संबंध में विस्तार से जानते हैं। से जानते हैं।

वेट गेन हो सकता है- Weight Gain

Weight Gain

एक्सपर्ट की मानें, तो चाइनीज फूड में काफी ज्यादा मात्रा में कैलोरी, सोडियम और अनहेल्दी फैट होता है। ये तमाम चीजें वेट गेन करने यानी मोटापा बढ़ाने में जिम्मेदार हो सकती हैं। जाहिर है, मोटापा कई तरह की बीमारियों का गढ़ बन सकता है। बताते चलें कि मोटापे के कारण थाइरॉयड, डायबिटीज जैसी घातक बीमारियां हो सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: प्रेग्नेंसी में करता है चाइनीज फूड खाने का मन? तो जानें इससे होने वाले नुकसान

हाई बीपी की समस्या- High Blood Pressure

चाइनीज फूड में काफी ज्यादा मात्रा में हाई सोडियम का यूज किया जाता है, जैसे सोया सॉस। हाई सोडियम स्वास्थ्य को कई तरह से नुकसान पहुंचाता है। अगर आप रोजाना हाई सोडियम का सेवन करते हैं, तो इससे ब्लड प्रेशर का स्तर बढ़ सकता है, हार्ट से जुड़ी बीमारियां हो सकती हैं और स्ट्रोक का रिस्क भी बढ़ सकता है।

इसे भी पढ़ें: क्या चाइनीज फूड्स में डलने वाला सोया सॉस हेल्दी होता है? जानें इसके फायदे और नुकसान

मोनोसोडियम ग्लूटामेट के प्रति संवेदनशीलता- MSG Sensitivity

मोनोसोडियम ग्लूटामेट या एमएसजी एक प्रकार का फ्लेवर एन्हैंसर होता है। इसका इस्तेमाल ज्यादात एशियाई खाद्य पदार्थों में किया जाता है। लेकिन, यह स्वास्थ्य के लिए सही नहीं होता है। अगर आप रोजाना चाइनीज फूड खाते हैं, जिसके जरिए एमएसजी का सेवन करते हैं, तो इससे आपको गर्मी लगना, पसीना आना, सीने में दर्द और कमजोरी जैसा महसूस हो सकता है।

इसे भी पढ़ें: अजीनोमोटो (मोनोसोडियम ग्लूटामेट) या MSG के इस्तेमाल से सेहत को होते हैं ये 5 नुकसान, जानें इसके बारे में

अनहेल्दी फैट बढ़ना- Unhealthy Fats

चाइनीज फूड्स में कई ऐसे आइटम शामिल हैं, जिन्हें डीप फ्राई किया जाता है, जैसे स्प्रिंग रोल। आमतौर पर दुकानों में खराब तेल का उपयोग किया जाता है, जिसका सेवन करने से शरीर में अनहेल्दी फैट बढ़ जाता है। इस तरह का फैट ट्रांस फैट कहलाता है। इसकी अधिकता होने के कारण दिल से जुड़ी बीमारियां बढ़ सकती हैं।

ब्लड शुगर में बदलाव- Blood Sugar Spikes

चाइनीज फूड में काफी ज्यादा मात्रा में सॉस का यूज होता है। इसमें काफी मात्रा में शुगर होती है। अगर आप काफी मात्रा में इसका सेवन करते हैं, तो इससे ब्लड शुगर का स्तर बहुत तेजी से ऊपर जा सकता है। कहने का मतलब साफ है कि डायबिटीज के मरीजों को चाइनीज से दूर रहना चाहिए।

कुल मिलाकर कहने की बात ये है कि आप चाइनीज फूड आइटम्स कभी-कभी जैसे सप्ताह या दस दिन में एक बार खा सकते हैं। लेकिन, रोजाना खाने से आपकी सेहत पर बुरा असर पड़ सकता है। खासकर, अगर आपको पहले से ही कोई बीमारी है, तो इसका दुष्प्रभाव पड़ सकता है।

image credit: freepik

Read Next

अस्थमा के मरीज रोज ऐसे खाएं अंजीर, मिलेंगे अनोखे फायदे

Disclaimer

How we keep this article up to date:

We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.

  • Current Version