कार्डियोरेस्पिरेटरी अरेस्ट के कारण हुई सहारा ग्रुप के चीफ सुब्रत रॉय की मौत, जानें इसके लक्षण और कारण

सहारा ग्रुप के चीफ सुब्रत रॉय का मंगलवार को कार्डियोरेस्पिरेटरी अरेस्ट आने की वजह से निधन हो गया। आइये जानते हैं इस बीमारी के बारे में।
  • SHARE
  • FOLLOW
कार्डियोरेस्पिरेटरी अरेस्ट के कारण हुई सहारा ग्रुप के चीफ सुब्रत रॉय की मौत, जानें इसके लक्षण और कारण


सहारा ग्रुप के चीफ सुब्रत रॉय का मंगलवार को कार्डियक अरेस्ट आने की वजह से निधन हो गया। तबियत खराब होने के चलते उन्हें रविवार को मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जिसके बाद 75 साल की उम्र में उनका निधन हो गया। बताया जा रहा है कि कार्डियोरेस्पिरेटरी अरेस्ट के कारण उनकी मौत हुई है। आइये जानते हैं इसके बारे में। 

क्या है कार्डियोरेस्पिरेटरी अरेस्ट? 

कार्डियोरेस्पिरेटरी अरेस्ट एक ऐसी स्थिति है, जिसमें मरीज सांसे लेना अचानक से बंद कर देता है। इसके साथ ही हार्ट के फंक्शन्स भी पूरी तरह से काम करना बंद कर देते हैं। कार्डियोरेस्पिरेटरी अरेस्ट आने पर मरीज का हार्ट पंप करना भी बंद कर देता है। यही नहीं इस स्थिति में हार्ट के साथ ही साथ फेफड़े भी ठीक से काम करना बंद कर देते हैं। 

attack

कार्डियोरेस्पिरेटरी अरेस्ट के लक्षण 

  • कार्डियोरेस्पिरेटरी अरेस्ट आने पर मरीज को थकान होने के साथ ही जी मचलाने जैसी समस्या हो सकती है। 
  • कार्डियोरेस्पिरेटरी अरेस्ट होने पर छाती में दर्द होने के अलावां मानसिक स्थिति भी प्रभावित हो सकती है। 
  • ऐसी स्थिति में हार्टबीट भी अचानक से तेज हो जाती है। 
  • ऐसे में मरीज की पल्स रेट नहीं चलने के अलावां सांस लेने में भी कठिनाई हो सकती है। 
  • कार्डियोरेस्पिरेटरी अरेस्ट आने पर मरीज के हार्ट फंक्शन्स अचानक काम करना बंद कर सकते हैं। 

इसे भी पढ़ें - शाकाहारी डाइट लेने से सुधरती है दिल की सेहत, हार्ट को मिलते हैं कई फायदे

कार्डियोरेस्पिरेटरी अरेस्ट के कारण 

  • कार्डियोरेस्पिरेटरी अरेस्ट आमतौर पर खराब लाइफस्टाइल के कारण होता है। 
  • स्मोकिंग करना या फिर शराब पीना इसके पीछे का मुख्य कारण माना जाता है। 
  • मोटापा बढ़ने से भी कार्डियोरेस्पिरेटरी अरेस्ट की समस्या हो सकती है। 
  • अगर आपको डायबिटीज या फिर हाई ब्लड प्रेशर की समस्या है तो यह भी इस बीमारी का कारण बन सकती है। 
  • यही नहीं खराब खान-पान और असंतुलित जीवनशैली फॉलो करना। 
  • हाई कोलेस्ट्रॉल और शरीर में कोई अन्य गंभीर बीमारी होना। 
  • ड्रग्स लेने के साथ ही शरीर में पोटैशियम और मैग्नीशियम की कमी होने से भी ऐसा हो सकता है। 

Read Next

Cervical Cancer Vaccine: भारत में बनी सर्वाइकल कैंसर वैक्सीन है बिल्कुल सेफ और प्रभावी, नई स्टडी में खुलासा

Disclaimer