
भारत में चंदन का उपयोग सालों से किया जा रहा है। इसे त्वचा की समस्याओं के लिए इस्तेमाल किया जाता है। चंदन में एंटी माइक्रोबियल गुण होते हैं, जो आपकी त्वचा से बैक्टीरिया को दूर करने में सहायक होता है। इसके साथ ही नारियल तेल में भी कई उपयोगी गुण होते हैं। इसमें विटामिन ई, विटामिन के और एंटीऑक्सीडेंट्स गुण होते हैं जो त्वचा के सेल्स को दोबारा से रिपेयर करने का काम करते हैं। आज के समय में बाहर के प्रदूषण और पोषण की कमी की वजह से त्वचा पर समय से पहले ही झुर्रियां, कालापन, आंखों के नीचे डार्क सर्कल्स, त्वचा में रूखापन और झाइयों की समस्या देखने को मिलती है। इन समस्याओं से व्यक्ति की चिंता बढ़ जाती है। यदि आपको भी इस तरह की समस्या हो रही है तो ऐसे में आपको चंदन और नारियल तेल का इस्तेमाल करना चाहिए। इससे त्वचा की लगभग सभी समस्याओं को दूर किया जा सकता है।
चंदन और नारियल तेल से त्वचा पर होने वाले फायदे - Benefits of Sandalwood and Coconut Oil for Skin In Hindi
चंदन और नारियल तेल से त्वचा की समस्याओं को कम किया जा सकता है। इससे त्वचा साफ होती है और चमकदार बनती है। साथ ही मुंहासे तेजी से कम होने लगते हैं। आगे जानते हैं चंदन और नारियल तेल से त्वचा पर होने वाले फायदों के बारे में।
झुर्रियां कम होती है
चंदन एंटी-ऑक्सीडेंट से भरपूर होता है जो त्वचा में झुर्रियों को बनने से रोकता है। यह त्वचा में फ्री रेडिकल्स की वजह से होने वाले खतरे को भी कम करता है। जब आप चंदन और नारियल तेल का इस्तेमाल करते हैं, तो आपकी झुर्रियां धीरे-धीरे कम होने लगती है और समय से पहले दिखने वाला बुढ़ापा भी ठीक होने लगता है।
इसे भी पढ़ें : चेहरे पर लगाएं बेसन से बने ये 3 फेस पैक, त्वचा पर आएगा निखार
टैन को दूर करने में सहायक
चंदन और नारियल तेल के फेसपैक से सूर्य की किरणों से होने वाले टैन को दूर किया जा सकता है। इसके साथ ही जब आप इस फेस पैक का इस्तेमाल करते हैं तो टैन होने की संभावना कम हो जाती है। इस फेस पैक का उपयोग करने के साथ ही चेहेर की लालिमा और जलन भी कम होती है। फेस पैक के इस्तेला के साथ आप जब भी कहीं बाहर जाए तो चेहरे को कवर करके ही जाएं।
मुंहासे कम होते हैं
चंदन और नारियल में एंटीसेप्टिक गुण होते हैं, जो त्वचा से बैक्टीरिया को साफ करते हैं। साथ ही बैक्टीरिया की वजह से होने वाले मुंहासे भी कम होते हैं। इसके साथ ही मुंहासे के दाग भी साफ होने लगते हैं। चंदन और नारियल की वजह से चेहरे के पिंपल्स, फोड़े और घावों ठीक होते हैं।
दाग-धब्बों को दूर करता है
चंदन स्किन के टिश्यू को ठीक करता है। इसके साथ ही चंदन और नारियल तेल से त्वचा का कालापन, दाग धब्बे और दानों के दाग भी ठीक होने लगते हैं। इसके नियमित इस्तेमाल से त्वचा का रंग साफ होता है।
त्वचा के पैच दूर होते हैं
चंदन एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जब आप चंदन के साथ नारियल तेल का फेस पैक बनाते हैं तो इससे त्वचा पर होने वाले पैच दूर होते हैं। इस पैक के उपयोग से त्वचा का रंग एक समान बनता है। साथ ही धूप की वजह से होने वाले पैच भी दूर होते हैं।
इसे भी पढ़ें : पपीते और बेसन से बनाएं ये खास फेस पैक, चेहरे को मिलेंगे 5 गजब के फायदे
चंदन और नारियल तेल के फेस पैक कैसे बनाएं - How To Use Sandalwood And Coconut Oil Face Pack In Hindi
- इस फेसपैक को बनाने के लिए आप करीब दो चम्मच चंदन का पाउडर ले लें।
- इसके बाद इसमें करीब आधा चम्मच नारियल तेल मिलाएं।
- इस पेस्ट में आप करीब एक चम्मच गुलाब जल भी मिला दें।
- इन सभी को अच्छे से मिक्स करें।
- पेस्ट को करीब 15 से 20 मिनट के लिए चेहरे या त्वचा के किसी भी हिस्से पर लगाएं।
- इसके बाद साफ पानी से चेहरे को साफ कर लें।