टमाटर एक फल है, चटनी दवाई है, इन 14 फूड्स के सीक्रेट्स जानें

आज हम आपको कुछ फूड्स के बारे में ऐसी इंटरेस्टिंग बातें बताने जा रहे हैं, जो आपको हैरान कर देंगी।
  • SHARE
  • FOLLOW
टमाटर एक फल है, चटनी दवाई है, इन 14 फूड्स के सीक्रेट्स जानें


अब तक हमने फूड्स के गुणों के बारे में जाना है। यह पाया है कि कौन से फूड से कौनसी बीमारी ठीक हो सकती है। लेकिन, आज हम आपको कुछ फूड्स के बारे में ऐसी इंटरेस्टिंग बातें बताने जा रहे हैं, जो आपको हैरान कर देंगी।

विटामिन बी की ज्‍यादा मात्रा स्‍मोक करने वालों के लिए है खतरनाक

1- शहद

सिर्फ हनी ही ऐसी खाने की चीज़ है जो कभी खराब नहीं होती। शहद अगर बोतल में 3000 साल तक भी पड़ी रहे, तब भी वो खाने लायक होती है।

2- केला

केला खाने से डिप्रेशन कम होता है।

3- चॉकलेट

पढ़ाई करने से पहले चॉकलेट खाएंगे, तो फोकस अच्छा होगा और लेसन भी जल्दी याद होगा।

4- आइसक्रीम

आइसक्रीम के विज्ञापन में जो आइसक्रीम दिखती है, वो दरअसल पिसे हुए आलू होते हैं, ताकि विज्ञापन बनाते वक्त आइसक्रीम पिघले ना।

5- अनानास

अनानास मेहमान का वेलकम करने के लिए इंटरनेशनल सिंबल है और जब भी कोई इसे तोहफे में किसी को देता है, तो इसका मतलब है कि, ''आप परफेक्ट हो''।

6- शहद

शहद हमारे खून में 20 मिनट में घुल जाती है। ऐसा इसीलिए, क्योंकि मधुमक्खियां इसे पहले से ही डाइजेस्ट कर चुकी होती हैं।

7- सेब

पूरी दुनिया में सेब 7500 किस्म के उपलब्ध हैं और अगर आप हर रोज़ इसकी एक वैरायटी ट्राय करते हैं, तो आपको इसे पूरा करने में 20 साल लग जाएंगे।

8- आलू

आलू में वाई-फाई सिग्नल अब्ज़ॉर्ब करने की क्षमता होती है और यह हवाई जहाज पर इंटरनेट सिग्नल इम्प्रूव या टेस्ट करने के लिए भी यूज़ होता है।

9- ऑलिव ऑयल

बाज़ार में 70 प्रतिशत बिक रहा ऑलिव ऑयल प्योर नहीं है।

10- टी बैग्स

टी बैग्स, टी बैग्स की तरह यूज़ करने के लिए नहीं बनाए गए थे। इसके ज़रिए चाय का सिर्फ टेस्ट चेक होता था।

11- चटनी

सदियों पहले चटनी को हैजा जैसी बीमारी दूर करने के लिए दवाई के रूप में इस्तेमाल किया जाता था।

12- अंडा

अंडा पूरा खाने लायक होता है। आप उसके छिलके को भी खा सकते हैं, क्योंकि उसमें कैल्शियम की मात्रा सबसे अधिक होती है।

13- कोको बीन्स

कोको बीन्स को एक ज़माने में करन्सी के रूप में इस्तेमाल किया जाता था।

14- टमाटर

क्या आप जानते हैं कि टमाटर एक फल है?

 

ऐसे अन्य स्टोरीज के लिए डाउनलोड करें: ओनलीमायहेल्थ ऐप

Read More Articles On Healthy Eating In Hindi

Read Next

इन 9 फूड्स से खाना जल्दी डाइजेस्ट होता है और कमर पतली

Disclaimer