टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज और विकेटकीपर रिषभ पंत पिछले साल एक कार दुर्घटना से चोटिल हो गए थे, जिसके बाद से उनका लगातार इलाज चल रहा है। फिलहाल वे फिलहाल बैंगलोर स्थित नेशनल क्रिकेट अकादमी में रिकवरी कर रहे हैं। उनकी रिकवरी मोड में डाइट और फीजियोथेरेपी की अहम भूमिका मानी जा रही है। रिकवर होने के लिए उन्हें खास डाइट के साथ ही हेल्दी लाइफस्टाइल फॉलो कराया जा रहा है।
कुछ भी करने में थे असमर्थ
दरअसल, कार एक्सीडेंट से पहले टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने रिषभ को ईटफिट24|7 की फाउंडर डायटीशियन श्वेता से डाइट लेने के लिए सलाह दी थी। रिकवरी के दौरान भी श्वेता पंत की डाइट और उनकी थेरेपी का पूरा ध्यान रख रही हैं। मीडियो को दिए एक इंटरव्यू में श्वेता ने बताया कि पंत कुछ भी खाने-पीने या फिर चलने-फिरने में असमर्थ थे। कुछ नहीं खाने की वजह से उन्हें तेज सिरदर्द के साथ शरीर में उर्जा की कमी रहती थी। वे चिकन लवर हैं, लेकिन उन्हें अगर चिकन दिया जाता था, लेकिन इसे खाते ही उनका पेट खराब या फिर दर्द होने लगता था।
इसे भी पढ़ें - Virat Kohli Fitness: विराट कोहली ने बताया कैसे रखते हैं खुद को फिट, वीडियो में 'भागते' हुए आए नजर
टॉप स्टोरीज़
ऐसी डाइट लेकर किया रिकवर
श्वेता के मुताबिक रिषभ को बार-बार पेट से जुड़ी समस्याएं हो रही थी, जिसके बाद उनकी जठराग्नि को सक्रिया करने की जरूरत थी। दरअसल, यह अग्नि पेट और आंतों के बीच होती है, जो अपनी गर्मी के जरिए खाना पचाने में मदद करती है। इसके लिए उनका चिकन बंद करवाकर उन्हें डी-ब्लोट पाउडर के साथ ही हेल्दी और हल्का खाना दिया गया। ऐसे में उन्हें 20 दिनों तक लगातार खिचड़ी दी गई। यही नहीं उन्हें नाश्ते में एवोकाडो, अंडे और चावल के साथ चिकन करी दी जाती थी।
स्ट्रेस को भी किया जाता था कम
रिषभ का खून बढ़ाने के लिए उन्हें किशमिश, अखरोट, शहद, घी, खजूर और नारियल से बने लड्डू दिए जाते थे। उन्हें लंच में खिचड़ी, डोसा या फिर रागी से बनी रोटियां दी जाती थीं। वहीं डिनर में उन्हें चिकन करी, चावल और कार्बोहाइड्रेट्स से भरपूर आहार दिया जाता था। इससे उनकी शरीर में उर्जा का स्तर बना रहता था। यही नहीं रीहैब के दौरान फीजियोथेरेपी, ट्रेनिंग के साथ ही उनके स्ट्रेस को भी कम किया जाता था, जो उनके जल्दी रिकवरी होने में काफी लाभकारी कदम साबित हुआ।