Doctor Verified

घाव के बाद स्किन पर होने वाली खुजली को दूर करने के लिए अपनाएं डॉक्टर के बताए ये टिप्स

Itchy Wound: घाव में खुजली होने पर उसे नजरअंदाज न करें। ऐसा करने पर खुजली बढ़ भी सकती है। जानें खुजली वाले घाव का इलाज करने का तरीका।  
  • SHARE
  • FOLLOW
घाव के बाद स्किन पर होने वाली खुजली को दूर करने के लिए अपनाएं डॉक्टर के बताए ये टिप्स


Itchy Wound Treatment: हमारी त्‍वचा भी कई तरह की समस्‍याओं का सामना करती है ज‍िसमें से एक है घाव होना। कुछ लोगों को घाव में खुजली महसूस होती है। लेक‍िन खुजली के पीछे कई कारण हो सकते हैं। जब कोई घाव ठीक होता है, तो ह‍िस्‍टामाइन बनता है। इस वजह से खुजली महसूस होती है। घाव में साबुन लग जाने के कारण भी खुजली महसूस हो सकती है। घाव पर क‍िसी भी तरह का स्‍क‍िन केयर प्रोडक्‍ट लगा लेने के कारण भी घाव में खुजली हो सकती है। कुछ लोग गंदे हाथों से घाव को छू लेते हैं ज‍िसके कारण भी खुजली हो सकती है। खुजली वाले घाव का इलाज करने के ल‍िए डॉक्‍टर के बताए उपायों का प्रयोग कर सकते हैं। इस लेख में हम जानेंगे ऐसे 5 उपाय। इस व‍िषय पर बेहतर जानकारी के ल‍िए हमने ओम स्किन क्लीनिक, लखनऊ के वरिष्ठ कंसलटेंट डर्मेटोलॉज‍िस्‍ट डॉ देवेश मिश्रा (Dr. Devesh Mishra) से बात की।     

calamine lotion benefits

1. खुजली वाले स्‍थान पर कैलामाइन लोशन लगाएं- Use Calamine Lotion  

खुजली होने पर कैलामाइन लोशन लगाएं। कैलामाइन लोशन ज‍िंक ऑक्‍साइड और आयरन फेर‍िक ऑक्‍साइड का म‍िश्रण है। कैलामाइन लोशन में ग्‍ल‍िसरीन और प्‍यूर‍िफाइंग वॉटर पाया जाता है। डब्‍ल्‍यूएचओ ने कैलामाइन को जरूरी दवाओं की ल‍िस्‍ट में जगह दी है। इसमें एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं ज‍िससे ये स्‍किन की कई समस्‍याओं को दूर करता है। खुजली होने पर आप कैलामाइन लोशन को त्‍वचा पर लगा सकते हैं। रैशेज या इन्‍फेक्‍शन होने पर भी कैलामाइन लोशन का उपयोग क‍िया जाता है। ध्‍यान रखें क‍ि घाव ठीक होने के बाद ही कैलामाइन लोशन को त्‍वचा पर लगाएं। ताजे घाव पर कैलामाइन लोशन नहीं लगाना चाह‍िए, यह केवल खुजली दूर करने के ल‍िए फायदेमंद होता है। 

इसे भी पढ़ें- स्किन पर कैलामाइन लोशन के प्रयोग से दूर हो सकती हैं रोजमर्रा की कई समस्याएं, एक्सपर्ट से जानें कब करें प्रयोग

2. घाव पर एंटीबैक्‍टीर‍ियल क्रीम लगाएं- Apply Antibacterial Cream   

घाव में खुजली हो रही है, तो एंटीबैक्‍टीर‍ियल क्रीम अप्‍लाई करें। इससे त्‍वचा में रूखापन नहीं रहेगा और आपको खुजली महसूस नहीं होगी। डॉक्‍टर की सलाह पर एंटीबैक्‍टीर‍ियल क्रीम को केम‍िस्‍ट स्‍टोर से खरीद सकते हैं। डॉ देवेश म‍िश्रा ने बताया क‍ि आप घाव पर  सोफ्रामाइसिन लगा सकते हैं। यह एंटीबैक्‍टीर‍ियल दवा है और इससे खुजली की समस्‍या भी दूर होती है।  

3. खुजली होने पर पेट्रोलियम जेली लगाएं- Use Petroleum Jelly 

घाव में खुजली होने पर पेट्रोलि‍यम जेली लगाएं। अमेर‍िकन अकादमी ऑफ डर्मेटोलॉजी के मुताब‍िक पेट्रोलि‍यम जेली की मदद से खुजली की समस्‍या दूर कर सकते हैं। हालांक‍ि डॉक्‍टर इसे ताजे घाव पर लगाने की सलाह नहीं देते। जब घाव भर जाए, तो पेट्रोल‍ियम जेली की मदद से आप त्‍वचा को मॉइश्चराइज कर सकते हैं। 

4. म‍िल्‍क बेस्‍ड क्‍लींजर का प्रयोग करें- Use Milk Based Cleansers 

कई बार घाव को गलत ढंग से साफ करने के कारण घाव ठीक नहीं हो पाता। घाव को साफ करने के ल‍िए म‍िल्‍क बेस्‍ड क्‍लींजर्स का प्रयोग करें। घाव को अपने सामान्‍य साबुन से साफ नहीं करना चाह‍िए। इससे खुजली की समस्‍या बढ़ सकती है। त्‍वचा में इन्‍फेक्‍शन होने पर माइल्‍ड क्‍लींजर्स का प्रयोग करना चाह‍िए।  

5. ठंडी स‍िंकाई करें- Use Cold Compress  

खुजली वाले घाव का इलाज करने के ल‍िए ठंडी स‍िंकाई करें। बर्फ की ठंडक से स्‍क‍िन सुन्न हो जाएगी और आपको खुजली का एहसास नहीं होगा। ठंडी स‍िंकाई से ब्‍लड वैसल्‍स स‍िकुड़ जाएंगी और खुजली ठीक हो जाएगी। त्‍वचा पर 15 से 20 म‍िनटों के ल‍िए ठंडी स‍िंकाई करें। बर्फ को त्‍वचा पर सीधे लगाने के बजाय रूमाल में बांधकर फ‍िर त्‍वचा की स‍िंकाई करें।   

उम्‍मीद करते हैं यह जानकारी आपको पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।

Read Next

नाक के आसपास की त्‍वचा अक्सर हो जाती है ड्राई? अपनाएं ये 5 उपाय, मिलेगा समस्या से छुटकारा

Disclaimer