बालों की खूबसूरती को बरकरार रखने के लिए हम में से कई लोग तरह-तरह के उपाय अपनाते हैं। अपने बालों की फिक्र हर एक व्यक्ति को होती है। हर कोई चाहता है कि उसके बाल सॉफ्ट और शाइनी हों। लेकिन इन दिनों बढ़ते प्रदूषण और खराब वातावरण की वजह से कई लोगों के बाल रूखे और बेजान नजर आते हैं। क्या आप रूखे और बेजान बालों से परेशान हैं? क्या आपको अपने रूखे बालों को चमकदार और सॉफ्ट बनाना है? तो मार्केट में मौजूद केमिकल्स युक्त प्रोडक्ट का इस्तेमाल न करें। बल्कि प्राकृतिक चीजों से तैयार प्रोडक्ट्स यूज करें। इससे आपके बालों को कोई हानि नहीं पहुंचेगी। अगर आप चाहते हैं कि आपके बालों की ग्रोथ अच्छी हो और बालों में नमी बरकरार रहे तो अपने रसोई में रखी चीजों से हेयर रिंस बनाएं।
नैचुरल हेयर रिंस से आपके बालों की कई परेशानियां दूर हो सकती है। आज हम आपको इस लेख में प्राकृतिक चीजों से हेयर रिंस बनाने की विधि बताने जा रहे हैं, जिससे बालों से जुड़ी कई परेशानियां दूर हो सकती हैं। घर के किचन में मौजूद चीजों से हेयर रिंस बनाने से आपके बाल हेल्दी होंगे। साथ ही आपके बाल पर्याप्त रूप से मॉइश्चराइज होते हैं। इस हेयर रिंस को तैयार करने के लिए आपको बस चावल और शहद की जरूरत है। चलिए जानते हैं घर पर कैसे तैयार किया करें हेयर रिंस-
घर पर हेयर रिंस कैसे बनाएं? (Hair Rinse Recipe)
आवश्यक सामाग्री
- चावल - आधा कप
- शहद - 2 बड़े चम्मच
- पानी - आवश्यकतानुसार
विधि
- सबसे पहले 1 कप पानी को बर्तन में डालें।
- अब इसमें आधा कप चावल डाल दें और करीब 2 से 3 घंटे के लिए रहने दें।
- इसके बाद 1 कप पानी लें और इसमें शहद डालकर इसे गर्म करें।
- इसके बाद चावल के पानी को एक दूसरे बर्तन में छान लें।
- अब चावल के पानी में शहद के पानी को मिक्स करें।
- अब इस तैयार हेयर रिंस को अपने बालों में लगा सकते हैं।

कैसे करें बालों में हेयर रिंस का इस्तेमाल? (How to use Hair Rinse)
- सबसे पहले अपने बालों को अच्छी तरह साफ करें। अपने बालों के स्कैल्प को खोलने के लिए गर्म पानी का इस्तेमाल करें।
- इसके बाद तैयार हेयर रिंस को अपने बालों की जड़ों में लगाते हुए बालों की लंबाई तक लगाएं।
- करीब 15 से 20 मिनट बाद अपने बालों को धो लें। अगर आप चाहें, तो रातभर इसे लगा हुआ छोड़ सकते हैं।
चावल के पानी से तैयार हेयर रिंस लगाने के फायदे (Benefits of Hair rinse)
चावल के पानी से तैयार हेयर रिंस को बालों में लगाने से आपके बाल हेल्दी हो सकते हैं। दरअसल, चावल के पानी में अमीनो एसिड और इनोसिटोल नामक घटक पाया जाता है। यह दोनों तत्व आपके बालों को अंदर से मजबूत करता है। साथ ही आपके रूखे और बेजान बालों की समस्या को दूर करने में असरदार होता है। इसके अलावा इसमें विटामिन ई, बी और एंटी-ऑक्सीडेंट मौजूद होते हैं। इन सभी तत्वों से आपके बालों का विकास बेहतर तरीके से होता है। साथ ही आपके बालों की नमी बरकरार रहती है। शहद से आपके बालों की मॉइश्चराइजिंग होती है।
अपने बालों की खूबसूरती को बरकरार रखने के लिए आप चावल के पानी और शहद से तैयार हेयर रिंस का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे आपके बालों की रिबॉन्डिंग अच्छे तरीके से हो सकती है। साथ ही बालों की ग्रोथ अच्छी होगी। लेकिन अगर आपको किसी अन्य तरह की परेशानी महसूस हो रही है, तो इस हेयर रिंस का इस्तेमाल न करें।
Image Credit - Pixabay
Read More Articles on Hair Care in Hindi