माथे पर हो गए थे पिंपल्स और दाग-धब्बे, इस पैक को लगाने से दूर हुई निशि की समस्याएं

माथे के पिंपल्स और दाग-धब्बे मिटाने के लिए निकिता नींबू, एलोवेरा और बेसन का पैक लगाती थी। इस पैक को लगाने से उन्हें काफी लाभ मिला।
  • SHARE
  • FOLLOW
माथे पर हो गए थे पिंपल्स और दाग-धब्बे, इस पैक को लगाने से दूर हुई निशि की समस्याएं

हम सभी त्वचा से जुड़ी तरह-तरह की समस्याओं से परेशान रहते हैं। कोई चेहरे के दाग-धब्बों, तो कोई पिंपल्स या एक्ने से परेशान रहते हैं। इसके अलावा, कई लोगों को चेहरे पर पिग्मेंटेशन रहती है। कुछ लोगों के नाक के आस-पास ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड्स की समस्या रहती है। इतना ही नहीं, कुछ लोगों का चेहरा बिल्कुल साफ होता है। चेहरे पर कोई दाग-धब्बे या पिंपल्स नहीं होते हैं। लेकिन माथे पर पिंपल्स हो जाते हैं, जो पूरे चेहरे की खूबसूरती को खराब कर देते हैं। इसी समस्या से 26 वर्षीय निशि चौहान भी परेशान थीं। निशी का चेहरा एकदम क्लीन था, लेकिन माथे पर पिंपल्स और दाग-धब्बे हो गए थे। ऐसे में निशी हमेशा परेशान रहती थीं और पिंपल्स से छुटकारा पाने के लिए तरह-तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती थीं। लेकिन जब मंहगे प्रोडक्ट्स से निशी को कोई फायदा नहीं मिला, तो उन्होंने घरेलू उपायों को आजमाने का सोचा। इसके लिए निशि ने नींबू, बेसन और एलोवेरा पैक का इस्तेमाल करना शुरू किया। इससे निशि को काफी फायदा मिला और उनकी समस्या धीरे-धीरे दूर होने लगी। आज ओन्लीमायहेल्थ के 'स्किन हेयर स्पेशल सीरीज' में हम आपको निशि ने माथे के पिंपल्स और दाग-धब्बों से कैसे छुटकारा पाया, इसी के बारे में विस्तार से जानेंगे, उन्हीं की जुबानी-

3 साल पहले चेहरे पर हो गए थे पिंपल्स 

निकिता बताती हैं, 'तीन साल पहले मेरे माथे पर पिंपल्प हो गए थे। फिर मैंने पिंपल्स पर एलोवेरा जेल लगाएं। इससे माथे के दाने और पिंपल्स तो दूर हो गए। लेकिन फिर माथे पर पिंपल्स के निशान रह गए और जिद्दी दाग-धब्बे बन गए। इसके बाद मेरे चेहरे की खूबसूरती मानो चली सी गई। मुझे काफी गुस्सा आने लगा था और मैं चिड़चिड़ी हो गई थी। ऐसे में फिर मैंने माथे के दाग-धब्बे मिटाने के लिए नींबू और बेसन का इस्तेमाल करने का सोचा। माथे के दाग-धब्बे मिटाने के लिए मैंने नींबू, बेसन और एलोवेरा का यूज करना शुरू किया। लगभग 2-3 महीने तक इस पैक को लगाने से मेरे माथे के दाग-धब्बे गायब हो गए और माथा एकदम साफ हो गया।'

इसे भी पढ़ें- डिलीवरी के बाद मुंहासों, दाग-धब्बों ने खराब कर दिया था चेहरा, साक्षी ने इस तरह दोबारा पाया पहले जैसा ग्लो

nishi skin care

नींबू, बेसन और एलोवेरा का पैक कैसे बनाएं?

सामग्री

  • नींबू- 4-5 बूंद
  • बेसन- 2-3 चम्मच
  • एलोवेरा- 4-5 चम्मच

बनाने का तरीका

  • इसके लिए आप एक बाउल में नींबू, बेसन और एलोवेरा लें।
  • अब आप इन सभी को एक साथ अच्छी तरह से मिक्स कर लें। 
  • इस प्रभावित स्थान पर लगाएं।
  • 10-15 मिनट बाद त्वचा को पानी से साफ कर लें।
  • अच्छे रिजल्ट के लिए निशि सप्ताह में 2 बार इस पैक को लगाती थी।

नीबूं, बेसन और एलोवेरा फेस पैक लगाने के फायदे

  • इस फेस पैक को लगाने से चेहरे के दाग-धब्बे दूर होते हैं
  • नींबू में मौजूद सिट्रिक एसिड, त्वचा के काले धब्बों और टैनिंग को रिमूव करने में मदद करता है।
  • बेसन त्वचा से डेड स्किन सेल्स को निकालने में मदद करता है।
  • बेसन और नींबू त्वचा की रंगत में सुधार लाने का काम करते हैं।
  • एलोवेरा में मॉइश्चराइजिंग गुण होते हैं, जो त्वचा को मुलायम और कोमल बनाए रखने में मदद करते हैं।
  • एलोवेरा ड्राई स्किन से छुटकारा दिलाता है और त्वचा को चमकदार बनाता है। 
  • नींबू, बेसन और एलोवेरा लगाने से त्वचा से जुड़ी तमाम समस्याएं धीरे-धीरे दूर होने लगती हैं।
  • अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है, तो नींबू का इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें। 

माथे पर दाने और दाग-धब्बे होना बेहद आम है। अगर निशि की तरह आपके माथे पर भी दाग-धब्बे और एक्ने हो गए हैं, तो आप इस फेस पैक को ट्राई कर सकते हैं। लेकिन सभी की स्किन टाइप अलग-अलग होती है, इसलिए इस बात का ख्याल जरूर रखें कि यह आपकी स्किन पर नींबू काम करेगा या नहीं। इसके बारे में जानने के लिए आप पहले पैच टेस्ट करें, फिर ट्राई करें। स्किन केयर स्पेशल सीरीज के आर्टिकल्स पढ़ने के लिए जुड़े रहें हमारी वेबसाइट www.onlymyhealth.com के साथ। अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आया, तो इसे अपने दोस्तों और परिचितों के साथ जरूर शेयर करें।

Read Next

घाव के बाद स्किन पर होने वाली खुजली को दूर करने के लिए अपनाएं डॉक्टर के बताए ये टिप्स

Disclaimer