Cervical Cancer Vaccine: भारत में बनी सर्वाइकल कैंसर वैक्सीन है बिल्कुल सेफ और प्रभावी, नई स्टडी में खुलासा

स्टडी के मुताबिक सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया द्वारा बनाई गई एचपीवी वैक्सीन इम्यून सिस्टम के लिए मर्क के गार्डिसिल वैक्सीन जितनी ही प्रभावी हो सकती है। 
  • SHARE
  • FOLLOW
 Cervical Cancer Vaccine: भारत में बनी सर्वाइकल कैंसर वैक्सीन है बिल्कुल सेफ और प्रभावी, नई स्टडी में खुलासा

सर्वाइकल कैंसर एक जटिल समस्या है, जिसके मामले दुनियाभर में काफी तेजी से बढ़ रहे हैं। इस समस्या के कारण हर साल लाखों की संख्या में लोगों की मौत तक होती है। हाल ही में लांसेट ऑन्कोलॉजी में प्रकाशित एक स्टडी के मुताबिक भारत में बनी सर्वाइकल कैंसर की वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित और प्रभावी भी है। स्टडी के मुताबिक सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया द्वारा बनाई गई एचपीवी वैक्सीन इम्यून सिस्टम के लिए मर्क के गार्डिसिल वैक्सीन जितनी ही प्रभावी हो सकती है। 

सर्वाइकल कैंसर में फायदेमंद एचपीवी वैक्सीन है प्रभावी 

स्टडी के शोधकर्ताओं के मुताबिक क्वाड्रिवेलेंट एचपीवी वैक्सीन सर्वाइकल के लिए सुरक्षित और पूरी तरह से प्रभावी साबित होती है। यह वैक्सीन सर्वाइकल कैंसर की समस्या को कम करने में मददगार साबित हो सकती है। यह प्रतिक्षा प्रतिक्रिया को सुधारकर उसे गार्डिसिल वैक्सीन के बराबर सुरक्षित बना सकती है।  शोधकर्ताओं के मुताबिक यह वैक्सीन लोगों में वैश्विक स्तर पर टीके की कवरेज को बढ़ाता है। 

cervical

9 से 15 साल के बच्चों पर की गई स्टडी 

पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने 9 से 15 साल तक के लड़के और लड़कियों में इस वैक्सीन का इस्तेमाल कर देखा, जिसमें पाया गया कि वैक्सीन इम्यून सिस्टम के लिए सुरक्षित साबित होती है। स्टडी की मानें तो यह कैंसर महिलाओं में दूसरे नंबर पर होने वाला सबसे आम कैंसर है। जिससे हर साल 1.2 लाख मामले सामने आते हैं साथ ही 77000 लोगों की मौत भी होती है। इसके पीछे बहुत से कारण जिम्मेदार हो सकते हैं। 

इसे भी पढ़ें - सर्वाइकल कैंसर वैक्सीन 'सर्वावैक' अब प्राइवेट हॉस्‍प‍िटल में उपलब्‍ध, 2 हजार में लगेगी दोनों डोज

सर्वाइकल कैंसर से बचने के तरीके 

  • सर्वाइकल कैंसर से बचने के लिए आपको लाइफस्टाइल में बदलाव करने की जरूरत है। 
  • इसके लिए आपको स्मोकिंग और शराब पीने की आदत से परहेज करना चाहिए। 
  • इससे बचने के लिए आपको पार्टनर से फीजिकल होने के दौरान कंडोम का इस्तेमाल करना चाहिए। 
  • इसके लिए आप समय-समय पर टेस्ट और स्क्रीनिंग कराते रहें। 
  • इसके लिए नियमित तौर पर एक्सरसाइज करें और शारीरिक रूप से सक्रिय रहें। 

Read Next

हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होने के सालभर के अंदर 6.5 फीसदी कोरोना मरीजों की हुई मौत : ICMR

Disclaimer