गंजापन और स्किन कैंसर के बीच क्या संबंध है? जानें क्या कहती है नई स्टडी

जर्नल नेचर कम्यूनिकेशन (journal Nature Communications) में प्रकाशित एक स्टडी के मुताबिक पुरुषों के गंजेपन और स्किन कैंसर का आपसमें सीधा संबंध है।
  • SHARE
  • FOLLOW
गंजापन और स्किन कैंसर के बीच क्या संबंध है? जानें क्या कहती है नई स्टडी


आज के समय में बाल टूटने और झड़ने की समस्या काफी बढ़ चुकी है। हालांकि, इसे कम करने के लिए मार्केट में विग और हेयर ट्रांसप्लांट जैसे विकल्प आ गए हैं। गंजापन कई बार कैंसर के पनपने का भी कारण बन सकता है। हाल ही में जर्नल नेचर कम्यूनिकेशन (journal Nature Communications) में प्रकाशित एक स्टडी के मुताबिक पुरुषों के गंजेपन और स्किन कैंसर का आपसमें सीधा संबंध है। 

क्या कहती है स्टडी? 

दरअसल, शोधकर्ता स्किन कैंसर और गंजेपन के बीच के संबंध के बारे में विस्तार से जानना चाहते थे। इस शोध को करने के बाद उन्हें कई ऐसे सुराग मिले, जिसके बाद यह साबित होता है कि कम बाल वाले या फिर गंजे पुरुषों में अन्य लोगों की तुलना में स्किन कैंसर होने का खतरा ज्यादा रहता है। लीड ऑथर डॉ. ज्यू-शेंग ओंग के मुताबिक सूरज की रोशनी के संपर्क में आने और टेस्टोस्टेरोन का भी आपस में सीधा संबंध होता है। 

सूरज के संपर्क में आने से बढ़ता है खतरा 

शोधकर्ताओं के मुताबिक जिन पुरुषों में बहुत कम या फिर बिलकुल बाल नहीं होते हैं, उनके उपर सूरज की रोशनी ज्यादा पड़ती है। ऐसे पुरुषों में सिर को ढ़कने के लिए कोई पुख्ता विकल्प नहीं होता है, जिसके चलते इनके सिर और गले पर सूरज की तेज रोशनी पड़ती है। इससे सन डैमेज होता है और स्किन कैंसर होने की आशंका भी बढ़ जाती है। इसलिए अगर आप गंजेपन का शिकार हैं तो ऐसे में धूप के संपर्क में आने से पहले सिर को ढ़कना जरूरी हो सकता है।

इसे भी पढ़ें- स्किन कैंसर के लक्षण क्या होते हैं? डॉक्टर से जानें इसके बारे में

स्किन कैंसर से बचने के तरीके

  • स्किन कैंसर से बचने के लिए सबसे पहले शारीरिक रूप से सक्रिय रहें। ऐसे में रोजाना व्यायाम और योग करें। 
  • इससे बचने के लिए धूप के संपर्क में ज्यादा आने से बचें। इससे सन डैमेज हो सकता है। 
  • अगर आप धूप के संपर्क में रहते हैं तो ऐसे में पूरी बाजू के कपड़़े पहनें और सिर को टोपी से ढ़ककर रखें। 
  • समय-समय पर अपनी स्किन चेक कराते रहें। 
  • मशीनों के ज्यादा संपर्क में आने से बचें।

Read Next

आंखों से जुड़ी समस्याओं से जूझ रहे हैं ये 5 बॉलीवुड सेलेब्स, जानें कैसे करते हैं ये अपने आंखों की देखभाल

Disclaimer