क्या आप बाजार में मिलने वाले कंडीशनर का इस्तेमाल करने से डरते हैं? दरअसल, मार्केट में ऐसे कंडीशनर मिलते हैं, जिनमें कैमिकल काफी अधिक हाेता है और इनसे बाल डैमेज हाेने का खतरा रहता है। अगर आप काेई घरेलू कंडीशनर के बारे में साेच रहे हैं यानी कैमिकल फ्री कंडीशनर चाहते हैं, ताे दूध आपके लिए सबसे बेहतरीन ऑप्शन हाे सकता है।
दूध बालाें की खाेई हुए चमक वापस लाने में कारगर हाेता है। यह बालाें काे मुलायम-चमकदार बनाता है और आपकी खूबसूरती पर चार चांद लगाता है। लड़कियां, महिलाएं अपने बालाें काे खूबसूरत बनाने के लिए कई तरीके अपनाती हैं। इसके लिए वे महंगे हेयर ट्रीटमेंट लेती हैं, हेयर प्राेडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं। लेकिन आप चाहें ताे सिर्फ दूध काे कंडीशनर के तौर पर इस्तेमाल करके मनचाहे बाल पा सकते हैं। ब्यूटी एक्सपर्ट पूजा गाेयल से जानें दूध काे कंडीशनर की तरह इस्तेमाल करने के तरीकाें के बारे में (Raw Milk Benefits for Hair)-
(Image Source : India.com)
दूध और गुलाब जल (Raw Milk and Rose Water)
अपने बालाें काे मुलायम और खूबसूरत बनाने के लिए दूध और गुलाब जल से तैयार कंडीशनर एक बेहतरीन घरेलू उपाय है। इसके उफयाेग से बाल चमकदार बनेंगे। साथ ही बालाें काे पाेषण मिलेगा और हेयर फॉल की समस्या दूर हाेगी।
कच्चा दूध (Raw Milk) : 6 चम्मच
गुलाब जल (Rose Water) : 3 चम्मच
टॉप स्टोरीज़
- इस कंडीशनर काे बनाने के लिए सबसे पहले इन दाेनाें सामग्रियाें काे अच्छी तरह से मिला लें।
- इसका इस्तेमाल करने के लिए पहले बालाें काे शैंपू से धाे लें।
- इसके बाद बालाें दूध और गुलाब जल का कंडीशनर बालाें पर अप्लाई करें।
- इससे बालाें की अच्छी तरह से मसाज करें। 10-15 मिनट ऐसे ही छाेड़ दें, इसके बाद साफ पानी से बालाें काे धाे दें।
- आप इस नेचुरल कंडीशनर का उपयाेग हफ्ते में दाे बार कर सकते हैं।

दूध और शहद (Milk and Honey)
दूध और शहद से तैयार कंडीशनर इस्तेमाल करने से बालाें काे मॉयश्चर मिलता है, जिससे बाल ड्राय नहीं हाेते हैं। अगर आप अपने बालाें काे नमी देना चाहते हैं ताे इस कंडीशनर का यूज कर सकते हैं। शहद बालाें काे नमी देता है और चमकदार बनाता है। दूध से बाल मुलायम बनते हैं। इससे फ्रिजी बाल सीधे हाेते हैं।
कच्चा दूध (Raw Milk) : 4 चम्मच
शहद (Honey) : 1 चम्मच
- इन दाेनाें काे अच्छी तरह से मिलाएं और मिश्रण तैयार कर लें।
- अब हर शैंपू के बाद इसे बालाें पर अप्लाई करें।
- 10-15 मिनट बालाें पर लगा रहने दें, इसके बाद बालाें काे पानी से अच्छी तरह से धाे लें।
- इस कंडीशनर से बालाें काे पाेषण मिलेगा और बालाें में नमी रहेगी।
दूध और नींबू (Milk and Lemon Juice)
दूध और नींबू का मिश्रण बालाें काे खूबसूरत बनाने में बेहद असरदार हाेता है। इसके इस्तेमाल से बालाें से डैंड्रफ दूर हाेता है, साथ ही इससे बाल सॉफ्ट और शाइनी भी बनते हैं। दूध और नींबू का मिश्रण बालाें काे मजबूत प्रदान करता है। यह स्कैल्प काे साफ करता है, जिससे बाल भी मजबूत बनते हैं। डैंड्रफ दूर करने के लिए यह लाभकारी हाेता है।
कच्चा दूध (Raw Milk) : 4 चम्मच
नींबू का रस (Lemon Juice) : 1 चम्मच
- आप इन दाेनाें सामग्रियाें काे अच्छी तरह से मिला लें।
- इसे हेयर कंडीशनर की तरह इस्तेमाल करें।
- पहले आप बालाें काे अच्छी तरह से धाे लें। इसके बाद इस मिश्रण काे बालाें पर लगाएं।
- 10-15 मिनट के लिए इसे ऐसे ही छाेड़ दें।
- फिर बालाें काे अच्छी तरह से साफ कर लें।
- आप इसका इस्तेमाल हफ्ते में 2 बार कर सकते हैं।
आप दूध से बने इन नेचुरल कंडीशनर का उपयाेग आसानी से कर सकते हैं। इससे आपके बालाें काे काेई नुकसान नहीं हाेगा। बल्कि इससे बाल बेहद मजूबत, मुलायम और चमकदार बनते हैं। दूध से तैयार कंडीशनर कैमिकल फ्री हाेता है, जिससे बालाें काे काेई नुकसान नहीं पहुंचता है।
(Main Image Source : Podtail.com, Thenaturalbeauty)
Read More Articles on Hair Care in Hindi