सर्वाइकल कैंसर वैक्सीन 'सर्वावैक' अब प्राइवेट हॉस्‍प‍िटल में उपलब्‍ध, 2 हजार में लगेगी दोनों डोज

HPV Vaccine: एचपीवी टीका अब प्राइवेट हॉस्‍प‍िटल्‍स में दो हजार में लग रहा है। यह सर्वाइकल कैंसर के ख‍िलाफ भारत का पहला टीका है। 
  • SHARE
  • FOLLOW
सर्वाइकल कैंसर वैक्सीन 'सर्वावैक' अब प्राइवेट हॉस्‍प‍िटल में उपलब्‍ध, 2 हजार में लगेगी दोनों डोज

Cervavac Vaccine: सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने सर्वाइकल कैंसर के ख‍िलाफ पहला स्‍वदेशी टीका तैयार क‍िया है। इसका नाम सर्वावैक (CERVAVAC) है। प्राइवेट अस्‍पतालों में यह टीका अब उपलब्‍ध है। दो खुराकों की कीमत 2 हजार रूपए रखी गई है। आपको बता दें भारत में पहले भी एचपीवी के ख‍िलाफ टीका लगाया जाता था लेक‍िन वह टीका व‍िदेशी था। एक अनुमान के मुताब‍िक, सर्वाइकल कैंसर के एक चौथाई मामले भारत में आते हैं। हमारे देश में हर साल सर्वाइकल कैंसर के करीब 80 हजार मामले सामने आते हैं। सर्वाइकल कैंसर,ह्यूमन पैपिलोमा वायरस के कारण होता है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 24 जनवरी को पहली स्‍वदेशी ह्यूमैन पैपिलोमा वायरस (Human Papillomavirus) वैक्सीन जारी की थी। 9 से 14 साल तक के बच्‍चों को यह वैक्‍सीन लगाई जा सकती है।

2 हजार में लगेगी 2 डोज- Cervavac Vaccine Price  

साल 2018 में मुझे लखनऊ के केजीएमयू मेड‍िकल कॉलेज में चल रहे एक सेम‍िनार का ह‍िस्‍सा बनने का मौका म‍िला। उस सेम‍िनार में वर‍िष्‍ठ गाइनोकॉलोज‍िस्‍ट और आईवीएफ विशेषज्ञ डॉ व‍िन‍िता दास बता रही थीं क‍ि सर्व‍िकल कैंसर इकलौता ऐसा कैंसर है ज‍िसे वैक्‍सीन की मदद से रोका जा सकता है। लेक‍िन यह बेहद हैरानी की बात है क‍ि देश की 1 फीसदी मह‍िलाओं को भी यह वैक्‍सीन नहीं लगी है। ज्‍यादातर लोग एचपीवी वैक्‍सीन के बारे में नहीं जानते और जो जानते हैं वह इसकी कीमत सुनकर पीछे हट जाते हैं। वैक्‍सीन को बाहर से आयात करने के कारण इसकी कीमत ज्‍यादा थी। लेक‍िन नई वैक्‍सीन मात्रा 2 हजार रूपयों में लगाई जा रही है। एचपीवी कई तरह के कैंसर को जन्‍म दे सकता है ज‍िसमें से एक है सवाईकल कैंसर। ब्रेस्‍ट कैंसर के बाद मह‍िलाओं में होने वाला यह दूसरा सबसे बड़ा कैंसर माना जाता है। यह कैंसर 30 से 40 साल के बीच की उम्र वाली मह‍िलाओं में ज्‍यादा देखा गया है। अगर आपको क‍िसी भी तरह की गांठ महसूस हो, तो तुरंत डॉक्‍टर के पास जाएं। एचपीवी वैक्‍सीन शरीर में कैंसर के ख‍िलाफ एंटीबॉडी की तरह काम करती है।       

क‍िस उम्र में लगती है एचपीवी वैक्‍सीन?- HPV Vaccine in Hindi

HPV vaccine in hindi

एचपीवी वैक्‍सीन को 9 से 26 साल की उम्र तक लगाया जा सकता है। लेक‍िन डॉक्‍टर के अनुसार, यह वैक्‍सीन ज‍ितनी कम उम्र में लगे, उतना अच्‍छा है। 9 से 14 साल की उम्र में 2 डोज दी जाती है। वहीं 15 से 26 साल की उम्र में इसकी 3 डोज दी जाती है। वैसे तो यह वैक्‍सीन 45 की उम्र तक लगाई जा सकती है। लेक‍िन उम्र बढ़ने के साथ इस वैक्‍सीन का असर कम हो जाता है। केवल डॉक्‍टर यह तय करते हैं क‍ि आपको वैक्‍सीन की जरूरत है या नहीं। ज‍िन लोगों के पर‍िवार में क‍िसी को सर्वाइकल कैंसर हो जाता है उन्‍हें इस वैक्‍सीन की डोज दे दी जाती है।   

इसे भी पढ़ें- सर्वाइकल कैंसर के खिलाफ पहली स्वदेशी वैक्सीन हुई लॉन्च, जानें इसकी खास बातें

केवल प्राइवेट हॉस्‍प‍िटल में लगेगी सर्वावैक वैक्‍सीन- Cervavac Vaccine Availability

इस वक्‍त यह वैक्‍सीन केवल प्राइवेट हॉस्‍प‍िटल में मौजूद है। सरकारी अस्‍पतालों में स्‍वदेशी वैक्‍सीन साल के अंत तक आने का अनुमान है। सरकारी अस्‍पताल और सामुदायक केंद्रों पर फ‍िलहाल व‍िदेशी एचपीवी वैक्‍सीन ही लगाई जा रही है। आपको बता दें क‍ि नई स्‍वदेशी वैक्‍सीन पूरी तरह से सुरक्ष‍ित बताई जा रही है। हालांक‍ि वैक्‍सीन के बाद हल्‍का बुखार या मांसपेश‍ियों में दर्द महसूस हो सकता है।  

उम्‍मीद करते हैं आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इसे शेयर करना न भूलें। 

Read Next

कोलन कैंसर के विकास को रोकने के लिए फॉलो करें ये 5 टिप्स, कम होगा कैंसर का जोखिम

Disclaimer