
अक्सर रिलेशनशिप में आना काफी आसान होता लेकिन उसको निभाना उतना ही मुश्किल होता है। रिलेशनशिप के शुरुआती दौर में दोनों पार्टनर्स एक दूसरे के साथ समय बिताना चाहते हैं और एक दूसरे से प्यार करते हैं। लेकिन धीरे-धीरे सभी रिश्तों में लड़ाई और झगड़े होने शुरू हो जाते हैं। इसको झेलने वाले या इस स्थिति से गुजरने वाले आप अकेले शख्स नहीं है बल्कि सभी पार्टनर्स के बीच में ऐसी स्थिति आती है। लेकिन ये चीजें एक हद तक हो तो ठीक होती है और अगर ये हद से पार हो जाएं तो आपके लिए काफी मुश्किलें पैदा कर सकती है। कई ऐसे पार्टनर्स हैं जो रिश्तों में दरार आने के बाद एक-दूसरे पर आरोप लगाते रहते हैं।
आजकल रिलेशनशिप में लड़ाई-झगड़े आम है, लेकिन इन सबसे बाहर निकलकर अपने रिश्ते को मजबूती के साथ चलाना बहुत जरूरी होता है नहीं तो ये आपके रिश्ते के लिए खतरनाक साबित हो सकता है। कई बार ऐसा भी देखा जाता है पार्टनर्स प्यार में आने के बाद अपने पार्टनर की ओर से हो रही गलतियों को नजरअंदाज या फिर उन्हें देख नहीं पाता, जिसका उनका पार्टनर गलत फायदा उठाता है। आपको अपने रिलेशन में ये देखना बहुत जरूरी है कि आपका पार्टनर आपके साथ कैसा व्यवहार कर रहा है जिससे कि आप उन्हें पढ़ सकें। आज हम आपको इस लेख के जरिए बताने की कोशिश कर रहे हैं कि आप अपने पार्टनर की किन चीजों पर ध्यान रखें और उन्हें नजरअंदाज न करें।
कहीं आप अपने पार्टनर के विकल्प तो नहीं?
कई पार्टनर ऐसे होते हैं जो रिश्तों में सिर्फ मौज-मस्ती के लिए ही आते हैं, ऐसे लोगों को न तो अपने पार्टनर से प्यार होता है न ही उन्हें अपने पार्टनर की फिक्र होती है बस वो उन्हें एक विकल्प के तौर पर इस्तेमाल करते हैं। अगर आप अपने रिलेशनशिप को पढ़ना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले आपको रिश्ते में ये देखना जरूरी है कि कहीं आपका पार्टनर आपके साथ सिर्फ टाइम पास तो नहीं कर रहा।
इसे भी पढ़ें: दूर रहकर भी इन तरीकों से रहें एक दूसरे के पास, रिश्ते पर नहीं पड़ेगा लॉकडाउन का असर
हर बार आपको चुप करा दे
अगर आप किसी समस्या या फिर किसी मुद्दे पर बोलना चाहते हैं और अगर आपका पार्टनर आपको ऐसे मौके पर चुप करा दे तो आपको कभी भी ये चीजें नजरअंदाज नहीं करानी चाहिए। रिश्तों में आई परेशानी को लेकर अगर दोनों पार्टनर मिलकर किसी चीज का हल निकालने की कोशिश करते हैं तो ये रिश्ते के लिए बहुत अच्छा होता है। लेकिन अगर आपका पार्टनर न तो आपको कुछ बोलने दे और न ही आपको कोई हल निकालने की आजादी दे तो शायद वो आपकी आवाज को अपने रिश्तों में दबा देना चाहता है। आपको इन चीजों पर गौर करना जरूरी होता है।
इसे भी पढ़ें: सोशल मीडिया पर प्यार को पब्लिक करने में न करें जल्दी, पहले जान लें ये 4 जरूरी बातें
आपकी सीमाओं की इज्जत न करें
रिलेशनशिप दो लोगों के प्यार और समझौते से बनती है, इसमें दोनों ही लोगों का हक और अधिकार होता है। ऐसे में अगर आपका पार्टनर आपकी सीमाओं और आपके हक को पार करने की कोशिश करता है तो ये बिलकुल गलत है। हर इंसान की जिंदगी में अपनी एक सीमा होती है और अगर आप जब रिश्तों में आते हैं तो ऐसे में हर कोई अपनी सीमा या हद की इज्जत चाहता है। लेकिन अगर आपका पार्टनर आपकी इज्जत या आपकी चीजों की इज्जत न करें तो ये रिलेशनशिप को खत्म करने वाली बात हो सकती है।
Read more articles on Dating-Tips in Hindi